Carpenter Apprenticeship Exam Question
Carpenter Apprenticeship exam question and answers for ATS Paper preparation in Hindi. These questions asked in previous year 109th AITT online test.
1. किसी शाखा की उपस्थिति के कारण लकड़ी के टूकड़े में आने वाले दोष को ______ कहा जाता है |
a) मोड़
b) गांठ
c) कप
d) घुमाव
उत्तर – b
2. पैटर्न बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सबसे आम लकड़ी है : –
a) देवदार
b) शीशम
c) सागौन
d) महोगनी
उत्तर – c
3. निम्न में से कौनसी लकड़ी उच्चतम सघनता से युक्त है?
a) कैल
b) देवदार
c) चिड
d) साल
उत्तर – d
4. लकड़ी की आग को ____ रूप में वर्गीकृत किया गया है |
a) Class A
b) Class B
c) Class C
d) Class D
Ans. a
5. ट्राई स्क्वायर का उपयोग किसलिए किया जाता है?
a) चौकोरपन की जाँच करना
b) गोले कुरेदने के लिए
c) गोल छड का केंद्र पता करने के लिए
d) कोण मापने के लिए
उत्तर – a
6. किल ठोकने और खींचने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला बढई का उपकरण ______ कहलाता है |
a) रबर का हथौड़ा
b) किल हथौड़ा
c) ठोंकने वाला हथौड़ा
d) क्लॉ हथौड़ा
उत्तर – d
7. चित्र फ्रेम बनाने के लिए _____ प्रकार के जोड़ का उपयोग किया जाता है |
a) बट
b) गोद
c) हाशिया
d) कलमी जोड़
उत्तर – d
8. उच्च गुणवत्ता वाले फर्नीचर दराज के निर्माण में जोड़ के किस प्रकार का उपयोग किया जाता है?
a) डवटेल
b) खरगोश
c) हाशिया
d) लैप
उत्तर – a
9. एक हथौड़े से चोट करते समय, इसे ______ से पकड़ना सुरक्षित होता है |
a) हत्थे के बिच से
b) जितना हो सके सिरे के नजदीक से
c) हत्थे पर कही से भी
d) जितना हो सके सिरे से दूर
उत्तर – d
10. किल का यह प्रकार सामान्य किलों से हल्का और एक छोटे सिरे से युक्त होता है |
a) फिनिशिंग किल
b) रूफिंग किल
c) ड्राईवाल किल
d) मसोनरी किल
उत्तर – a
11. इमारती लकड़ी को उबालकर संशोषित करने में लगने वाला समय ____ है |
a) 1-2 घंटे
b) 3-4 घंटे
c) 5-10 घंटे
d) 10-15 घंटे
उत्तर – b
12. इस प्रकार का कब्ज़ा H कब्ज़ा भी कहलाता है |
a) स्ट्रेप कब्ज़ा
b) लिफ्ट ऑफ़ कब्ज़ा
c) पार्लियामेंट कब्ज़ा
d) राइजिंग बट कब्ज़ा
उत्तर – c
13. निम्न दर्शाए गए सामान्यत: प्रयोग की जाने वाली दरवाजे की सिटकनी को _______ कहा जाता है |
a) फ्लश सिटकनी
b) बैरल सिटकनी
c) लीवर सिटकनी
d) एल्ड्रोप सिटकनी
उत्तर – d
14. लकड़ी की प्राकृतिक पकाई एक धीमी प्रक्रिया है और बढई द्वारा इस्तेमाल किये जाने के लिए उपयुक्त होने से पहले यह ______ ले सकती है |
a) 3 महीने
b) 6 महीने
c) 9 महीने
d) 12 महीने
उत्तर – d
15. काटने के इस उपकरण में दातें विकर्ण उभारों पर या पंक्तियों में होते है |
a) रंदा
b) आरी
c) रेती
d) सरफॉर्म
उत्तर – c
16. बाहरी फर्नीचर पर उपयोग के लिए प्लास्टिक राल गेंद क्यों सुझाया नहीं जाता है ?
a) जलरोधक नही होता
b) यह जल प्रतिरोधी नहीं होता
c) यह सूरज की गर्मी में पिघल जाता है
d) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर – a
17. किसी पाइप के भीतरी भाग में चूड़ी काटने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
a) Tap
b) Die
c) Pipe Cutter
d) Tube cutter
Ans. a
18. इन फ़ास्टनरों में से, कौन सा सबसे मजबूत यांत्रिक बंधन प्रदान करता है?
a) स्क्रू
b) किल
c) बोल्ट
d) स्टेपल्स
उत्तर – c
19. इनमे से कौन सा नरम लकड़ी का एक उदाहरण है?
a) साल
b) शाहबलूत
c) देवदार
d) महोगनी
उत्तर – c
20. किस प्रकार के नट को अंगूठे व ऊँगली से आसानी से संचालित किया जा सकता है?
a) डॉम नट
b) रिंग नट
c) विंग नट
d) फ्लैंज नट
उत्तर – c
21. एक पेड़ का सबसे बाहरी सुरक्षक आवरण जो की हवा के सम्पर्क में रहता है ______ कहलाता है |
a) मेडाला
b) केंबियम परत
c) कोर्टेक्स
d) कच्ची लकड़ी
उत्तर – c
22. औजारों के हत्थे, गाड़ियों के पहिये व प्रधान भाग, हल आदि के लिए कौनसी लकड़ी प्रयोग की जाती है?
a) सागौन
b) बबूल
c) देवदार
d) कैल
उत्तर – b
23. बढई इस उपकरण का उपयोग लकड़ी को चिकना करने के लिए करता है |
a) रंदा
b) चूल आरी
c) लकड़ी की आरी
d) हाथ आरी
उत्तर – a
24. दरवाजे के दोनों और के लम्बवत मेंबर को _____ कहते है |
a) दरवाजे की चौखट
b) दरवाजा पैनल
c) दरवाजा रेल
d) दरवाजा शटर
उत्तर – a
25. आरी चलाते समय आपकी दृष्टि रेखा ______ होनी चाहिए |
a) आरी के दाहिने तरफ
b) आरी के बाएं तरफ
c) सीधा आरी के ऊपर
d) आरी के आस-पास कहीं भी
उत्तर – c
अपरेंटिस के पेपर में थ्योरी के प्रश्न आईटीआई के सिलेबस से ही पूछे जाते है इसलिए आप इस पोस्ट में निचे दिए गए प्रश्नों की पीडीऍफ़ को भी डाउनलोड कर सकते है और उन्हें पढ़ सकते है