ITI interior design question paper. CTS previous year designing & decoration trade related important MCQ questions and answers in Hindi. All these MCQs asked in year 2023 theory online NCVT CBT Exam.
ITI Interior Design Question Paper
1. इंटीरियर डिजाईन से सम्बंधित फ्री हैण्ड ड्राइंग के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर उपयुक्त है?
a) ANSYS
b) AUTOCAD
c) PRIMEVERA
d) STADD PRO
उत्तर – b
2. निम्नलिखित में से किसे तटस्थ/न्यूट्रल रंग कहा जाता है?
a) काला
b) हरा
c) नीला
d) लाल
उत्तर – a
3. गुलाबी रंग का मनोविज्ञान क्या है?
a) जमींदार, सरल और भरोसेमंद
b) विशिष्ट, प्रतिष्ठित
c) शांत, प्रेमपूर्ण और स्त्री
d) प्राक्रतिक, स्वस्थ और शांतिपूर्ण
उत्तर – c
4. आराम के लिए किस प्रकार के फर्नीचर का उपयोग किया जाता है?
a) कपड़े की अलमारी
b) किताब का मामला
c) सोफा
d) स्टडी टेबल
उत्तर – c
5. आवासीय प्रवेश की न्यूनतम चौड़ाई क्या है?
a) 2’
b) 4’
c) 3’
d) 6’
उत्तर – c
6. ढलान वाली छत पर किस प्रकार की खिड़की लगाई जाती है?
a) छत से बाहर निकली हुई खिड़की
b) गेबल विंडो
c) लोबदार खिड़की
d) बे खिड़की
उत्तर – a
7. किस कारण से ईंट अपनी सबसे उपरी परत खो देती है?
a) ईंट के अन्दर नमी
b) ईंट का रंग
c) ईंट का घनत्व
d) ईंट का ग्रेड
उत्तर – a
8. कौन सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को वायरस से बचाता है?
a) एंटीवायरस
b) एडोब फोटोशोप
c) एडोब रीडर
d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
उत्तर – a
9. कौन सी कुंजी अलग-अलग फाइलों का चयन करने में सक्षम बनाती है?
a) Ctrl
b) Alt
c) Shift
d) Enter
उत्तर – a
10. कौन सी शॉर्टकट कुंजी स्क्रीन में फ़ोल्डर्स या फाइलों की प्रतिलिपि बनाने में सक्षम बनाती है?
a) Ctrl + V
b) Ctrl + P
c) Ctrl + C
d) Ctrl + Alt
Ans. c
11. ऑटोकैड कब बनाया गया था?
a) 1986
b) 1983
c) 1981
d) 1982
Ans. d
12. कंप्यूटर से कागज़ पर फॉर्म को चित्रात्मक रूप में अनुवाद करने के लिए किस आउटपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
a) प्रिंटर
b) टच पैनल
c) कीबोर्ड
d) माउस
उत्तर – a
13. होम थिएटरों में किस फर्श का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है?
a) लकड़ी का फर्श
b) मोजेक का फर्श
c) पत्थर का फर्श
d) कांच का फर्श
उत्तर – a
14. लकड़ी की वह संकरी पट्टी क्या है जो तख्तों के जोड़ों पर किलों से ठोकी जाती है?
a) बैटन
b) नाक
c) नाली
d) आवरण
उत्तर – a
15. सेप्टिक टैंक का आकार कैसा होता है?
a) वर्ग
b) आयत
c) गोलाकार
d) अंडाकार
उत्तर – b
16. आमतौर पर घरेलु जल निकासी में उपयोग किये जाने वाली वर्षा जल पाइप का व्यास कितना होता है?
a) 50 mm
b) 75 mm
c) 150 mm
d) 125 mm
उत्तर – b
17. किस प्रकार का शौचालय फर्श के स्तर पर बैठने की स्थिति में स्थापित किया जाता है?
a) भारतीय प्रकार
b) यूरोपीय प्रकार
c) इंगलि इंडियन प्रकार
d) मूत्रालय
उत्तर – a
18. कौन सा एयर कंडीशनर एक कमरे की दीवार में बनाये गये स्लॉट में फिट किया जाता है?
a) कैसेट एयर कंडिशनर
b) विंडो एयर कंडीशनर
c) स्प्लिट एयर कंडीशनर
d) केंद्रीकृत एयर कंडीशनर
उत्तर – b
19. प्राक्रतिक प्रकाश किसे कहा जाता है?
a) सोडियम वाष्प प्रकाश
b) पारा प्रकाश
c) सूर्य प्रकाश
d) फ्लोरोसेंट प्रकाश
उत्तर – c
20. किस प्रकार के कार्यालय फर्नीचर को कार्य बेंच कहा जाता है?
a) कुर्सियां
b) कैबिनेट
c) तिजोरियां
d) डेस्क
उत्तर – d