ITI Draughtsman Mechanical 2nd Year Question [PDF] 100 MCQ

ITI Draughtsman Mechanical 2nd year Question Bank PDF in Hindi for Trade Theory 2023-24 ITI CTS exam paper. Most important D.M. MCQ. All these Questions collected from Bharat Skills Question bank. All ITI DM previous year’s Papers created from these MCQs.

ITI Draughtsman Mechanical 2nd Year Question

1. ऑटो कैड में ड्राइंग लाइन के लिए आप किस कमांड पर क्लिक करते है?

a) सर्कल

b) लाइन

c) आर्क

d) अनडू

उत्तर – b

2. किस मेन्यु बार से आपको लाइन कमांड मिलती है?

a) बॉक्स          

b) मॉडिफाई     

c) ड्रा               

d) इन्सर्ट

उत्तर – c

3. लेयर की शॉर्टकट कमांड क्या है?

a) LA   

b) L1   

c) L     

d) LO

Ans. a

4. व्यास के दो अंत बिन्दुओ के आधार पर एक वृत्त बनाने के लिए आपको कौन सी कमांड लेनी है?

a) 2P   

b) 3P   

c) TTR 

d) Centre Radius

Ans. a

5. सर्कल कमांड का उपयोग करने के लिए आप किस कीस्ट्रोक का उपयोग करते है?

a) CO  

b) C     

c) O    

d) L

Ans. b

6. डाइमेंशन्स एडिट का कमांड क्या है?

a) DIMSTYLE

b) DIMANGULAR

c) DIMEDIT
d) QLEADER

Ans. c

7. आर्क कमांड में SER से आपका क्या तात्पर्य है?

a) Start end radius

b) Start end round

c) Start easy radius

d) Start end angle

Ans. a

9. ऑटोकैड में इरेज कमांड के लिए कीस्ट्रोक क्या है?

a) ER

b) E

c) ES

d) EL

Ans. b

9. नई डायमेंशन स्टाइल बनाने के लिए कमांड प्रांप्ट क्या है?

a) DDIM

b) DIMEDIT
c) QLEADER

d) DIM RADIUS

Ans. a

10. ऑटोकैड में अनडू कमांड की शॉर्टकट की क्या है?

a) Ctrl + R

b) Ctrl + Z

c) Ctrl + V

d) Ctrl + C

Ans. b

11. ऑटो कैड में किस मेनू टैब से आपको ब्रेक कमांड मिलती है>

a) ड्रा

b) एडिट

c) लेयर

d) मॉडिफाई

उत्तर – d

12. ब्रेक कमांड के लिए की स्ट्रोक क्या है?

a) B

b) BR

c) BS

d) EX

Ans. b

13. हम ऑटो कैड में ब्रेक कमांड का उपयोग क्यों करते है?

a) वस्तु को मिटाने

b) ऑब्जेक्ट को दो भागों में विभाजित करना

c) वस्तु भाग बढाओ

d) चयनित पार्ट को ट्रिम करें

उत्तर – b

14. ऑटोकैड में मूव कमांड के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?

a) MI

b) M

c) MO

d) Ctrl + M

Ans. b

15. ऑटोकैड में आपको मूव कमांड किस टूलबार में मिलता है?

a) ड्रा

b) न्यू

c) मॉडिफाई

d) एडिट

उत्तर – c

16. कॉपी कमांड के लिए कीस्ट्रोक क्या है?

a) CY

b) CC

c) C

d) CO

Ans. d

17. ट्रिम कमांड के लिए शोर्टकट कुंजी क्या है?

a) TR

b) TP

c) TT

d) TK

Ans. a

18. 3D का क्या मतलब है?

a) 4 डायमेंशन

b) 3 डायमेंशन

c) 2 डायमेंशन

d) 1 डायमेंशन

उत्तर – b

19. विशिष्ट दुरी में दो समानांतर रेखन खींचने के लिए आप किस कमांड का उपयोग करते है?

a) लाइन

b) ओफ़्सेट

c) कॉपी

d) मूव

उत्तर – b

20. फिल्लेट क्या है?

a) राउंड शार्प एज

b) कटिंग शार्प एज

c) ब्रेक कार्नर एज

d) एक्सटेंड एज

उत्तर – a

21. फिल्लेट कमांड के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?

a) CY   

b) B     

c) F     

d) L

Ans. c

22. चैम्फर का कमांड प्रांप्ट क्या है?

a) F     

b) Cha 

c) Ex   

d) L

Ans. b

23. 3 डी ड्राइंग का क्या फायदा है?

a) डिजाईन में आकार को कम करने में मदद करता है

b) आपको अपने डिजाईन को अवधारणा बनाने में मदद करता है

c) डिजाईन में काम को सम्पादित करने में मदद करता है

d) ड्राइंग को प्रिंट करने में मदद करता है

उत्तर – b

24. स्केल की शॉर्टकट कमांड क्या है?

a) SC

b) A

c) B

d) S

Ans. a

25. किसी भी ड्राइंग को एनलार्ज करने के लिए किस कमांड का उपयोग करते है?

a) कॉपी

b) स्केल

c) इरेस

d) रोटेट

उत्तर – b

26. एक्स्ट्रड कमांड का शॉर्टकट क्या है?

a) EX

b) E

c) Ext

d) ED

Ans. c

27. ब्लॉक कमांड बनाने का शोर्टकट क्या है?

a) I

b) B

c) C

d) L

Ans. b

28. किस कमांड पैनल में हैच कमांड है?

a) इन्सर्ट ब्लाक

b) ड्रा   

c) लेयर            

d) मॉडिफाई

उत्तर – b

29. हैच कमांड का उपयोग क्या है?

a) कोई ऑब्जेक्ट बनाने के लिए               

b) एक पैटर्न के साथ एक संलग्न क्षेत्र को भरने के लिए

c) नई करीबी वस्तु बनाने के लिए            

d) वस्तु को विभाजित करना

उत्तर – b

30. एक्स्ट्रूशन की गहराई को किस दिशा में मापा जाता है?

a) X directin   

b) Y Direction 

c) Z Direction 

d) XZ Direction

Ans. c

31. किस कमांड विंडो में पैटर्न है?

a) प्रॉपर्टी सेटिंग

b) ऐरे

c) हैच और ग्रेडिएंट

d) लाइन टाइप मेनेजर

उत्तर – c

32. ऑटोकैड में ऐरे कमांड का अनुप्रयोग क्या है?

a) आयताकार एवं वृतीय आकार वाली ऑब्जेक्ट की मल्टीपल कॉपी बनाना

b) आयत को क्रिएट करना

c) किसी ऑब्जेक्ट की कॉपी करना

d) मिरर इमेज को क्रिएट करना

उत्तर – a

33. ऑटोकैड में कितने प्रकार के ऐरे कमांड होते है?
a) 3

b) 2

c) 1

d) 4

Ans. c

34. पोलर ऐरे क्या है?

a) सर्कुलर पैटर्न में किसी वस्तु की की प्रतियाँ बनाना

b) गोलाकार पैटर्न में किसी वस्तु को खींचने के लिए

c) किसी वस्तु को टटोलना

d) किसी वस्तु को हिलाने के लिए

उत्तर – a

35. ऐरे कमांड का शॉर्टकट क्या है?

a) A     

b) AR  

c) B     

d) C

Ans. b

36. टेम्पलेट खोलने के बाद किस कमांड का उपयोग किया जाता है?

a) न्यू

b) ओपन

c) इन्सर्ट

d) फॉर्मेट

उत्तर – a

37. एक नया लेयर बनाने के लिए आप कहाँ क्लिक करते है?

a) लेयर प्रॉपर्टी

b) ब्लाक

c) स्केल

d) वृत्त

उत्तर – a

38. लेयर्स कैसे मदद करती है?

a) लेयर बहु-स्तरीय ऑब्जेक्ट बनाती है

b) लेयर समान ऑब्जेक्ट्स का निर्माण करती है

c) लेयर्स आपको ऑब्जेक्ट्स के एक समूह के प्रारंभिक नियंत्रण गुणों की अनुमति देती है

d) लेयर ब्लाक ऑब्जेक्ट बनाती है

उत्तर – c

39. किस पुल डाउन मेनू में लेयर है?

a) फॉर्मेट

b) ड्रा

c) टिप्पणी

d) हेल्प

उत्तर – a

40. निम्नलिखित में से कौन डायलाग बॉक्स में होता है?

a) स्केल

b) लाइन टाइप

c) कॉपी

d) डिस्प्लेसमेंट

उत्तर – b

ITI Draughtsman Mechanical 2nd year Question [PDF] 100 MCQ
ITI Draughtsman Mechanical 2nd Year Best MCQ Book in Just Rs.12/- (300 Question in Hindi)
ITI Draughtsman Mechanical Books PDF [Theory, Practical, MCQ]
ITI Employability skills 110 Most Important Questions [PDF]
ITI में कैसे Question आते है?
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now