Auto Mechanic Apprenticeship Questions

Auto Mechanic apprenticeship Questions

Auto Mechanic apprenticeship questions and answers (Two wheeler/Three wheeler) for ATS AITT exam paper preparation in Hindi. These Question asked in previous year 109th Exams test.

1. आग इसका एक संयोजन है : –

a) इंधन, प्रकाश और ऑक्सीजन

b) इंधन, ताप और ऑक्सीजन

c) इंधन, ताप और कार्बन डाइऑक्साइड

d) इंधन, प्रकाश और नाइट्रोजन

उत्तर – b

2. तेलिय सतह को साफ करना चाहिए इसके द्वारा : –

a) कॉटन के अपशिष्ट

b) जल का उपयोग

c) धुल/रेत बिखेरना

d) कार्बन डाइऑक्साइड या बालू बिखेरना

उत्तर – c

3. एक कार के चार टायरों में से जो सबसे अधिक घिसता है, वह है : –

a) राईट फ्रंट टायर

b) राईट रियर टायर

c) लेफ्ट रियर टायर

d) लेफ्ट फ्रंट टायर

उत्तर – d

4. बिजली की आग का कौनसा कारण है?

a) ढीला कनेक्शन

b) ओवरलोड करने पर

c) इलेक्ट्रिक शोर्ट सर्किट

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

5. निम्नलिखित रंगों में से कौन से रंग से आप अग्निशमन फोम को पहचान सकते हो?

a) नीला

b) लाल

c) पिला

d) क्रीम

उत्तर – d

6. जो स्टील पैमाने की मदद से पढ़ा जा सकता है की न्यूनतम माप है : –

a) 0.01 mm

b) 0.02 mm

c) 0.05 mm

d) 0.50 mm

Ans. d

7. एक इंच बराबर होता है : –

a) 25.4 mm

b) 2.54 mm

c) 2 cm

d) 2.36 cm

Ans. a

8. हैक्सा ब्लेड इससे बना है : –

a) माइल्ड स्टील

b) पीतल

c) कॉपर

d) उच्च कार्बन स्टील

उत्तर – d

9. हैक्सा ब्लेड की लम्बाई मापी जाती है : –

a) दांत वाले भाग के एक किनारे से दुसरे किनारे की ओर

b) एक पिन होल के केंद्र से दुसरे पिन होल के केंद्र तक

c) ब्लेड के एक किनारे से दुसरे किनारे तक

d) एक होल के किनारे से अन्य पिन होल के किनारे तक

उत्तर – b

10. ट्विस्ट ड्रिल के वस्तु की पूरी लम्बाई पर प्रदान किये गए ग्रूव को क्या कहा जाता है ?

a) lips

b) Flutes

c) Margins

d) Webs

Ans. b

11. मीडियम सोल्डर में होता है : –

a) 37 % lead & 63 % tin

b) 50 % lead & 50 % tin

c) 70 % lead & 30 % tin

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – b

12. सोल्डरिंग के दौरान फ्लक्स द्वारा किया जाता है ?

a) सोल्डरिंग करने के लिए यह सतह को साफ़ करता है

b) यह सोल्डर के गलनांक बिंदु को कम कर सकता है

c) जॉइंट में सोल्डर के फ्लो को आसान बनाता है

d) यह उपर्युक्त सभी कर सकता है

उत्त्तर – d

13. माइक्रोमीटर की सबसे कम गिनती है : – 

a) 0.01 mm

b) 0.05 mm

c) 0.10 mm

d) 0.50 mm

Ans. a

14. पेट्रोल इंजन का वायु इंधन अनुपात इसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है : –

a) इंधन पम्प

b) गवर्नर

c) कारबोरेटर

d) इंजेक्शन

उत्तर – c

15. पेट्रोल इंजन में वायु-इंधन का मिश्रण इसमें जलता है : –

a) सिलेंडर

b) पिस्टन

c) क्रैंक

d) वाल्व

उत्तर – b

16. एक चार स्ट्रोक इंजन में काम करने का एक चक्र पूरा होता है : –

a) क्रैन्कशाफ्ट का एक घूर्णन

b) क्रैन्कशाफ्ट के दो घूर्णन

c) क्रैन्कशाफ्ट के तिन घूर्णन

d) क्रैन्कशाफ्ट के चार घूर्णन

उत्तर – b

17. इंजन तेल की अधिक खपत इसके कारण होती है : –

a) तेल रिसाव

b) निचला परिचालन भार

c) बहुविध निष्कासन गैस्केट में शून्य रिसाव

d) कम गति

उत्तर – a

18. लुब्रिकेटिंग आयल : –

a) चलायमान भाग में घिसावट कम करना

b) हिस्सों को सामान्य रखने में सहायता करना

c) गंदगी को धोना और गंदगी दूर करना

d) सभी विकल्प

उतर – d

19. इसमें कारबोरेटर के उपयोग किया जाता है : –

a) C.I. Engine

b) S.I. Engine

c) Gas turbine

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – b

20. स्पार्क प्लग को इससे साफ़ करना चाहिए : –

a) फाइल

b) सैंड पेपर

c) तार का ब्रश

d) सूती कपडा

उत्तर – b

21. एक स्कूटर इग्निशन चार्ज इसके द्वारा किया जाता है : –

a) पिकअप coil

b) स्पार्क प्लग द्वारा

c) स्व स्टार्टर मोटर द्वारा

d) CDI यूनिट द्वारा

उत्तर – b

22. मोटर बाइक में चारग का इग्निशन इसके द्वारा किया जाता है : –

a) coil के पिकअप

b) स्पार्क प्लग से

c) सेल्फ स्टार्टर मोटर से

d) CDI यूनिट

उत्तर – b

23. निकास प्रणाली का उपयोग इसके लिए किया जाता है : –

a) सिलेंडर में ताजा चार्ज लाने के लिए

b) जली हुई गैसों को सिलेंडर से बाहर जाने के लिए

c) कारबोरेशन

d) संपीडन

उत्तर – b

24. कल्च प्लेट के घर्षण को बढ़ाने के लिए प्रयुक्त सामग्री है : –

a) चमड़ा, कार्क, अभ्रक

b) कच्चा लोहा, हल्की स्टील

c) कपडे, निकल, रूई

d) चमड़े, एल्युमीनियम

उत्तर – a

25. यदि क्लच का प्रेशर प्लेट अत्यधिक घिसा या खरोचा या चमकता हुआ हो तो : –

a) इसे बदले

b) पीस ले

c) वेल्ड करें

d) इसे काटें

उत्तर – a

26. एक ऑटोमोबाइल में पॉवर ट्रांसमिशन यूनिट है |

a) गियर बॉक्स

b) कारबोरेटर

c) इंटेक वाल्व

d) कैम शाफ्ट

उत्तर – a

27. मोटरबाइक में सामान्य रूप से होती है : –

a) फ़्लैट बेल्ट

b) चेन ड्राइव

c) वी बेल्ट

d) यूनिवर्सल

उत्तर – b

28. रियर एक्सेल वाहन के ______ और स्थित है |

a) सामने की और

b) पीछे की और

c) ऊपर की तरफ

d) केबिन में

उत्तर – b

29. इसके द्वारा गियर बॉक्स से रियर एक्सेल में टार्क भेजा जाता है :

a) क्लच शाफ्ट

b) काउंटर शाफ्ट

c) अंतर

d) प्रोपेलर शाफ्ट

उत्तर – d

30. AC का मतलब है : –

a) Alternating current

b) direct current

c) alternator carrier

d) none of these

Ans. a