Data Communication and Computer Networks Questions and Answers PDF. Networking important questions and answers in Hindi with PDF for all competitive exam like SBI, IBPS Clerk, Bank PO, RRB, RBI, SSC, HSSC and other Exams.
Data Communication and Computer Networks Questions and and Answers
1. मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर ____ का उपयोग करते है
a) टर्मिनल
b) नोड
c) डेस्कटॉप
d) हैण्डहेल्ड
Ans. a
2. टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर कौन-सा है ?
a) डेस्कटॉप
b) नेटवर्क क्लाइंट
c) नेटवर्क सर्वर
d) नेटवर्क स्टेशन
उत्तर – c
3. ____ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेस के बिच सुचना के आदान प्रदान की सुरक्षा प्रदान करता है
a) नेटवर्क
b) पेरीफरल
c) एक्सपेंशन बोर्ड
d) डिजिटल डिवाइस
उत्तर – a
4. सर्वर्स वे कंप्यूटर है जो ____ से कनेक्ट दुसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेज प्रोवाइड करते है –
a) नेटवर्क
b) मेनफ्रेम
c) सुपर कंप्यूटर
d) क्लाइंट
उत्तर – a
5. डायल अप इन्टरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है –
a) यह ब्रोडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
b) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
c) यह सुरक्षा के लिए राऊटर का उपयोग करता है
d) मॉडेम स्पीड बहूत तेज होती है
उत्तर – a
6. ____ टोपोलॉजी में नेटवर्क कॉम्पोनेन्ट एक ही केबल से कनेक्ट किये जाते है
a) स्टार
b) रिंग
c) बस
d) मेश
उत्तर – c
7. सुचना शेयर करने के लिए एक दुसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कंप्यूटर से ___ बनता है
a) नेटवर्क
b) राऊटर
c) सर्वर
d) टनल
उत्तर – a
8. बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस LANs एक कार्पोरेट ___ के उपयोग से कनेक्ट किये जा सकते है
a) CAN
b) LAN
c) DAN
d) WAN
Ans. D
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छोटा सिंगल साईट नेटवर्क है ?
a) LAN
b) DSL
c) RAM
d) USB
Ans. A
10. स्थानीय क्षेत्र नेटवर्किंग (LAN) किसके लिए उपयोगी है ?
a) रेलवे
b) बैंक
c) व्यापारी
d) मोटर-वाहन दफ्तर
उत्तर – c
11. टेलीफोन ब्रोडकास्ट किस प्रकार का ट्रांसमिशन का उदाहरण है ?
a) सिम्पलेक्स
b) हाफ डुप्लेक्स
c) फुल-डुप्लेक्स
d) आटोमेटिक
उत्तर – b
12. ब्राडबैंड तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के इन्टरनेट कनेक्शन द्वारा किया जाता है ?
a) लीज्ड लाइन कनेक्शन
b) डायल-अप कनेक्शन
c) a और b दोनों
d) ISDN कनेक्शन
उत्तर – b
13. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है ?
a) I net
b) NSF Net
c) ARPANET
d) V net
Ans. C
14. निम्नलिखित किस तकनीक में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए डिवाइस और डेस्टिनेशन डिवाइस का लाइन ऑफ़ साईट में होना आवश्यक है –
a) LAN
b) Bluetooth
c) WAN
d) इन्फ्रारेड
उतर – d
15. प्रथम नेटवर्क जिससे इन्टरनेट की नीवं पड़ी –
a) ARPANET
b) NSF NET
c) V NET
d) I NET
Ans. A
16. जब कई कंप्यूटरों को एक ही जगह पर जोड़ना होता है, तो उसे क्या कहा जाता है ?
a) LAN
b) WAN
c) INFINET
d) WON
Ans. A
17. बैंको द्वारा उपलब्ध कराइ गई एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किंग का उदाहरण है ?
a) स्थानीय नेटवर्किंग
b) व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्किंग
c) मिश्रित नेटवर्किंग
d) बहुउद्देशीय नेटवर्किंग
उत्तर – b
18. निम्नांकित में से कौन समान समूह का नहीं है ?
a) इन्टरनेट
b) एप्पल टॉक
c) बस
d) रिंग
उत्तर – b
19. व्यापक क्षेत्र नेटवर्किंग निम्नांकित किसके लिए उपयोगी नहीं है ?
a) विदेश मंत्रालय
b) नगर विमानन विभाग
c) विदेशी बैंक
d) नगर निगम
उत्तर – d
20. डम्ब टर्मिनल क्या है ? (Union Bank of India Clerk 2011)
a) माइक्रो कंप्यूटर
b) नगण्य इंटेलीजेन्स
c) सेंट्रल कंप्यूटर
d) CPU के साथ टर्मिनल
उत्तर – b
21. कार्यालय/ ऑफिस LANs जो भौगोलिक तौर पर बड़े पैमाने पर बिखरे हुए है उनको कार्पोरेट ____ के प्रयोग से जोड़ा जा सकता है (Union Bank of India Clerk 2011)
a) CAN
b) LAN
c) DAN
d) WAN
Ans. D
22. एक ____ नियमों का सेट है (Allahabad Bank PO 2011)
a) संसाधन/ रिसोर्स लोकेटर
b) डोमेन
c) हाइपरटेक्स्ट
d) यूआरएल
e) प्रोटोकॉल
उत्तर – e
23. पर्सनल कंप्यूटर ____ बनाने के लिए एक साथ कनेक्ट किये जा सकते है (SBI 2009, IBPS PO 2011)
a) सर्वर
b) सुपर कंप्यूटर
c) एंटरप्राइज
d) नेटवर्क
e) इनमे से कोई नहीं
Ans. d
24. ____ एक सेंट्रल कंप्यूटर है जो बहूत से PCs, वर्क स्टेशन और अन्य कंप्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्रामों के संग्रह को होल्ड करता है | (IBPS PO 2011)
a) सुपर कंप्यूटर
b) मिनी कंप्यूटर
c) लैपटॉप
d) सर्वर
Ans. d
25. ___ एक बहूत ही सिमित भौगोलिक क्षेत्र, सामान्यत: एक ही बिल्डिंग में पर्सनल कंप्यूटरों को टिपिकली कनेक्ट करता है (Allahabad PO 2010)
a) LAN
b) BAN
c) TAN
d) NAN
Ans. a
26. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यत: शेयर किया जाता है ? (Union Bank of India Clerk 2011)
a) प्रिंटर्स
b) स्पीकर्स
c) फ्लोपी ड्राइव
d) कुंजीपटल
Ans. a
27. कंप्यूटर ___में दो या अधिक कंप्यूटर और अन्य डिवाइसेस होते है जो डाटा और प्रोग्राम शेयर करने के लिए कनेक्टेड होते है (Allahabad Bank Clerk 2011)
a) नेटवर्क
b) सिस्टम
c) वर्क स्टेशन
d) डिवाइस
Ans. a
28. उस डिवाइस को क्या कहते है जो केबल के प्रयोग के बिना नेटवर्क से कनेक्ट कर देती है ?
(Allahabad Bank Clerk 2011, IBPS PO 2011)
a) डिस्ट्रीब्यूटीड
b) वायरलेस
c) सेण्टरलाईजड
d) ओपन सोर्स
Ans. b