MS office objective questions and answers pdf download in Hindi. Microsoft Office related MCQ for competitive exams. Most important multiple choice MCQs for all exam like: SBI Asso, Bank PO, IBPS Clerk, CCC, CHSL, MP Police, HSSC, SSC, COPA, CET, DRDO etc.
MS Office Objective Questions and Answers PDF Download in Hindi
1. प्रिंट के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है ?(SBI 2008, IBPS Clerk 2011)
a) एडिट
b) स्पेश्यल
c) फाइल
d) टूल्स
उत्तर – c
2. रिलेटेड फाइलों के कलेक्शन को ____ कहा जाता है |
a) character
b) फील्ड
c) डाटाबेस
d) रिकॉर्ड
उत्तर – c
3. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की ____ कहलाता है
a) क्रिएटिंग
b) एडिटिंग
c) मोडिफ़ाईन्ग
d) एडजस्टिंग
उत्तर – b
4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रेफ़र किया जाता है, जो ___ है
a) सेल का कॉलम लेबल
b) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
c) सेल का रो लेबल
d) सेल का रो और कॉलम लेबल
उत्तर – d
5. रिलेशन डेटाबेस में, यह एक डाटा स्ट्रक्चर है, जो एक सिंगल टॉपिक सम्बन्धी इनफार्मेशन को rows और कॉलमों में ऑर्गनाइज करता है –
a) ब्लाक
b) रिकॉर्ड
c) टपल
d) टेबल
उत्तर – d
6. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में सेल एड्रेस में क्या होता है ?
a) कॉलम का नाम
b) रो का नाम
c) पहले रो फिर कॉलम का नाम
d) पहले कॉलम फिर रो का नाम
उत्तर – d
7. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते है ?
a) Ctrl + S
b) Ctrl + X
c) Ctrl + A
d) Shift + F
Ans. a
8. विंडोज आधारित पर्सनल कंप्यूटरों पर निम्नांकित में से कौन-सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया जाता है ?
a) MS एक्सेस
b) वर्ड-स्टार
c) लोटस
d) वेंचुरा
उत्तर – a
9. कंप्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ?
a) डिक्शनरी
b) इंडेक्स
c) सूचि
d) डायरेक्टरी
उत्तर – d
10. किसी डेटाबेस के डाटा फाइलों की सूचि को क्या कहा जाता है ?
a) डाटा डायरी
b) डाटा कोष
c) डाटा डिस्क
d) डाटा डिक्शनरी
उत्तर – d
11. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है –
a) चार्ट
b) वर्ड बुक
c) वर्कशीट
d) 1 तथा 3 दोनों
उत्तर – c
12. वर्ड प्रोसेस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते समय, इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिंटेड फॉर्म दोनों में पेज पर दीखते वर्ड्स चेंज करता है | (SBI 2008)
a) एडिटिंग टेक्स्ट
b) प्रूफिंग डाक्यूमेंट्स
c) फोर्मेटिंग टेक्स्ट
d) इन्सर्टिंग टेबल्स और इंडेक्स्ड
उत्तर – a
13. किसका सम्बन्ध टेक्स्ट की फोर्मेटिंग से नहीं है ?
a) लाइन स्पेसिंग
b) टेक्स्ट स्पेसिंग
c) मार्जिन चेंज
d) सर्चिंग
उत्तर – d
14. MS वर्ड में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग होता है ?
a) स्पेल्प्रो
b) स्पेल चेक
c) आउटलुक एक्सप्रेस
d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – b
15. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में ____ सम्बन्ध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते है (SBI 2009)
a) वर्कबुक
b) कॉलम
c) सेल
d) फार्मूला
उत्तर – a
16. डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए आप फाइल मेनू पर ____ कमांड का प्रयोग करते है | (SBI 2009)
a) ओपन
b) क्लोज
c) न्यू
d) सेव
उत्तर – c
17. एक्सेल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते है ? (SBI 2009)
a) चार्ट विजार्ड
b) पिवट टेबल
d) पाई चार्ट
d) बार चार्ट
उत्तर – a
18. प्रयोक्ता डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है उसे क्या कहते है ?(SBI Asso. Clerk 2010)
a) फाइल नेम
b) प्रोग्राम
c) रिकॉर्ड
d) डाटा
उत्तर – a
19. मौजूदा डॉक्यूमेंट को भिन्न नाम से सेव करना हो तो क्या करना होगा ?(Union Bank of India Clerk 2011, IBPS Clerk 2011)
a) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और भिन्न नाम दे
b) सेव एज कमांड का प्रयोग करें
c) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी व पेस्ट करें और फिर सेव करें
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – b
20. जब आपको कोई पाठ (Text) एक प्रष्ट से अलग प्रष्ट पर ले जाना हो, तब सबसे अच्छा तरीका है ____ (Union Bank of India Clerk 2011, IBPS Clerk 2011)
a) ड्रैग एंड ड्राप करो
b) कट और पेस्ट करो
c) डिलीट और रिराइट करो
d) फंड और रिप्लेस करो
उत्तर – b
21. सेविंग यह ____ की प्रक्रिया है (Union Bank of India Clerk 2011)
a) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
b) दस्तावेज की वर्तमान स्थिथि में बदलाव लाना
c) दस्तावेज का चेहरा अथवा समग्र स्वरूप से बदल देना
d) कुंजी पटल के प्रयोग से पाठ/टेक्स्ट को दर्ज करके दस्तावेज विकसित करना
उत्तर – a
22. डायरेक्टरी में डायरेक्टरी को ____ कहा जाता है (Union Bank of India Clerk 2011)
a) मिनी डायरेक्टरी
b) जूनियर डायरेक्टरी
c) पार्ट डिरेक्टरी
d) सब डायरेक्टरी
उत्तर – d
23. ज़ूम आज्ञा/कमांड चयनित किये जाने से _____ (Union Bank of India Clerk 2011)
a) अलग दर्शन (व्यू) में दस्तावेज की कॉपी खोलता है
b) प्रदर्शित दस्तावेज की कॉपी प्रिंट करता है
c) प्रदर्शित दस्तावेज को विस्तारण में बदलाव लाता है
d) प्रदर्शित दस्तावेज की कॉपी सेव करता है
उत्तर – c
24. यदि पहले सेव किया गया फाइल एडिट किया जाये तब ____ (Union Bank of India Clerk 2011)
a) परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर से सेव करना जरूरी है
b) परिवर्तन अपने आप फाइल में सेव किये जायेंगे
c) एक पेज से ज्यादा लम्बाई हो जाने पर ही फाइल सेव करनी होगी
d) इसका नाम बदलना होगा
उत्तर – a
25. बजट सर्जित किये जाने हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को _____ कहा जाता है (Bank of Baroda 2011)
a) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
b) ग्राफिक सॉफ्टवेयर
c) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
d) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
उत्तर – d
26. सेल में दर्ज किये गए अंको और सूत्रों/ फोर्मुलों को ___ कहा जाता है (Bank of Baroda 2011)
a) लेबल्स
b) आंकिक प्रविष्टियाँ/ न्यूमेरिक एंट्रीज
c) इंटरसेक्शन/ छेदन
d) टेक्स्ट / पाठ
उत्तर – b
27. आप ____ का प्रयोग चयनित पाठ/ टेक्स्ट को कॉपी करने और _____ दस्तावेज में पेस्ट करने हेतु होता है | (Allahabad Bank PO 2011)
a) Ctrl + C, Ctrl + V
b) Ctrl + C, Ctrl + P
c) Ctrl + S, Ctrl + S
d) Shift + C, Alt + P
Ans. a
28. _____ यूनिट के रूप में सेव्ड इनफार्मेशन का कलेक्शन होता है (Allahabad Bank Clerk 2011)
a) फाइल
b) फोल्डर
c) पाठ
d) फाइल एक्सटेंशन
उत्तर – b
29. वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमे आप एक्सेस में डाटा एंटर करते है उसे ____ कहते है (IBPS PO 2011)
a) टैब
b) सेल
c) बॉक्स
d) रेंज
उत्तर – b
30. ____ एक विशेष विसुअल और ऑडियो इफ़ेक्ट है जो पॉवरपॉइंट में टेक्स्ट या कंटेंट को अप्लाई किया जाता है (IBPS PO 2011)
a) एनीमेशन
b) फ़्लैश
c) वाइप
d) दिजोल्व
उत्तर – a
31. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्सटेंशन है ____ (IBPS Clerk 2011)
a) .doc
b) .xls
c) .ppt
d) .accts
Ans. b
32. स्प्रेडशीट में जिस पॉइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते है उसे ____ कहते है (IBPS Clerk 2011)
a) col_row
b) box
c) grid
d) cell
Ans. d
33. वर्कशीट के ____ वेर्टिकली अपीयर होते है और वर्कशीट विंडो के उपर अक्षरों द्वारा आईडेंटीफाई होते है (IBPS clerk 2011)
a) row
b) cell
c) column
d) heading
Ans. c
34. वर्ड में यूजर द्वारा सिलेक्टेड टेक्स्ट के सेंट्रिंग के लिए शॉर्टकट कि क्या है ? (IBPS Clerk 2011)
a) Ctrl + A
b) Ctrl + B
c) Ctrl + C
d) Ctrl + E
And. D
35. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ड सम्बन्धी पद नहीं है ? (IBPS Clerk 2011)
a) डिलीट
b) एडिट
c) कॉपी
d) स्लाइड शो
उत्तर – d
36. एक्सेल दस्तावेज ____ नमक फाइल के रूप में स्टोर किये जाते है (IBPS Clerk 2011)
a) वर्कफोर्स
b) वर्कशीट
c) वर्कटेबल्स
d) वर्कबुक्स
उत्तर – d
37. वर्ड डॉक्यूमेंट में किन शब्दों को रंगीन डिस्प्ले किया जा सकता है ? (IBPS Clerk 2011)
a) केवल टाइटल
b) सभी शब्द, किन्तु कलर प्रिंटर जरूरी है
c) सभी शब्द
d) केवल हेडर और फूटर
उत्तर – c
38. वर्ड में एलाइनमेंट और फॉण्ट साइज़ के लिए कौन सा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता है (IBPS Clerk 2011)
a) फोर्मेटिंग टूलबार
b) स्टैण्डर्ड टूलबार
c) ड्राइंग टूलबार
d) ग्राफिक्स टूलबार
उत्तर – a
39. स्प्रेडशीट सम्बंधित पद निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ? (IBPS Clerk 2011)
a) फार्मूला
b) सेल
c) ब्राउज़र
d) कैरक्टर
उत्तर – c
40. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर फाइलों के बारे में सत्य नहीं है ? (IBPS Clerk 2011)
a) वे एक स्टोरेज माध्यम में सेव किया गया डाटा का संग्रह होती है
b) प्रत्येक फाइल का एक नाम होता है
c) प्रयोक्ता इसे बनाने की तारीख निर्दिष्ट करने के लिए एक्स्टेंशन देता है
d) सामान्यत: फाइलों में डाटा होता है
उत्तर – c