ITI Diesel Mechanic Question Paper PDF Download in Hindi. यह पेपर वर्ष 2018 में हुआ था जिसके प्रश्नों को हल करके यहाँ लिखा गया है | इस पेपर की ओरिजिनल पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दिया गया है वहां से आप पीडीऍफ़ को भी डाउनलोड कर सकते है |
ITI Diesel Mechanic Question Paper
1. 100 mm से कम बोर के सिंगल सिलिंडर इंजन के लिए कौन सी इंजन स्टार्टिंग प्रणाली का प्रयोग किया जाता है ?
a) हैण्ड स्टार्टिंग
b) इलेक्ट्रिक स्टार्टिंग
c) कंप्रेस्ड एयर मोटर स्टार्टिंग
d) हाइड्रोलिक क्रेन्किंग मोटर स्टार्टिंग
उत्तर – a
2. ‘स्केवेंज दक्षता’ की अवधारणा _____ पर लागु होती है
a) 4-स्ट्रोक इंजन
b) 2-स्ट्रोक इंजन
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नही
उत्तर – b
3. पिस्टन _____ से बने होते है क्योंकि उन्हें उच्च तापमान और दबाव का सामना करना पड़ता है
a) ढलवा लोहा
b) इस्पात
c) ताम्बा
d) एल्युमीनियम मिश्र धातु
उत्तर – d
4. एक इंजन में, आयल पम्प _____ प्रदान किया जाता है
a) सिलिंडर ब्लाक के शीर्ष पर
b) क्रैंककेस के तल में
c) फ़िल्टर के निकट
d) क्रैंककेस से दूर एक अलग यूनिट में
उत्तर – b
5. अगर कैम लोब्स घिस जाते है तो इंजन संचालन कैसे प्रभावित होता है?
a) अनुमापी दक्षता घट जाती है
b) वाल्व खुलने की उंचाई बढ़ जाती है
c) वाल्व निकासी बढ़ जाती है
d) इंजन की जीवन अवधि कम हो जाती है
उत्तर – a
6. सामान्य रूप से क्या संकेत करता है की वायुमंडलीय हवा एक बहु-सिलेंडर डीजल इंजन के जल शीतलन प्रणाली में प्रवेश कर रही है?
a) इंजन अधिक गर्म हो जाता है
b) शीतलक चिपचिपा हो जाता है
c) शीतलक लाल रंग का हो जाता है
d) शीतलक हरा हो जाता है
उत्तर – c
7. इंजन के संचालन को संतुलित बनाने के लिए एंगल ऑफ़ थ्रो नियम किया जाता है, 6 सिलेंडर इंजन के लिए एंगल ऑफ़ थ्रो क्या है?
a) 60 डिग्री
b) 90 डिग्री
c) 120 डिग्री
d) 180 डिग्री
उत्तर – c
8. डीजल इंजन के पिस्टनों में से एक वाल्व सिरे पर टकराता है | यह _____ के कारण होता है
a) मुख्य जर्नल के घिस जाने
b) रॉकर लीवर के घिस जाने
c) वाल्व टाइमिंग चेन के ढीले हो जाने
d) कनेक्टिंग रॉड बिग एंड बेअरिंग के विफल हो जाने
उत्तर – d
9. ऑटोमोबाइल का सिलेंडर ब्लाक सामान्य रूप से _____ से बना होता है
a) एल्युमीनियम
b) ढलवां लोहा
c) इस्पात
d) पिटवा लोहा
उत्तर – b
10. F.I.P. में दिए गये डिलीवरी वाल्व का क्या कार्य है ?
a) सिस्टम में एयर लॉक को रोकना
b) वितरित इंधन के दबाव को सिमित करना
c) इंजेक्टर स्प्रे छेद में इंधन के बूँद-बूँद कर टपकने को रोकने के लिए
d) प्लंजर से उच्च दाब इंधन रिसाव को रोकना
उत्तर – c
11. इनमे से कौन सा इंजन शीतलन प्रणाली का एक घटक नही है?
a) रेडियेटर
b) पम्प
c) मोटर
d) पंखा
उत्तर – c
12. कनेक्टिंग रॉड मुख्य बेअरिंग के लिए प्रयोग होने वाला बेअरिंग का प्रकार है:-
a) प्लेन बेअरिंग
b) बॉल बेअरिंग
c) नीडल रोलर बेअरिंग
d) टेपर रोलर बेअरिंग
उत्तर – a
13. डीजल तेल की गुणवत्ता _____ से दर्शाई जाती है
a) ओक्टेन संख्या
b) सीटेन संख्या
c) कैलोरी मान
d) घनत्व
उत्तर – b
14. किस प्रकार के इंजन पर मोर्स परीक्षण किया जा सकता है?
a) SI इंजन
b) CI इंजन
c) बहु-सिलेंडर इंजन
d) सभी विकल्प
उत्तर – c
16. यदि इंजन का एक वाल्व देर से खुलता है, तो इसको संदर्भित करने के लिए कौन सा तकनिकी शब्द प्रयोग किया जाता है?
a) लीड
b) लैग
c) डिले
d) रेतार्ड
उत्तर – b
17. इंजन सिलेंडर में दबाव के तहत अतिरिक्त हवा को धकेलने की क्रिया को _____ कहा जाता है
a) बूस्टिंग
b) दबाव
c) सुपरचार्जिंग
d) स्कावेंगिंग
उत्तर – c
18. डीजल इंजन से निकलने वाली गैसों का रंग क्या है?
a) सफेद
b) काला
c) नीला
d) बैंगनी
उत्तर – b
19. डीजल इंजन में इंजेक्टर और हीटर प्लग कहाँ स्थित होते है?
a) क्रैंक केस पर
b) सिलिंडर शीर्ष पर
c) सिलिंडर ब्लाक पर
d) वाल्व के पास
उत्तर – b
20. निम्नलिखित चिकनाई वाले तेलों में से किसमे सबसे अधिक चिपचिपापन होता है?
a) SAE 80
b) SAE 50
c) SAE 40
d) SAE 30
Ans. a
21. क्रैंकशाफ़्ट मुख्य जर्नल और क्रैंक पिन के बिच एक छेद ड्रिल करने का उद्देश्य _____ होता है
a) कनेक्टिंग रॉड बेअरिंग को चिकना करना
b) क्रैंकशाफ़्ट का भार कम करना
c) क्रैंकशाफ़्ट के कम्पन को कम करना
d) क्रैंकशाफ़्ट को संतुलित करना
उत्तर – a
22. क्रैंकशाफ़्ट बेअरिंग को दो हिस्सों में क्यों बनाया जाता है?
a) क्योंकि उन्हें प्रतिस्थापित करना आसान है
b) क्योंकि इनका निर्माण आसान है
c) क्योंकि उनके घिसने की दर कम है
d) क्योंकि इनकी कीमत कम होती है
उत्तर – a
23. इंजन में तेल का नाबदान/sump कहाँ स्थित होता है?
a) सिलेंडर ब्लाक के शीर्ष पर
b) क्रैंककेस के तल पर
c) क्रैंककेस से दूर एक अलग यूनिट में
d) तेल फ़िल्टर के निकट
उत्तर – b
24. एक ऑटोमोबाइल में, क्रैंकशाफ़्ट टार्क को सीधे ______ तक प्रेषित करता है
a) प्रोपेलर शाफ़्ट
b) डिफरेंशियल
c) सडक पहियों
d) फ्लाईव्हील
उत्तर – d
25. एक इंजन सिलेंडर में निकासी की मात्रा बढाने का क्या प्रभाव होगा?
a) सम्पिडन अनुपात में वृद्धि होगी
b) सम्पिडन अनुपात में कमी होगी
c) वायु-इंधन दहन अधुरा होगा
d) सम्पिडन तापमान अत्यधिक हो जायेगा
उत्तर – a
26. इंजन कुलिंग सिस्टम में पंखे का क्या उद्देश्य होता है?
a) इसके ऊपर हवा डालकर इंजन को ठंडा करना
b) शीतलक के प्रवाह दर को बढ़ाना
c) रेडियेटर के माध्यम से हवा खींचना
d) पानी पम्प को ड्राइव प्रदान करना
उत्तर – c
27. इंजन शीतलन प्रणाली में एक थर्मोस्टेट प्रदान किया जाता है इसका कार्य क्या है?
a) इंजन को ठंडा रखना
b) इंजन को गर्म रखना
c) इंजन को तप्त रखना
d) इंजन को वांछित तापमान पर रखना
उत्तर – d
28. इंजन सम्प में तेल के स्तर को जांचने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
a) तेल दाब गेज
b) प्लास्टिक गेज
c) डिपस्टिक
d) फिलर गेज
उत्तर – c
29. कैम शाफ़्ट को चलाने के लिए क्रैंकशाफ़्ट के सामने के भाग में कौन सा अवयव स्थित होता है?
a) चरखी
b) बेल्ट
c) गियर या स्प्रोकेट
d) सर्वो-ड्राइव
उत्तर – c
30. सिलिंडर हेड में इनमे से क्या समायोजित होता है?
a) कनेक्टिंग रॉड
b) वाल्व और इंजेक्टर
c) तेल का नाबदान
d) क्रैंकशाफ़्ट
उत्तर – b
31. एक इंजन अत्यधिक गर्म हो जाता है सम्भावित कारण क्या है?
a) पिस्टन रिंग्स घिसे हुए है
b) पानी पम्प दोषयुक्त है
c) टैपिट निकासी अत्यधिक है
d) दबाव रिलीफ वाल्व ख़राब है
उत्तर – b
32. एक इंजन में, स्टार्टर मोटर _____ पर स्थित होती है
a) इंजन के आगे की तरफ
b) इंजन के पीछे की तरफ
c) इनटेक मेनिफोल्ड के पास
d) एग्जॉस्ट मेनिफोल्ड के पास
उत्तर – b
33. निचे दिए गये चित्र में दर्शाए गये स्कैवेजिंग का क्या प्रकार है?
a) लूप स्कैवेजिंग
b) क्रोस फ्लो स्कैवेजिंग
c) यूनीफ्लो स्कैवेजिंग
d) समांतर स्कैवेजिंग
उत्तर – a
34. कौन सा शब्द सही अन्तराल पर इंधन की आपूर्ति करने की सटीकता के लिए FIP के परीक्षण की प्रक्रिया का वर्णन करता है?
a) पम्पिंग
b) सर्विसिंग
c) कैलिब्रेशन
d) फेजिंग
उत्तर – d
35. निम्न में से किस प्रकार के इंजन में सबसे लम्बा क्रैंकशाफ़्ट होता है?
a) रेडियल इंजन
b) वी इंजन
c) इनलाइन इंजन
d) क्षैतिज रूप से सम्मुख रखा इंजन
उत्तर – c
36. एक इंजन के BHP और IHP के अनुपात को _____ कहा जाता है
a) इंजन की दक्षता
b) यांत्रिक दक्षता
c) उष्मीय दक्षता
d) पॉवर दक्षता
उत्तर – b
37. जब क्रैंकशाफ़्ट घूमता है, तो तेल के नाबदान से बेअरिंग और सिलिंडर दीवार पर कौन सा भाग तेल छिडकता है?
a) स्पून
b) कप
c) डिपर
d) स्कूपर
उत्तर – c
39. एक माइक्रोमीटर पर रैचट स्टॉप प्रदान करने का उद्देश्य क्या है?
a) धुरी को बंद करना
b) शून्य त्रुटी को समायोजित करना
c) वर्कपीस पर दबाव को नियंत्रित करना
d) वर्कपीस को संरेखित करना
उत्तर – c
40. न्यूनतम माप क्या है जो स्टील पैमाने द्वारा लिया जा सकता है?
a) 0.50 mm
b) 0.05 mm
c) 0.02 mm
d) 0.01 mm
Ans. a
41. फर्श से जिस उंचाई पर बेंच वाईस आमतौर पर लगाईं जाती है, वह है:-
a) 125 mm
b) 106 mm
c) 90 mm
d) 80 mm
Ans. b
42. एक माइक्रोन ______ के बराबर होता है
a) 0.1 mm
b) 0.01 mm
c) 0.001 mm
d) 0.0001 mm
Ans. c
43. एक माइक्रोमीटर में, डेटम लाइन और क्रमिक वृद्धि ______ पर चिन्हित होते है
a) एन्विल
b) थिम्बल
c) स्पिंडल
d) बैरल
उत्तर – d
44. इनमे से किसे मेटल वर्कर की पेन्सिल माना जाता है?
a) scriber
b) पंच
c) chisel
d) स्क्रू ड्राईवर
उत्तर – a
45. आकार की अधिकतम सीमा और आकार की न्यूनतम सीमा के बिच के अंतर को _____ कहा जाता है
a) फिट
b) टॉलरेंस
c) बेसिक साइज़
d) वास्तविक आकार
उत्तर – b
46. कांटेक्ट ब्रेकर बिन्दुओं के बिच के अन्तराल की जाँच के लिए जिस प्रकार के गेज का उपयोग किया जाता है वह _____ है
a) वायर गेज
b) स्नेप गेज
c) प्लग गेज
d) फिलर गेज
उत्तर – d
47. एक mm में कितने माइक्रोन होते है?
a) 10 μ
b) 100 μ
c) 1000 μ
d) 10000 μ
Ans. c
48. इन हथोडो में से कौन सा सबसे भारी होता है?
a) बॉल पिन हैमर
b) स्ट्रेट पिन हथोडा
c) क्लॉ हैमर
d) स्लेज हैमर
उत्तर – d
49. यदि एक सतह की समतलता या वर्गाकारिता की जाँच की जानी हो तो आप किसका प्रयोग करेंगे?
a) स्लिप गेज
b) बेवल गेज
c) बढई का गुनिया
d) हाइट गेज
उत्तर – c
50. एक सेंटर पंच का सामान्यत: बिंदु कोण क्या होता है?
a) 450
b) 750
c) 900
d) 1150
Ans. c