Mining Electrician Questions in Hindi [Apprentice Paper MCQ]

Mining Electrician Questions in Hindi with answers. All these Question asked in Electrician Mines 2018-19 Previous Year AITT DGT Apprentice Online Exam paper. Helpful for MCQ test and interview preparation.

Mining Electrician Questions in Hindi

1. विद्युत् आवेश की SI इकाई ______ है [Electrician Mines 2019]

a) कुलम्ब

b) एम्पेयर

c) टेस्ला

d) वाल्ट

उत्तर –  a

2. DC मोटर में इंटरपोल का प्रयोग ______ के लिए किया जाता है [AITT 2019]

a) मोटर की गति बढ़ाने

b) कम्युटेशन पर स्पार्किंग को कम करने

c) काउंटर EMF घटाने

d) आर्मेचर करंट को DC में परिवर्तित करने

उत्तर – b

3. DC मोटर ______ के सिद्धांत पर कार्य करता है [AITT 2018]

a) फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम

b) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम

c) फ्लेमिंग के विद्युत् अपघटन के नियम

d) फ्लेमिंग के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रेरण के नियम

उत्तर – a

4. फ्लेमिंग के दाहिने हाथ के नियम से क्या निर्धारित किया जा सकता है? [AITT 2019]

a) गतिशील रूप से प्रेरित EMF की दिशा

b) धारा का मान

c) वोल्टेज का मान

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – a

5. स्टोरेज सेल की क्षमता _____ में व्यक्त की जाती है [AITT 2019]

a) एम्पेयर ऑवर

b) किलोवाट

c) किलोवाट एम्पेयर

d) सेकंड

उत्तर – a

6. निम्नलिखित में से कौन सी मशीन यांत्रिक उर्जा को AC प्रकार की विद्युत् उर्जा में परिवर्तित करती है? [AITT 2019]

a) Alternator

b) Rectifier

c) Drum switch

d) Synchronous Motor

Ans. a

7. किसी मशीन की प्रत्यक्ष शक्ति _______ के रूप में दी जाती है [AITT 2018]

a) KVA

b) KW

c) KVAR

d) KV

Ans. a

8. हिस्टैरिसीस मोटर का प्रयोग ____ में किया जाता है [AITT 2018]

a) विद्युत् घड़ियों

b) पंखो

c) रेफ्रीजिरेटर

d) हेयर ड्रायर

उत्तर – a

9. _______ मोटर का मिक्सर ग्राइंडर में प्रयोग किया जाता है [AITT 2018]

a) यूनिवर्सल

b) कैपसिटर स्टार्ट इंडक्शन

c) हिस्टैरिसीस

d) रेलुक्टांस

उत्तर – a

10. किसी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते समय इनमे से किसका प्रयोग नहीं किया जाता है? [AITT 2018]

a) इंधन

b) बर्नोल

c) कॉटन

d) स्ट्रेचर

उत्तर – a

11. निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की एक सामग्री नहीं है? [AITT 2019]

a) पोलियो वैक्सीन

b) बर्नोल

c) रुई

d) आयोडीन का टिंचर

उत्तर – a

12. उच्च परिष्कृत (High Finished) वाली सतह बनाने के लिए किस फाइल का प्रयोग किया जाता है? [AITT 2019]

a) रफ फाइल

b) डेड स्मूथ फाइल

c) सेकंड कट फाइल

d) बास्टर्ड फाइल

उत्तर – b

13. गीजर धारा के ______ प्रभाव पर कार्य करता है [AITT 2018]

a) उष्मीय

b) चुम्बकीय

c) प्रकाशीय

d) रासायनिक

उत्तर – a

14. ______ का प्रयोग प्लंबिंग कार्य में पाइपों एवं शीटों की सोल्डरिंग करने हेतु किया जाता है [AITT 2018]

a) टेलो

b) ओलिव आयल

c) बोरेक्स

d) ग्लिसरीन

उत्तर – a

15. विद्युत् ______ के माध्यम से बहती है [AITT 2019]

a) चालक

b) पदार्थ

c) कुचालक

d) अधातु

उत्तर – a 

16. इंटरमीडिएट स्विच में ______ टर्मिनल होते है [AITT 2018]

a) 4

b) 1

c) 2

d) 3

Ans. a

17. इलेक्ट्रीशियन सोल्डर का संयोजन _______ होता है [AITT 2019]

a) लेड 70% और टिन 30%

b) लेड 63% और टिन 37%

c) लेड 50% और टिन 50%

d) लेड 37% और टिन 63%

उत्तर – a

18. वीटस्टोन ब्रिज _____ का मापन करता है [AITT 2018]

a) अज्ञात प्रतिरोध

b) विद्युत् क्षेत्र

c) आवेश

d) वोल्टेज पात

उत्तर – a

19. वोल्टमीटर हमेशा उन बिन्दुओ पर ______ में जुड़ा होता है, जिनके बिच विभवान्तर मापा जाना है [AITT 2019]

a) समानांतर

b) श्रेणी

c) श्रेणी या समांतर

d) कोई नहीं

उत्तर – a

20. 2 अश्व शक्ति ______ वाट के बराबर है [AITT 2019]

a) 746

b) 1592

c) 1492

d) 1482

Ans. c

21. एक लैड एसिड सेल में, ऑक्सीजन _______ पर मुक्त होती है [AITT 2019]

a) ऋणात्मक प्लेट

b) धनात्मक प्लेट

c) दोनों विकल्प

d) कोई नहीं

उत्तर – b

22. रिप सॉ में दाँतों का कोण _____ होता है [AITT 2018]

a) 600

b) 900

c) 350

d) 150

Ans. a

23. ______ किलों को निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है [AITT 2018]

a) क्लॉ हैमर

b) मैलेट

c) सॉफ्ट हैमर

d) स्लेज हैमर

उत्तर – a

24. निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग सामान्यत: हस्त टैप बनाने में किया जाता है? [AITT 2019]

a) माइल्ड स्टील

b) कास्ट आयरन

c) हाई कार्बन स्टील

d) हाई स्पीड स्टील

उत्तर – d

25. इनमे से किसे सेल्फ ओपनिंग डाई भी कहते है? [AITT 2018]

a) चेजर डाई

b) अक्रोन डाई

c) पाइप डाई

d) adjustable डाई

उत्तर – a

26. लकड़ी को स्मूथ बनाने के लिए कारपेंटर किस टूल का प्रयोग करता है? [AITT 2019]

a) प्लेन

b) चिजल

c) गिमलेट

d) रिप सॉ

उत्तर – a

27. चादरों में से वृताकार वॉशर काटने के लिए ______ प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है [AITT 2019]

a) Trepanning

b) स्पॉट फेसिंग

c) काउंटर सिंकिंग

d) रिमिंग

उत्तर – a

28. मैलेट को ______ से बनाया जाता है [AITT 2019]

a) तांबा

b) माइल्ड स्टील

c) कठोर लकड़ी

d) ढलवां लोहा

उत्तर – c

29. किसी चुम्बक के चारों और चुम्बकीय क्षेत्र का पता लगाने हेतु ______ का प्रयोग किया जाता है [AITT 2018]

a) कॉर्क स्क्रू का नियम

b) लेन्ज का नियम

c) कुलम्ब का नियम

d) एम्पेयर का नियम

उत्तर – a

30. निम्न में से कौन सा शब्द चुम्बक से सम्बन्धित नहीं है? [AITT 2019]

a) चुम्बकीय फ्लक्स

b) पोल

c) वेबर

d) आर्क की लम्बाई

उत्तर – d

31. सोल्डरिंग आयरन बिट _____ से बनी होती है [AITT 2019]

a) तांबा

b) कार्बन

c) नाइक्रोम

d) उरेका

उत्तर – a

32. स्थाई चुम्बक के प्रकार है:-

1. बार मैगनेट

2. हॉर्स शू मैगनेट

3. रिंग मैगनेट

a) 1, 2, 3

b) 1, 2

c) 1

d) 2, 3

Ans. a

33. एक चालक में चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा _____ द्वारा निर्धारित की जा सकती है [AITT 2019]

a) मैक्सवेल के कॉर्क स्क्रू नियम

b) दाहिने हाथ के अंगूठे का नियम

c) a और b दोनों

d) ओह्म का नियम

उत्तर – c

34. फ्लेमिंग के विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण का नियम _____ की _____ में चाल के बारे में बताता है [AITT 2018]

a) चालक, चुम्बकीय क्षेत्र

b) चालक, विद्युत् क्षेत्र

c) इलेक्ट्रान, विद्युत् क्षेत्र

d) प्रोटोन, चुम्बकीय क्षेत्र

उत्तर – a

35. निम्नलिखित में से कौन DC जनरेटर के स्टेटर का भाग नहीं है [AITT 2018]

a) कम्युटेटर

b) फ्रेम

c) योक

d) टर्मिनल बॉक्स

उत्तर – a

36. समस्त घूर्णन करने वाली विद्युत् मशीने मूल रूप से _____ है [AITT 2019]

a) DC मशीन

b) AC मशीन

c) इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कोन्वर्टर

d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का उपयोग करने वाली मशीने

उत्तर – c

37. किसी DC जनरेटर की वेव वाइंडिंग में प्रयुक्त कार्बन ब्रश सेटों की संख्या ____ होती है [AITT 2018]

a) 2

b) 4

c) 6

d) समानांतर पथो की संख्या के बराबर

उत्तर – a

38. DC जनरेटर में ______ फ्लक्स को एयर गैप में समान रूप से फैलाता है [AITT 2019]

a) पोल शू

b) कम्युटेटर

c) ब्रश

d) बेअरिंग और एंड प्लेट

उत्तर – a

39. ______ का प्रयोग DC सप्लाई वितरण में बूस्टर के रूप में किया जाता है [AITT 2018]

a) DC सीरीज जनित्र

b) DC शंट जनित्र

c) DC फ़्लैट कंपाउंड जनित्र

d) DC अंडर कंपाउंड जनित्र

उत्तर – a

40. निम्नलिखित में से कौन DC मोटर का एक प्रकार है [AITT 2019]

a) शंट मोटर

b) सीरिज मोटर

c) कम्युलेटिव कंपाउंड मोटर

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

41. किसी DC मोटर में लुप्त टार्क, आर्मेचर टार्क एवं शाफ़्ट टार्क का ____ होता है [AITT 2018]

a) अंतर

b) योग

c) गुणनफल

d) भागफल

उत्तर – a

42. इनमे से किस मोटर का प्रयोग ज्यादातर एलीवेटर में किया जाता है [AITT 2018]

a) DC शंट मोटर

b) DC कंपाउंड मोटर

c) सेप्रेटली एक्साइटेड मोटर

d) DC सीरीज मोटर

उत्तर – b

43. DC मोटर की स्टार्टिंग के सन्दर्भ में, NVC से अभिप्राय है [AITT 2018]

a) No Volt Coil

b) New Voltage Coil

c) No Volt Connection

d) New Voltage Connection

Ans. a

44. निम्नलिखित में से कौन सा इंसुलेटिंग पदार्थ है? [AITT 2019]

a) अभ्रक/माइका

b) टिन

c) सीसा

d) पारा

उत्तर – a

45. वैदर प्रूफ केबल में इन्सुलेशन कवरिंग ______ द्वारा प्रदान की जाती है [AITT 2018]

a) V.I.R

b) PVC

c) CTS

d) Cottom Breading

Ans. a

46. लैड एसिड बैटरी के टर्मिनल _____ से बने होते है [AITT 2018]

a) लैड

b) जस्ता

c) तांबा

d) एल्युमीनियम

उत्तर – a

47. निम्नलिखित में से कौन सा शुष्क सेल का एक लाभ है? [AITT 2019]

a) लम्बा जीवनकाल

b) कॉम्पैक्ट साइज़

c) कोई रखरखाव की आवश्यकता नहीं

d) दिए गये सभी

उत्तर – d

48. समय के नियमित अंतराल पर अपनी परिमाण और ध्रुवता को बदलने वाली धारा को ____ कहा जाता है [AITT 2018]

a) Alternating current

b) Direct current

c) Indirect current

d) Electric charge

Ans. a

49. _____ का प्रयोग बड़े डीजल इंजन हेतु बैटरी बनाने के लिए किया जाता है [AITT 2018]

a) निकल कैडमियम सेल

b) क्षारीय सेल

c) पारा सेल

c) लिथियम सेल

उत्तर – a

50. उच्च दाब पारा वाष्प लैम्प का प्रयोग ______ में किया जाता है [AITT 2018]

a) Flood Lighting

b) Study Table

c) Home Decoration

d) Restaurants

Ans. a

51. एक ____ वह है जो AC और DC आपूर्ति दोनों पर काम करती है [AITT 2019]

a) यूनिवर्सल मोटर

b) थ्री फेज स्लिप रिंग

c) स्थाई कैपसिटर मोटर

d) अल्टरनेटर

उत्तर – a

52. ओपन coil वाइंडिंग _____ की जाती है [AITT 2018]

a) AC मशीनों में

b) DC मशीनों में

c) दोनों में

d) किसी में नहीं

उत्तर – a

53. इंडक्शन मोटर का फ्रेम सामान्यत: ______ का बना होता है [AITT 2019]

a) सिलिकॉन

b) ढलवा लोहा

c) एल्युमीनियम

d) कांसा

उत्तर – b

54. लैप वाइंडिंग को _____ वाइंडिंग भी कहा जाता है [AITT 2018]

a) समानांतर

b) सीरीज

c) निम्न वोल्टेज

d) उच्च वोल्टेज

उत्तर – a

55. एक थ्री फेज स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर में, तीन स्लिप रिंग _______ में स्थापित होती है [AITT 2019]

a) रोटर शाफ़्ट

b) स्टेटर वाइंडिंग

c) स्टार्टर

d) पॉवर सर्किट

उत्तर – a

56. सिंक्रोस्कोप में _______ वाइंडिंग की जाती है [AITT 2018]

a) 2 फेज

b) 1 फेज

c) 3 फेज

d) 4 फेज

उत्तर – a

57. स्प्लिट फेज इंडक्शन में कौन सी वाइंडिंग स्टेटर पर स्थापित की जाती है? [AITT 2019]

a) रनिंग वाइंडिंग

b) स्टार्टिंग वाइंडिंग

c) a और b दोनों

d) कोई नहीं

उत्तर – c

58. 110V अल्टरनेटर के इन्सुलेशन प्रतिरोध का परीक्षण _______ द्वारा किया जा सकता है [AITT 2019]

a) मेगर

b) Kwh मीटर

c) नियोन टेस्टर

d) टैकोमीटर

उत्तर – a

59. निम्नलिखित में से कौन सा MCB का एक प्रकार है? [AITT 2019]

a) सिंगल पोल MCB

b) डबल पोल MCB

c) ट्रिपल पोल MCB

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

60. स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर का प्रयोग _____ में किया जाता है

1. क्रेन

2. लिफ्ट

3. ड्रिल मशीन

a) 1, 2

b) 1

c) 1, 2, 3

d) 2, 3

Ans. a

61. एक ट्रांसफार्मर जिसका ट्रांस्फोर्मेशन अनुपात 1/3 है, उसकी प्राथमिक वाइंडिंग में वोल्टता का मान 660V है, उसकी द्वितीयक वाइंडिंग में वोल्टता _____ होगी [AITT 2018]

a) 220 V

b) 663 V

c) 1980 V

d) 660 V

Ans. a

62. लैंप के साथ रिफ्लेक्टर का प्रयोग क्यों किया जाता है? [AITT 2019]

a) प्रकाश को नियंत्रित करने के लिए

b) प्रकाश को निर्देशित करने के लिए

c) a और b दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – c

63. निम्नलिखित में से कौन सी शब्दावली सोडियम वाष्प लैंप से सम्बंधित है? [AITT 2019]

a) सोडियम क्रिस्टल

b) नियोन गैस

c) उच्च रियेक्टेन्स ट्रांसफार्मर

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

64. HPMV लैम्प का पूर्ण रूप क्या है? [AITT 2019]

a) High Pressure Mercury Vapour Lamp

b) Height Pressure Mercury Vapour Lamp

c) High Performance Mercury Vapour Lamp

d) Height Performance Mercury Vapour Lamp

Ans. a

ITI Electrician MCQ Book in Hindi for 1st year (450 Question) in Just Rs.12/-

ITI Electrician Theory Book in Hindi Download PDF [Free]

Question Paper Electrician [PDF] Theory, Practical, Drawing, Math

Mock test ITI Electrician in Hindi [NCVT]

ITI Theory Book PDF Download

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now