MS Access objective questions and answers in Hindi pdf. Microsoft Access (Office DBMS software) MCQ for computer competitive exams DCA, UPPCL, KVS, CCC, Bank, ITI COPA, SSC etc.
MS Access Objective Questions and answers in Hindi PDF
1. Attribute जो किसी भी कैंडिडेट key का हिस्सा नहीं है उसे कहते है |
a) sub-prime attribute
b) non-prime attribute
c) sub-candidate key
d) non-candidate key
Ans. b
2. Table में row को विशिष्ट रूप से पहचानने के लिए एक key एक से अधिक एट्रिब्यूट में होते है जिसे कहते है |
a) Composite key
b) Candidate key
c) Primary key
d) Foreign key
Ans. a
3. Hierarchical model में, डाटा को आर्गनाइज्ड किया जाता है|
a) Logical structure
b) Physical structure
c) Tree like structure
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
4. इनमे से डाटा मॉडल क्या है ?
a) Entity Relationship model
b) Relational data model
c) Object Based data model
d) दिए गए सभी
Ans. d
5. निम्न में से कौनसी वैल्यू के एक सेट के बिच रिलेशन को दर्शाता है ?
a) A row
b) A Table
c) A field
d) A Column
Ans. a
6. Column Header के रूप में उल्लेख किया जाता है|
a) Table
b) Relation
c) Attribute
d) Domain
Ans. c
7. ER Model का कॉम्पोनेन्ट है
a) Entity
b) Attribute
c) Relationship
d) दिए गए सभी
Ans. d
8. इनमे से कौनसा रिलेशनशिप का एक प्रकार नहीं है, जिसे एक्सेस डेटाबेस में लागु किया जा सकता है
a) One to One
b) One to Many
c) Many to Many
d) All of above can be applied
Ans. d
9. MS Access में कितने ऑब्जेक्ट्स होते है ?
a) 4
b) 3
c) 7
d) 6
Ans. c
10. इनमे से कौनसा डेटाबेस ऑब्जेक्ट नहीं है ?
a) Tables
b) Queries
c) Relationships
d) Reports
Ans. c
11. Database तैयार करने में थर्डस्टेज है, जब हम अपने डेटाबेस का अधिक बारीकी से एनालिसिस करते है और टेबल के बिच एक _____ बनाते है |
a) Relationship
b) Join
c) Query
d) Heetson
Ans. a
12. यह key विशिष्ट रूप से प्रत्येक रिकॉर्ड को पहचानती है
a) Primary key
b) Key record
c) Unique key
d) Field name
Ans. a
13. Microsoft Access है |
a) RDBMS
b) OODBMS
c) ORDBMS
d) Network Database Model
Ans. a
14. निम्न में से कौनसा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस डेटाबेस ऑब्जेक्ट का प्रकार नहीं है ?
a) Table
b) Form
c) Worksheets
d) Modules
Ans. c
15. एक टेबल में एक कॉलम में एक फील्ड को कहते है|
a) Database
b) Attribute
c) Tuple
d) Data
Ans. b
16. Record होता है –
a) Row
b) Column
c) aऔर b दोनों
d) इनमेसेकोईनहीं
Ans. a
17. एक रिलेशन में कॉलम जिसकी डाटा वैल्यू दुसरे रिलेशन में एक key कॉलम की तरह प्रयोग की जाती है, जिसे कहते है –
a) Primary key
b) Composite key
c) Foreign key
d) Candidate key
Ans. d
18. Field के कलेक्शन को क्या कहते है ?
a) Record
b) Column
c) File
d) Table
Ans. a
19. एक ट्री स्ट्रक्चर ______ रिलेशनशिप के रूप में स्थापित हो सकता है|
a) One to One
b) Many to Many
c) One to many
d) Many to one
Ans. c
20. D.B.M.S. की फुलफॉर्म क्या है ?
a) Database Management System
b) Database manager system
c) Data manager
d) इनमेसेकोईनहीं
Ans. a
21. निम्न में से कौनसा नेटवर्क डेटाबेस का उदाहरण है ?
a) Oracle
b) Ingress
c) IDMS
d) इनमेसेकोईनहीं
Ans. a
22. Hierarchical Data Model होता है–
a) Partially ordered
b) Totally ordered
c) not ordered
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
23. Database के ओवरआल डिजाईन को क्या कहते है ?
a) Database screen
b) Database Structure
c) Database view
d) इनमेसेकोईनहीं
Ans. b
24. एक डेटाबेस टेबल में सुचना की श्रेणी को _____ कहा जाता है
a) Field
b) Tuple
c) File
d) Record
Ans. a
25. MS Access में टेक्स्ट फील्ड का अधिकतम आकार कितना है ?
a) 255
b) 1 GB
c) 512
d) 1024
Ans. a
26. इनमे से कौनसा DBMS पैकेज नहीं है ?
a) Database
b) Records
c) Fields
d) File
Ans. d
27. एक टेबल को कौनसी प्रॉपर्टी फॉलो करना चाहिए ?
a) प्रत्येक कॉलम में अलग हैडिंग होना चाहिए
b) डुप्लीकेट rows की एंट्री नहीं होनी चाहिए
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
28. रिलेशनशिप को simplify करने की प्रक्रिया को कहते है –
a) Database
b) Relationship
c) Normalization
d) Anomaly
Ans. c
29. Table को निम्न में से किस प्रकार से बनाया जा सकता है ?
a) डिजाईन view के द्वारा
b) डाटाशीट view के द्वारा
c) विजार्ड के द्वारा
d) दिये गए सभी
Ans. d
30. Text डाटा टाइप का प्रयोग होता है –
a) टेक्स्ट को स्टोर करने के लिए
b) नंबर को स्टोर करने के लिए
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
31. Table में पेस्ट आप्शन होते है-
a) structure only
b) structure and data
c) Append data to existing
d) उपरोक्तसभी
Ans. d
32. MS Access में टेबल कितने प्रकार से create की जा सकती है ?
a) 3
b) 2
c) 4
d) 1
Ans. a
33. MS Access में कितने प्रकार के डाटा टाइप होते है ?
a) 10
b) 5
c) 8
d) 7
Ans. a
34. Memo Data Type का use क्यों किया जाता है ?
a) Long Description के लिए
b) करेंसी वैल्यू स्टोर करने के लिए
c) नुमेरिकल वैल्यू स्टोर करने के लिए
d) None of these
Ans. a
35. Table में किसी फील्ड का नाम अधिकतम कितने character का हो सकता है ?
a) 64
b) 32
c) 52
d) 11
Ans. a
36. आवाज, चित्र, वर्ड, एक्सेल आदि के ऑब्जेक्ट डालने या ऑब्जेक्ट लिंक करने के लिए निम्न में से कौनसा डाटा टाइप प्रयोग किया जाता है ?
a) Hyperlink
b) OLE
c) Text
d) Number
Ans. b
37. Relationship संभव होती है –
a) एक टेबल के अन्दर फील्ड में
b) 2 टेबल के मध्य
c) एक से अधिक टेबल के बिच में
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
38. Queries create होती है –
a) Filter से
b) टेबल से
c) a और b दोनों से
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
39. Relationship में ऑपरेशन होते है –
a) Define relationship
b) Save relationship
c) Delete relationship
d) दिएगएसभी
Ans. d
40. Find Duplicate record query का use क्यों किया जाता है ?
a) डुप्लीकेट रिकॉर्ड को डिलीट करने के लिए
b) डुप्लीकेट रिकॉर्ड को ढूंढने के लिए
c) डुप्लीकेट रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए
d) क्वेरी को create करने के लिए
Ans. b