ITI Turner MCQ [PDF] 180 Important Theory Questions in Hindi

ITI Turner MCQ PDF. Theory Questions and answer in Hindi for 1st semester Exam paper preparation. CTS CBT 1st Year Most important NIMI MCQs. Also Helpful for DRDO, ISRO, Apprentice and other Competitive exams.

ITI Turner MCQ

1. प्राथमिक चिकित्सा में ABC का विस्तृत रूप क्या है?

a) Airway, Blood and Circulation

b) Aspiration, Blood and circulation

c) Airway, breathing and circulation

d) Aspiration, breathing and circulation

Ans. c

2. धातु अपशिष्ट सामग्री के लिए बिन की पहचान के लिए मानक रंग कोड कौन सा है?

a) लाल

b) नीला

c) हरा

d) बैंगनी

उत्तर – a

3. टीम वर्क किस से सम्बंधित है?

a) सॉफ्ट स्किल

b) हार्ड स्किल

c) ज्ञान

d) तकनिकी कौशल

उत्तर – a

4. हेलॉन एक्स्टिंगुशर में किस गैस का उपयोग किया जाता है?

a) हाइड्रोजन

b) कार्बन डाई ऑक्साइड

c) कार्बन मोनोऑक्साइड

d) कार्बन टेट्राक्लोराइड

उत्तर – d

5. कौन सा सुरक्षा अभ्यास संदर्भित करता है, अंगूठी न पहने?

a) सडक सुरक्षा              

b) सामान्य सुरक्षा

c) मशीन की सुरक्षा        

d) व्यक्तिगत सुरक्षा

उत्तर – d

6. व्यक्तिगत सुरक्षा में खतरे का कारण कौन सा है?

a) लम्बे बाल    

b) सुरक्षा जूते

c) बटन बंधन    

d) स्लीव कसकर मुड़ी होना

उत्त्तर – a

7. एक साधारण अग्निशामक यंत्र के संचालन का सही कर्म क्या है?

a) Pull, Aim, squeeze & sweep

b) Aim, Pull, Sweep and squeeze

c) Squeeze, aim, pull and sweep

d) Sweep, Aim, Pull and squeeze

Ans. a

8. किस पीड़ित को CPR तत्काल देना चाहिए?

a) साँस लेने में दिक्कत

b) सिर में गंभीर चोट

c) गंभीर खून की कमी

d) निर्जलीकरण

उत्तर – a

10. चूड़ी निर्माण की चिप रहित विधि कौन सी है?

a) डाई हेड       

b) थ्रेड रोलिंग   

c) थ्रेड मिलिंग   

d) थ्रेड ग्राइंडिंग

Ans. b

10. कौन सा कौन कटिंग एज को रगड़ने से बचाता है?

a) वेब कोण

b) रेक कोण

c) क्लीयरेंस कोण

d) पॉइंट एंगल

उत्तर – c          

11. पीतल की ड्रिलिंग के लिए ड्रिल का पॉइंट एंगल क्या होगा?

A)      140°     

B)   130°

C)   120°        

D)    118°

उत्तर – d

12. किसी मानक ड्रिल के लिए सामान्य लिप क्लीयरेंस कोण कितना होगा?

A    :    2 °- 4°

B    :   5° – 7°

C    :   8° – 12°

D    :    13° – 16°

उत्तर – c

13. कौन सा कोण किसी ट्विस्ट ड्रिल के कटिंग एज पर रेक कोण को व्यक्त करेगा?

a) वैज कोण

b) हेलिक्स कोण

c) बिंदु कोण

d) क्लीयरेंस कोण

उत्तर – b

14. किस औजार का प्रयोग ड्रिल किये गये छिद्र को फिनिश करने में किया जाता है?

a) हैण्ड रीमर    

b) टैप

c) काउंटरसिंक ड्रिल       

d) बड़े व्यास ड्रिल

Ans. a

15. गैस वेल्डिंग की नोजल बनाने के लिए किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?

a) माइल्ड स्टील            

b) उच्च कार्बोन स्टील      

c) तांबा            

d) पीतल

Ans. c

16. टेप और डाई द्वारा किस प्रकार की चूड़ी उत्पादित की जाती है?

a) वर्गाकार चूड़ी           

b) एक्मे चूड़ी    

c) V-चूड़ी         

d) आरी दांत चूड़ी

Ans. c

17. बेंच वाईस की बॉडी किस सामग्री की बनी होती है?

a) कास्ट आयरन

b) माइल्ड स्टील

c) रॉट आयरन

d) कठोर इस्पात

उत्तर – a

18. बेंच वाईस का आंतरिक भाग कौन सा होता है?

a) हैंडल                       

b) बॉक्स नट

c) फिक्स्ड जबड़ा           

d) मूवेबल जबड़ा

उत्तर – b

19. सेण्टर पंच का समाविष्ट कोण कितना होता है?

A    :    30°

B    :   45°

C    :   60°

D    :    90°

उत्तर – d

20. डिवाइडर की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए,हल्के चिन्ह अंकित करने वाले प्रिक पंच का कोण कितना होता है?

A    :    30°

B    :   45°

C    :   60°

D    :    90°

उत्तर – a

21. हथौड़े के कौन से भाग को कठोरीकृत नही किया जाता है अथवा नर्म छोड़ दिया जाता है?

a) फलक

b) पिन

c) चीक

d) क्रोस पिन

उत्तर – c

22. किस औजार का प्रयोग आंतरिक चूड़ी काटने के लिए किया जाता है?

a) डाई

b) टैप  

c) ड्रिल

d) रीमर

Ans. b

23. सामान्य कार्यो के लिए प्रयोग की जाने वाली ट्विस्ट ड्रिल का बिंदु कोण होता है?

A    :    108°

B    :   118°

C    :   120°

D    :    181°

Ans. b

24. किस वाईस में मूवेबल जबड़े को खोलने के लिए ट्रिगर दिया जाता है?

a) पिन वाईस   

b) पाइप वाईस

c) बेंच वाईस    

d) क्विक रिलीजिंग वाईस

उत्तर – d

25. सरफेस प्लेट पर छोटे कार्यो के अंकन के लिए किस वाईस का प्रयोग किया जाता है?

a) पाइप वाईस             

b) बेंच वाईस    

c) टूल मेकर्स वाईस        

d) क्विक रिलीजिंग वाईस

उत्तर – c

26. लेथ में जॉब पर से बर्र हटाने के लिए किस कट की फाइल का प्रयोग किया जाता है?

a) रास्प कट फाइल        

b) डबल कट फाइल       

c) घुमावदार कट फाइल             

d) सिंगल कट फाइल

उत्तर – d

27. पहले से तैयार सतह की समकोण पर सतह बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली फाइल है?

a) सपाट फाइल             

b) सुई फाइल    

c) सेफ एज फाइल         

d) घुमावदार कट फाइल

उत्तर – c

28. कौन से ग्रेड की फाइल भारी मात्रा में धातु काटने के लिए प्रयोग की जाती है?

a) स्मूथ फाइल

b) बास्टर्ड फाइल

c) सेकंड कट फाइल

d) डेड स्मूथ फाइल

उत्तर – b

29. किसका प्रयोग बेलनाकार छड का केंद्र निकालने के लिए किया जाता है?

a) डिवाइडर

b) जेनी कैलिपर

c) इनसाइड कैलिपर

d) आउटसाइड कैलिपर

उत्तर – b

30. रेती की सामग्री क्या है?

a) कास्ट आयरन           

b) माइल्ड स्टील            

c) लो एलाय स्टील        

d) हाई कार्बन स्टील

Ans. d

31. किस पंच का प्रयोग छिद्र के केंद्र के अंकन में किया जाता है?

a) डॉट पंच

b) प्रिक पंच

c) सेण्टर पंच

d) खोखला पंच

उत्तर – c

32. यूनिवर्सल सरफेस गेज का कौन सा भाग सूक्ष्म समायोजन के लिए प्रयोग किया जाता है?

a) scriber       

b) स्पिंडल

c) गाइड पिन    

d) रॉकर आर्म

उत्तर – d

33. प्राथमिक चिकित्सा से सम्बंधित स्वर्णिम समय कौन सा है?

a) पहले 15 मिनट         

b) पहले 20 मिनट         

c) पहले 30 मिनट         

d) पहले 45 मिनट

Ans. c

34. की वे काटने के लिए कौन सी छेनी प्रयोग की जाती है?

a) सपाट छेनी   

b) क्रोस कट छेनी           

c) डायमंड पॉइंट छेनी    

d) हाफ राउंड नोज छेनी

उत्तर – b

35. एल्युमीनियम काटने के लिए कोल्ड चिजल का बिंदु कोण क्या होगा?

A    :    30°

B    :   45°

C    :   55°

D    :    60°

उत्तर – a

36. M10 x 1.5 mm की बाहरी चूड़ी बनाने के लिए ब्लेंक साइज़ क्या होगा ?

a) 10.85 mm  

b) 9.85 mm

c) 9.75 mm     

d) 9.65 mm

Ans. b

37. किस मैकेनिज्म को रिवर्सिंग गियर यूनिट भी कहा जाता है?

a) टम्बलर गियर

b) गियर परिवर्तन यूनिट

c) त्वरित परिवर्तन बॉक्स

d) एप्रन तन्त्र

उत्तर – a

38. सेंसिटिव ड्रिलिंग मशीन द्वारा होल्ड किये जाने वाले ड्रिल का अधिकतम माप कितना होता है?

a) 10 mm

b) 12.5 mm

c) 15 mm

d) 20 mm

Ans. b

39. कौन सी ड्रिलिंग मशीन 12.5 mm तक का ड्रिल करने में सक्षम होती है?

a) पिलर ड्रिलिंग मशीन

b) रेडियल ड्रिलिंग मशीन

c) कॉलम ड्रिलिंग मशीन

d) सेंसिटिव ड्रिलिंग मशीन

उत्तर – d

40. किस सामग्री का उपयोग टैप निर्माण में किया जाता है?

a) कास्ट आयरन

b) माइल्ड स्टील

c) हाई स्पीड स्टील

d) उच्च ग्रेड एल्युमीनियम एलाय

उत्तर – c

ITI Turner MCQ PDF Download (180 Question)
ITI Turner 1st year Best MCQ Book in Just Rs.15/- (550 Question in Hindi)
ITI Turner Question Bank [PDF]
ITI Turner Books PDF Free Download [Hindi/English] NIMI Book
ITI में Negative Marking है या नही ?