Dress Making Question Bank [PDF] 400 MCQ for ITI paper in Hindi

Dress Making Question Bank in Hindi PDF. ITI dressmaking question paper and mock test MCQs. Download MCQs for CTS Theory exam preparation.

Dress Making Question Bank

1. फिश बोन स्टिच का उद्देश्य क्या है?

a) बड़े मोटिफ्स

b) सिपाकर

c) फिलिंग

d) धागे का निशान

उत्तर – a

2. सिलाई लगाने के दौरान और बाद में महत्वपूर्ण प्रक्रिया प्रेसिंग क्या है?

a) आकर्षण                           

b) सुन्दरता

c) झुर्रियों को दूर करें         

d) समतल

उत्तर – c

3. कोट के बटन के लिए किस प्रकार के बटन छेद का उपयोग किया जाता है?

a) वर्क बटन होल

b) बाउंड बटन होल

c) कॉर्ड बटन होल

d) key होल या फेन उत्तर – b

4. सिलाई सुइयों का वर्गीकरण किससे सम्बंधित है?

a) ताकत और लम्बी          

b) लम्बाई और मोटाई

c) स्टीफ़नेस और लम्बाई  

d) शेंक और लम्बाई

उत्तर – b

5. सुई के दो मूल वर्ग बिंदु क्या है?

a) गोल बिंदु और काटने का बिंदु

b) गोल बिंदु और भारी सेट बिंदु

c) राउंड पॉइंट और सेट क्लॉथ पॉइंट

d) राउंड पॉइंट और मध्यम बॉल पॉइंट

उत्तर – a

6. स्पोर्ट्स वियर के लिए किस प्रकार के जिप का उपयोग किया जाता है?

a) ओपन एंड जिपर           

b) चेन जिपर

c) लैडर जिपर                     

d) अदृश्य जिपर

उत्तर – a

7. टवील बुनाई कपड़े के उदाहरण कौन से है?

a) लिनन

b) जरी वस्त्र

c) डेनिम

d) कपास

उत्तर – c

8. कौन सा कपड़ा बुना हुआ है?

a) रेशम

b) मखमली

c) नायलॉन

d) पॉलिएस्टर

उत्तर – b

9. सर्दियों के कपड़े पहनने के लिए कौन सा कपड़ा आवश्यक है?

a) कपास

b) उन

c) रुई

d) लिनन

उत्तर – b

10. मुस्लिम या तफेला के लिए किस प्रकार के बुनाई उदाहरण है ?

a) टवील बुनाई   

b) स्टेन बुनाई

c) सादा बुनाई    

d) मैट बुनाई

उत्तर – c

11. दर्निंग सुई के प्रकार क्या है?

a) शार्प सुई

b) लम्बाई और मोटाई

c) बेंट टाइप

d) कटिंग पॉइंट

उत्तर – a

12. एक प्राक्रतिक फाइबर कौन सा है?

a) पॉलिएस्टर

b) नायलॉन

c) रेयान

d) ऊन

उत्तर – d

13. अस्थायी स्टिच कौन सा है?

a) रनिंग स्टिच

b) असमान बस्टिंग

c) बेक स्टिच

d) पिक स्टिच

उत्तर – b

14. अपनी खुद की दर्जी या उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए कौन से कौशल की आवश्यकता होती है?

a) संचार और नेतृत्व

b) बातचीत और संचार

c) सामग्री का अनुमान लगायें और लागत की गणना करें

d) लागत और नेतृत्व

उत्तर – c

15. ओवरलॉक मशीन में कितने फीड डॉग बनते है?

a) 1

b) 2

c) 3

d) 4

Ans. b

16. मशीन द्वारा कपड़े इकठ्ठा करने के लिए कौन से अटैचमेंट का उपयोग किया जाता है?

a) बाइंडर अटैचमेंट            

b) फोल्डर अटैचमेंट

c) गाइड अटैचमेंट              

d) फूट अटैचमेंट

उत्तर – d

17. एज को खत्म करने के लिए कभी कभी सीवन के लिए विशेष प्रयोजन के लिए किस मशीन का उपयोग किया जाता है?

a) डबल सुई मशीन            

b) जिग जैग मशीन

c) ओवरलॉक मशीन          

d) बटन सिलाई

उत्तर – c

18. हाथ सिलाई सुई का मुख्य भाग कौन सा है?

a) आँख                 

b) टिप

c) बिंदु                  

d) स्टेम

उत्तर – d

19. सुरक्षा में PPE क्या है?

a) Production Protective Equipment

b) Physical protective Equipment

c) Personal Protective Equipment

d) Protection Practice Equipment

Ans. c

20. जो हमारे शरीर को धुल और विभिन्न जलवायु परिस्थितियों से बचाता है |

a) दस्ताने

b) वस्त्र

c) शॉक्स

d) एप्रन

उत्तर – b

21. कपड़े के सजावटी कार्य का उद्देश्य क्या है?

a) सुरक्षा

b) शैलियाँ

c) व्यक्तिगत स्पर्श

d) प्रक्रिया

उत्तर – c

22. कपड़े के लिए सिलाई शिल्प के लिए कौन से सामान की आवश्यकता होती है?

a) लूम और फाइबर           

b) सुई और धागा

c) पत्तियां और सुई             

d) धागा और पत्तियां

उत्तर – b

23. ड्रेस फॉर्म के लिए कितने आयामी रूप का उपयोग किया जाता है?

a) एक आयामी                   

b) दो आयामी

c) तीन आयामी                  

d) चार आयामी

उत्तर – c

24. 1m + 1 इंच का कुल मान क्या है ?

a) 102.45 cm      

b) 102.54 cm

c) 104.54 cm      

d) 106.54 cm

Ans. b

25. 4” + 5 cm की कुल वैल्यू क्या है ?

a) 5.08 cm           

b) 7.62 cm

c) 15.16 cm         

d) 17.16 cm

Ans. c

26. ब्लाइंड स्टिच मशीन में उदाहरण के लिए किस प्रकार की सुई का उपयोग किया जाता है?

a) तेज

b) घुमावदार ब्लेड

c) बॉल पॉइंट

d) कटिंग पॉइंट

उत्तर – b

27. कटिंग पॉइंट सुई का कार्य क्या है?

a) चमड़े के लिए सिलाई

b) बुने हुए कपड़े के लिए सिलाई

c) नीटीड कपड़ों के लिए सिलाई

d) बटन छेद के लिए सिलाई

उत्तर – a

28. पोजिशनिंग मार्क्स, बैलेंस मार्क्स और सीम अलाउंस रखने के लिए किस टूल का इस्तेमाल किया जाता है?

a) होल पंच

b) नोचर

c) स्टिच कटर

d) रिवॉल्विंग होल पंच

उत्तर – b

29. मोटे कार्ड बोर्ड या प्लाटिक से मोड्यूल टेम्पलेट को काटने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

a) बटन होल कैंची

b) पिन्किंग कैंची

c) पैटर्न कैंची

d) हाथ की कैंची

उत्तर – c

30. गर्मियों में पहनने के लिए कौन सा कपडा आवश्यक है?

a) नायलॉन         

b) कॉटन

c) ऐक्रेलिक          

d) पॉलिएस्टर

उत्तर – b

31. प्राकृतिक कपड़े बनाने के लिए कौन सी सामग्री का उपयोग किया जाता है?

a) स्टेपल्स            

b) प्लास्टिक

c) रेशे                   

d) कांच

उत्तर – c

32. स्टेपल्स से सम्बंधित नाम क्या है?

a) प्राक्रतिक फाइबर

b) मानव निर्मित फाइबर

c) सिंथेटिक फाइबर

d) अकार्बनिक फाइबर

उत्तर – a

33. लम्बाई वार और चौड़ाई वार यार्न की प्रक्रिया क्या है?

a) तंतुओं का निर्माण

b) कपड़े का निर्माण

c) बगैर बुना हुआ कपड़ा

d) यार्न का निर्माण

उत्तर – b

34. तने से कौन सा फाइबर निर्मित होता है?

a) किर

b) जुट

c) एस्बेस्टस

d) अरमिद

उत्तर – b

35. नेप से कमर तक के पीठ पर माप का संक्षिप्त नाम क्या है?

a) SL      

b) NW  

c) CH     

d) AB

Ans. b

36. कौन सा माप गर्दन बिंदु से कमर लाइन के लिए लिया जाता है?

a) पूरी लम्बाई                    

b) प्राक्रतिक कमर

c) बांह की लम्बाई             

d) छाती के पार

उत्तर – b

37. शरीर के माप के लिए क्या महत्वपूर्ण है?

a) परिपूर्णता       

b) अच्छी फिनिशिंग

c) अच्छी फिटिंग                

d) आसानी से आलेखन

उत्तर – c

38. पैटर्न बनाने के ‘KnL’ क्या है?

a) पैर की लम्बाई

b) भीतरी पैर की लम्बाई

c) घुटने की लम्बाई

d) गोल घुटना

उत्तर – c

39. कपड़ों पर दायें से बाएं किस सिलाई का काम किया जाता है?

a) अस्थायी टांके

b) स्थायी टांके

c) कढाई के टांके

d) सजावटी टांके

उत्तर – a

40. कच्चे किनारों पर किस सिलाई का उपयोग या तो सिंगल या डबल किया जाता है? ताकि उन्हें फ्रेयिंग से बचाया जा सके?

a) दर्जी की टांके

b) हेमिंग

c) ओवर कास्टिंग

d) बेक स्टिच

उत्तर – c

Dress Making Question Bank PDF Download (140 MCQs) for ITI
ITI Dress Making Best MCQ Book in Just Rs.12/- (400 Question in Hindi)
ITI Dress Making Question Bank in Hindi/English
ITI Dress Making Question Paper [PDF] CTS Theory in Hindi
ITI Dress Making Book PDF [Hindi/English] Theory + Practical
ITI Employability skills 100 most important Questions in Hindi