ITI MMV 2nd Year Question Paper [Previous years MCQ]

ITI MMV 2nd year question paper. CTS mechanic motor vehicle previous years theory Exam Important MCQ Questions in Hindi. All these MCQs asked in year 2023 ITI mmv second semester online CBT exam.

1. प्रैशर प्लेट की जाँच करने के लिए कौन से उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

a) स्ट्रेट एज और फिलर गेज        

b) स्टील रूल और एंगल गेज

c) स्त्रेज एज और स्लिप गेज        

d) पेरेलल ब्लाक और रेडियस गेज

उत्तर – a

2. किस प्रकार का गियर रोटरी मोशन को रेखीय गति में बदलता है और इसके विपरीत भी?

a) हेलिकल गियर

b) रैक और पिनियन

c) स्पर गियर

d) बैवल गियर

उत्तर – b

3. हाइड्रोलिक चलित क्लच का मुख्य लाभ है?

a) पैडल बल लिंकेज की सहायता से ट्रांसमिट होती है

b) पैडल बल स्प्रिंग की सहायता से ट्रांसमिट होती है

c) पैडल बल द्रव्य (Liquid/Fluid) की सहायता से ट्रांसमिट होता है

d) पैडल बल कपलिंग की सहायता से ट्रांसमिट होता है

उत्तर – c

4. पॉवर स्टीयरिंग का क्या लाभ है?

a) इंजन पॉवर को बढ़ाना

b) इंजन की खपत को कम करना

c) फ्यूल दक्षता को सुधारना

d) वाहन को कम शक्ति से मोड़ना एवं नियंत्रित करना

उत्तर – d

5. किस प्रकार के पहियें में दो अलग-अलग डिस्क एक दुसरे के साथ जुडी होती है?

a) स्प्लिट व्हील             

b) वायर व्हील              

c) डिस्क व्हील              

d) भारी व्हील

उत्तर – c

6. एक्सल और चैसिस फ्रेम के बिच क्या सिस्टम प्रयोग किया जाता है?

a) ब्रेकिंग सिस्टम

b) सस्पेंशन सिस्टम

c) स्टीयरिंग सिस्टम

d) कुलिंग सिस्टम

उत्तर – b

7. किस प्रकार के शॉक एब्जार्बर को बदलना और हैंडल करना आसान होता है?

a) वेन टाइप     

b) पिस्टन टाइप            

c) मैकेनिकल टाइप        

d) टेलीस्कोपिक टाइप

उत्तर – d

8. हाइड्रोलिक स्टीयरिंग में आवाज के दोष को कैसे ठीक किया जाता है?

a) फ्लूइड को नये तेल के साथ बदलना

b) फ्लूइड से हवा को निकालना और फ्ल्युड लेवल पूरा करना

c) टोर्सन बार लिंकेज को एडजस्ट करना

d) फ्लो कण्ट्रोल वाल्व को बदलना

उत्तर – b

9. टायर के एक साइड से घिसने का मुख्य कारण क्या है?

a) अनुचित कैम्बर

b) अनुचित कास्टर

c) अधिक हवा दबाव

d) कम हवा दबाव

उत्तर – a

10. कौन सा हिस्सा लचीला कनेक्शन प्रदान करता है और गियर बॉक्स से रियर एक्सल के लिए टार्क के सुचारू हस्तान्तरण की अनुमति देता है?

a) यूनिवर्सल जॉइंट

b) फ्लाई व्हील

c) हाफ शाफ़्ट

d) क्लच शाफ़्ट

उत्तर – a

11. हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम में निर्धारित ब्रेक पैडल ट्रेवल कितना है?

a) 2 से 12 mm

b) 6 से 12 mm

c) 7 से 12 mm

d) 9 से 12 mm

उत्तर – c

12. मोटर वाहन अधिनियम कब लागु हुआ ?

a) 1 जुलाई 1989

b) 01 अप्रैल 1987

c) 1 अगस्त 1985

d) 01 जुलाई 1998

उत्तर – a

13. कौन से फॉर्म का प्रयोग फिजिकल फिटनेस की घोसना करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में होता है?

a) फॉर्म – 1

b) फॉर्म –1A

c) फॉर्म – 9

d) फॉर्म – 20

उत्तर – a

14. मोटर व्हीकल एक्ट में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म 9 की आवश्यकता क्यों होती है?

a) ड्राइविंग लाइसेंस के खोने की सुचना के लिए

b) ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए

c) शारीरिक फिटनेस घोषित करने के लिए

c) नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए

उत्तर – b

15. फेन बेल्ट ढीली होने से इंजन की परफॉरमेंस पर क्या असर पड़ेगा?

a) इंजन अधिक गर्म

b) कम पॉवर का उत्पादन

c) इंधन की अधिक खपत

d) इंजन का आशिक प्रेशर

उत्तर – a

16. फ्यूल टैंक के वेंट होल के बंद होने का क्या असर पड़ेगा?

a) इंजन स्टार्ट न होना

b) अधिक इंधन की खपत

b) अधिक आयल की खपत

d) इंजन का अधिक गर्म होना

उत्तर – a

17. 4 सिलेंडर इंजन के लिए फायरिंग आर्डर क्या है?

a) 1, 3, 4, 2     

b) 1,2,3,4        

c) 2,3,1,4        

d) 3,1,4,2

Ans. a

18. आमतौर पर स्पार्क प्लग गैप कितना होता है?

a) 2.83 mm

b) 2.03 mm

c) 2.53 mm

d) 2.59 mm

Ans. b

19. इंजन कण्ट्रोल मोड्यूल में इंजन के RPM को कौन सा यंत्र मापता है?

a) प्य्नो मीटर               

b) टेको मीटर

c) गल्वानो मीटर           

d) हाइड्रो मीटर

उत्तर – b

20. इग्निशन सिस्टम का कौनसा पार्ट, प्राइमरी सर्किट को जोड़ता एवं तोड़ता है?

a) डिस्ट्रीब्युटर

b) कंडेंसर

c) कांटेक्ट ब्रेकर

d) इग्निशन coil

उत्तर – c

ITI Mechanic Motor Vehicle MCQ Book PDF [Hindi] NIMI Question
ITI MMV 2nd year Question Bank [PDF] 120 MCQ in Hindi