MS Paint MCQ in Hindi. Microsoft WindowXP paint question with answer. Basic Objective type multiple choice questions and answers for Class 1, 2, 3, 4, 5 etc.
MS Paint MCQ in Hindi
1. MS Paint का डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड रंग कौनसा है ?
a) पिला
b) लाल
c) सफेद
d) काला
उत्तर – c
2. MS Paint का Foreground बैकग्राउंड रंग कौनसा है ?
a) पिला
b) लाल
c) सफेद
d) काला
उत्तर – d
3. सीधी रेखा खीचने के लिए किसका उपयोग करते है ?
a) Ctrl + drag
b) Shift + Drag
c) Alt + Drag
d) Window + drag
Ans. 3
4. Magnifier, Eraser और Fill color कहाँ होते है ?
a) Tool box
b) Menu bar
c) Ribbon
d) Color box
Ans. a
5. Ribbon को Hide/UnHide करने की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + F1
b) Ctrl + F1
c) Ctrl + F4
d) Ctrl + F2
Ans. b
6. Ruler को Hide/UnHide करने की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + O
b) Ctrl + G
c) Ctrl + N
d) Ctrl + R
Ans. d
7. MS Paint का Extension Name क्या है ?
a) .doc
b) .xml
c) .bmp
d) .ppt
Ans. c
8. MS Paint में एक गोलाकार बनाने के लिए किसका उपयोग करते है ?
a) Curve
b) Oval
c) Line
d) Triangle
Ans. b
9. MS Paint में नाम लिखने के लिए कौनसा Tool उपयोग होता है ?
a) Text tool
b) Pencil Tool
c) Line tool
d) Brush tool
Ans. a
10. MS Paint में जिस जगह पर पिक्चर और Shape बनाई जाती है, उस जगह को क्या कहते है
a) Print area
b) Drawing area
c) Empty area
d) Blank area
Ans. b
11. Save as का शॉर्टकट key क्या है ?
a) F1
b) F11
c) F4
d) F12
Ans. d
12. Print Preview का शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + P
b) Ctrl + P
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + R
Ans. c
13. MS Paint में डॉक्यूमेंट को किस-किस Extension में Save कर सकते है ?
a) .png
b) .bmp
c) .jpg
d) दिए गए सभी
उत्तर – d
14. पेज को ऊपर या निचे करने के लिए कौन-सा Scroll bar का उपयोग करते है ?
a) Vertical scroll bar
b) Horizontal scroll bar
c) Menu bar
d) दिए गए सभी
Ans. a
15. MS Paint कौन-से ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है ?
a) DOS
b) Linux
c) Windows
d) MAC OS
Ans. c
16. किसी Shape में रंग भरने के लिए कौनसे टूल्स का उपयोग करते है ?
a) Fill tool
b) Line tool
c) Pick tool
d) Pencil tool
Ans. a
17. Save की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + P
b) Ctrl + P
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + S
Ans. d
18. Print की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + P
b) Window + P
c) Ctrl + P
d) Ctrl + S
Ans. c
19. Maximize की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + Tab
b) Tab
c) Ctrl + Tab
d) Alt + Tab
Ans. d
20. पहले से उपस्थित फाइलों को ओपन करने की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Shift + O
b) Ctrl + O
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + S
Ans. b