Delhi police constable computer questions. Previous year MCQ Question notes pdf. Top 100 MCQs practice set in Hindi. These are the most important question works like mock test for exam paper preparation.
Delhi Police Constable Computer Questions
1. इनफार्मेशन के स्टोरेज और रिट्रीवल को ऑर्गनाइज करने वाला सॉफ्टवेयर क्या होता है ?
उत्तर – डाटा वेयरहाउस
2. नम्बरों के सेल में सबसे बड़ी वैल्यू को गणना कौन सा फंक्शन करता है ?
उत्तर – MAX ()
3. कंप्यूटर के किस भाग को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ?
उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
4.सॉफ्टवेयर जिससे आप इन्टरनेट तक पहुचने केलिए PC पर स्थापित करते है
a) www
b) TCP/IP
c) HTTP
d) Browser
Ans. d
5.कौन सी एक प्रोग्रामिंग भाषा है ?
a) HTTP
b) TCP
c) HTML
d) None of these
Ans. c
6. MS एक्सेल _____ का एक अभिन्न अंग है |
a) MS Office
b) MS Word
c) Gnome office
d) Koffice
Ans. A
7. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, ____ ( ) फंक्शन का उपयोग सेल की संख्या की गणना करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंडो को पूरा करता है |
a) COUNTIF
b) COUNT
c) SUMCOUNT
d) COUNTSUM
Ans. A
8. कौन स्तम्भ की कौन सी सन्दर्भ शैली की पहचान संख्याओं द्वारा की जाती है ?
a) A1
b) R1
c) R1C1
d) A1C1
Ans. C
9. निम्न में से कौनसी input डिवाइस नहीं है ?
a) Joystick
b) Magnetic tape
c) Magnetic disk
d) Monitor
Ans. d
10. किसी webpage का पहला पेज क्या कहलाता है ?
a) डिजाईन पेज
b) होमपेज
c) प्रथम पेज
d) ये सभी
Ans. b
11. निम्नलिखित में से कौन सा डाटा प्रकार है ?
a) टेक्स्ट
b) तारीख
c) संख्या
d) दिए गए सभी
Ans. d
12.क्लिपआर्ट डिलीवर करता है
a) रेडीमेड आक्रति
b) रेडीमेड प्रतिबिम्ब
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
13. निम्न में से कौन सी सुचना पुनप्राप्ति सेवा है ?
a) Internet
b) World wide web
c) Web browser
d) Web server
Ans. B
14. एक वेब ब्राउजर में, अक्सर देखी गई वेबसाइटो को सुरक्षित करने (save) के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
a) History
b) Task manager
c) Favorites
d) save as
Ans. C
15. किसी भी स्लाइड शो को प्रारंभ करने के लिए निम्न में से कौन सी कुंजी प्रयोग किया जाता है ?
a) F5
b) F10
c) Ctrl + Alt + A
d) Shift + X
Ans. a
16. सफारी एक _____ है |
a) Transport layer protocol
b) Application layer protocol
c) Web search engine
d) Web browser
Ans. D
17. निम्न में से किस बार में Close(X) विकल्प उपस्थित रहता है ?
a) स्टैण्डर्ड टूलबार
b) टाइटल बार
c) स्टेटस बार
d) फोर्मतिंग बार
Ans. b
18. इन्टरनेट की तरह क्या एक असुरक्षित नेटवर्क पर डेटा का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करता है ?
a) Antivirus
b) Hacking
c) Cracking
d) Cryptography
Ans. D
19. निम्नलिखित में से कौन सी तकनीक टेलीफोन वायरिंग पर हाई स्पीड इन्टरनेट एक्सेस प्रदान करती है ?
a) GPRS
b) EDGE
c) ADSL
d) LAN
Ans. C
20. कंप्यूटर द्वारा इन्टरनेट पर भेजे जाने वाले सन्देश को क्या कहते है ?
उत्तर – ईमेल
21. एक निब्बल किसके बराबर होता है ?
उत्तर – 4 बिट
22. 1 बाइट कितनी बिट के बराबर होता है ?
उत्तर – 8 बिट
23. MS एक्सेस एक ______ प्रोग्राम है
a) डेटाबेस
b) गेम
c) प्रस्तुतिकरण
d) इनमेसेकोईनहीं
Ans. a
24. छंटाई _____ क्रम में किया जा सकता है
a) आरोही
b) अवरोही
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
25. HTML का क्या अर्थ है ?
a) a) Hypertext Markup Language
b) Hypertext madeup Language
c) Hypertext monitoring Language
d) None of these
Ans. a
26. फॉन्ट की विभिन्न शैली क्या होती है ?
a) बोल्ड
b) तिरछा
c) अंडरलाइन
d) दिए गए सभी
Ans. d
27. ______ एक क्षेत्र है जो डाटा और डेटा बेस तक पहुच को नियंत्रित करने की अनुमति देता है |
a) डाटा परिभाषा लैंग्वेज
b) डाटा हेल्पर लैंग्वेज
c) डाटा नियंत्रण लैंग्वेज
d) डाटा क्वेरी लैंग्वेज
Ans. c
28. LAN का क्या मतलब होताहै ?
a) Live area Network
b) Local Area Network
c) Leave area network
d) None of these
Ans. b
29. ISO/OSI नेटवर्क मॉडल में शीर्ष पर कौन सी लेयर होती है ?
a) Application layer
b) Network layer
c) Data link layer
d) Session layer
Ans. a
30. कौन सा सबसे पावरफुल कंप्यूटर है ?
उत्तर – सुपर कंप्यूटर
31. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी होती है ?
उत्तर – बिट
32. कंप्यूटर की main मेमोरी कौन सी है ?
उत्तर- RAM and ROM
33. Fortron का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – फार्मूला ट्रांसलेशन
34. कंप्यूटर यूजर की वैधता की पहचान करने वाली पद्दति कहलाती है ?
उत्तर – ऑथेंटिकेशन
35. किसी भी वर्कबुक में खुलते ही मूलत: कितनी वर्कशीट होती है ?
a) 3
b) 10
c) 12
d) 4
Ans. a
36. Excel में अधिकतम वर्कशीट होती है
a) 56
b) 112
c) 255
d) 254
Ans. c
37. निम्न में से कौनसा विकल्प किसी प्रेजेंटेशन प्रोग्राम को बनने वाले सोफ्टवेयर को दर्शाता है ?
a) MS Excel
b) MS Power Point
c) Coral draw
d) MS word
Ans. b
38. पूर्ण निर्मित टेक्स्ट तथा कलर स्कीमो के फोर्मेट के सेट को क्या कहते है ?
a) कलरस्कीम
b) एनीमेशन
c) टेम्पलेट
d) प्रेजेंटेशनस्कीम
Ans. c
39. DOS का पूरा नाम क्या है ?
a) Document operating system
b) disk operating system
c) Device operating system
d) Door operating system
Ans. b
40. MS word में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का प्रयोग होता है ?
a) Spell pro
b) Spell check
c) output
d) All of these
Ans. b