ITI fitter 2nd year question paper. CTS previous years exam papers important MCQ questions in Hindi. All these MCQs asked in year 2023 NCVT CBT online paper.
ITI Fitter 2nd Year Question Paper
1. वेल्डिंग ______ प्रकार का फास्टनर है
a) अस्थाई
b) अर्द्धस्थाई
c) स्थाई
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
2. स्टड एक अस्थाई फास्टनर है इसके _____
a) ऊपर पूरी लम्बाई में चूड़ी होती है
b) इसके दोनों सिरों पर चूड़ियाँ होती है जबकि बिच का भाग प्लेन होता है
c) इसके एक तरफ हैड बना होता है
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – b
3. निम्न में से _____ धातु की रिवेट नहीं बनाई जाती है
a) कास्ट आयरन
b) तांबा
c) रॉट आयरन
d) माइल्ड स्टील
उत्तर – a
4. बेंच वाईस की जॉव प्लेट निम्न में से किस धातु की बनाई जाती है?
a) कास्ट आयरन
b) गन मैटल
c) माइल्ड स्टील
d) टूल स्टील
उत्तर – d
5. साधारण नट और चक नट में अंतर _______
a) आकार अलग-2
b) चक नट की मोटाई कम होती है
c) साधारण नट की मोटाई कम होती है
d) कोई नहीं
उत्तर – b
6. फिलर गेज का प्रयोग किया जाता है
a) पार्ट का अंदर का माप मापने के लिए
b) स्लॉट की चौड़ाई मापने के लिए
c) दो मैटिंग पार्टों के बिच का अंतर मापने के लिए
d) कोण को मापने के लिए
उत्तर – c
7. लैटर साइज़ ड्रिल में सबसे छोटा ड्रिल ____ होता है
a) Z
b) A
c) M
d) E
Ans. b
8. एक सुराख़ जिसे किसी निश्चित गहराई तक किया जाता है उसे कहते है –
a) पिन होल
b) बोर होल
c) ब्लाइंड होल
d) कोर होल
उत्तर – c
9. वायर गेज से चैक किया जाता है
a) वायर की लम्बाई
b) शीट की लम्बाई
c) वायर का व्यास व शीट की मोटाई
d) दिए गये सभी
उत्तर – c
10. क्वालिटी के लिए जिम्मेदार कौन है?
a) ऑपरेटर
b) इंजिनियर या डिज़ाइनर
c) निरीक्षक
d) ये सभी
उत्तर – d
11. यदि हाथ द्वारा चैक करने पर सतह पर हाथ फिसले तो उसे कहते है
a) ले
b) हिल्स और वैल्ली
c) सैंपलिंग सतह
d) स्मूथनैस
उत्तर – d
12. स्टील को गर्म व ठंडा करके उसकी अंदरूनी बनावट को बदलने को कहते है
a) नॉर्मलाइजिंग
b) हार्डनिंग
c) हिट ट्रीटमेंट/ऊष्मा उपचार
d) केस हार्डनिंग
उत्तर – c
13. पीतल का गलनांक लगभग _____ 0C होता है
a) 950
b) 800
c) 1083
d) 1100
Ans. a
14. बॉल बेअरिंग की गोलियां _____ धातु की बनी होती है
a) हार्ड स्टील
b) निकल क्रोमियम स्टील
c) माइल्ड स्टील
d) कास्ट आयरन
उत्तर – b
15. स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ाने से
a) तन्यता बढती है
b) कठोरता बढती है
c) नरम होती है
d) आघातवर्धता बढती है
उत्तर – b
16. गर्म पानी सप्लाई के लिए ______ पाइप प्रयोग किये जाते है
a) ब्रास पाइप
b) रबड़ पाइप
c) प्लास्टिक पाइप
d) तांबे के पाइप
उत्तर – d
17. पाइप रेंच _______ धातु का बना होता है
a) कास्ट स्टील
b) कास्ट आयरन
c) फोर्जड स्टील
d) रॉट आयरन
उत्तर – a
18. मशीनों में अचानक आई खराबी को दूर करने को ______ कहते है
a) ब्रेक डाउन मेंटेनेंस
b) रूटीन मेंटेनेंस
c) प्रिवेंटिव मैनेजमेंट
d) ये सभी
उत्त्तर – a
19. नायलॉन और कॉटन के पट्टे प्रयोग किये जाते है
a) हलके लोड के लिए
b) सूखे वातावरण के लिए
c) भारी लोड और उच्च गति के लिए
d) आम साधारण कार्यों के लिए
उत्तर – c
20. चेन ड्राइव बैल्ट ड्राइव की अपेक्षा अच्छा होता है क्योंकि
a) यह कम दुरी के लिए उपयुक्त है
b) यह लम्बी दुरी के लिए उपयुक्त है
c) इसमें लुब्रिकेशन आसानी से दिया जा सकता है
d) यह स्लिप नहीं होती है
उत्तर – d