MS PowerPoint questions and answers pdf in Hindi. Microsoft Office PPT Most important MCQ for computer competitive exams.
MS PowerPoint Questions and answers PDF in Hindi
1. पॉवरपॉइंट में लेआउट कितने प्रकार के होते है?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Ans. d
2. Slide में किसी पिक्चर को Recolor करने के कमांड क्या है?
a) Insert > Picture > Recolor
b) Tools > Picture > Recolor
c) Format > Picture > Recolor
d) Edit > Picture > Recolor
Ans. a
3. किसी स्लाइड में निम्न में से कौन-कौन से आप्शन हो सकते है?
a) Title, Text, Graphs
b) Drawn Object Shapes
c) Clipart, Drawn art,
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. d
Note:जब हम कोई नई स्लाइड लेते है तो वो खाली होती है हमें उसमे बाद में टाइटल, टेक्स्ट आदि डालने पड़ते है |
4. Animation क्या है?
a) चित्र बनाना
b) स्थिर चित्रों को गति देना
c) प्रिंट निकलना
d) ग्राफ में चित्रों को बदलना
Ans. b
5. Slide के Exit और Enter के लिए मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करने के लिए आप कौन से फीचर का इस्तेमाल करेंगे ?
a) Animation Scheme
b) Slide Design
c) Animation Objects
d) Slide Transition
Ans. d
6. PowerPoint शो में कौन सा फाइल फॉर्मेट जोड़ सकते है ?
a) WAV
b) JPG
c) MPEG
d) ये सभी
Ans. d
7. जब आप प्रेजेंटेशन को ओपन करते है तब लेफ्ट पैनल पर कौन सा टैब नहीं होता है ?
a) Notes
b) Outline
c) Slide
d) सभी उपलब्ध होते है
Ans. a
8. Slide Layout में कौन सा सेक्शन मोजूद नहीं है ?
a) Animation
b) Lists
c) Titles
d) Charts
Ans. a
9. Slide के अलग अलग ऑब्जेक्ट के लिए मोशन इफ़ेक्ट अप्लाई करने के लिए आप पॉवर पॉइंट के कौन से फीचर का इस्तेमाल करेंगे ?
a) Animation Scheme
b) Animation Objects
c) Slide Design
d) Slide Transition
Ans. a
10. PowerPoint में निम्न में से कौन सा एक्शन बटन होता है ?
a) Home
b) Help
c) End
d) ये सभी
Ans. d
11. PowerPoint में प्रेजेंटेशन की रिहर्सल करने के लिए आप किस आप्शन का प्रयोग करेंगे ?
a) Setup time
b) Timing
c) Rehearse Timing
d) ये सभी
Ans. c
12. PowerPoint में हर स्लाइड में एक जैसी formatting करने के लिए इनमे से किस आप्शन का उपयोग किया जाता है ?
a) Slide Transition
b) Slide Design
c) Slide master
d) उपरोक्त सभी
Ans. c
13. PowerPoint में सभी स्लाइड्स में फॉन्ट को replace करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है ?
a) Tools > Fonts
b) Edit > Fonts
c) Format > Replace Fonts
d) Tools > Replace
Ans. c
14. इनमे से किस view से हम सभी स्लाइड्स को एक साथ देख सकते है ?
a) Through Slide sorter view
b) Through Slide View
c) Through view
d) Through slide show
Ans. a
15. MS PowerPoint में स्लाइड डिजाईन का आप्शन किस टूलबार में होता है ?
a) Standard Toolbar
b) Formatting Toolbar
c) Drawing Toolbar
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
16. इनमे से कौन सा पॉवर पॉइंट का view नहीं है ?
a) Slide show view
b) Slide Sorter View
c) Normal View
d) Outline view
Ans. d
17. Run Dialog Box से पॉवरपॉइंट को ओपन करने के लिए क्या लिखा जाता है ?
a) PowerPoint
b) Pwrpoint
c) Powerpnt
d) Powerpint
Ans. c
18. Action Button का आप्शन किस मेनू में होता है ?
a) Tools
b) Format
c) Window
d) Slide Show
Ans. d
19. PowerPoint Slide में Speaker नोट्स बनान के लिए किस आप्शन का use किया जाता है ?
a) Slide Note
b) Short Notes
c) Sound Note
d) Notes View
Ans. d
20. किस आप्शन का use पॉवरपॉइंट में shadow, text color और बॉक्स का color बदलने के लिए किया जाता है ?
a) Color schemes
b) Drawing tools
c) Text tools
d) Background color
Ans. a
21. _______ task pane उस डिजाईन को show करती है जो वर्तमान में प्रेजेंटेशन में उसे हो रही होती है
a) slide show
b) slide style
c) slide design
d) Blank format
Ans. c
22. किसी स्लाइड में टेबल को कैसे insert करते है ?
a) Table menu & insert table
b) blank slide के content pane में इन्सर्ट टेबल पर क्लिक करते है
c) a और b दोनों
d) टेबल को स्लाइड में इन्सर्ट नहीं किया जा सकता है
Ans. b
23. “Hide slide” option का क्या use है ?
a) प्रेजेंटेशन के दौरान सेलेक्ट की गयी स्लाइड को hide करने के लिए
b) Editing के दौरान सेलेक्ट की गई स्लाइड को hide करने के लिए
c) प्रिंटिंग के दौरान सेलेक्ट की गयी स्लाइड को hide करने के लिए
d) Deleting के दौरान सेलेक्ट की गयी स्लाइड को hide करने के लिए
Ans. a
24. इनमे से किस स्लाइड को बैकग्राउंड की तरह use किया जाता है ?
a) Gradient
b) Texture
c) Picture
d) ये सभी
Ans. d
25. Ellipse Motion एक predefined _______ है |
a) Design Template
b) Color Scheme
c) Animation Scheme
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
26. Hangout का use करते समय कितनी स्लाइड्स को एक ही पेज पर प्रिंट किया जा सकता है ?
a) 1
b) 6
c) 9
d) ये सभी
Ans. d
27. प्रेजेंटेशन में किसी स्लाइड के लिए custom timing सेट करने के लिए किस आप्शन का use किया जाता है ?
a) Slider Timing
b) Slide Transition
c) Rehearsal
d) Slide show setup
Ans. b
28. यदि आप स्लाइड में केवल टेक्स्ट देखना चाहते है तो आप इनमे से कौनसा टैब use करेंगे ?
a) Task Bar
b) Thumbnails
c) Outline
d) Tool bar
Ans. c
29. यदि आप स्लाइड्स का क्रम बदलना चाहते है तो आप किस view आप्शन का use करेंगे ?
a) Normal View
b) Slide sorter view
c) Notes page view
d) slide show view
Ans. b
30. किस menu में एनीमेशन scheme, custom एनीमेशन, स्लाइड ट्रांजीशन जैसे आप्शन होते है ?
a) Insert menu
b) Tools menu
c) view menu
d) slide show menu
Ans. d
31. पॉवरपॉइंट में स्लाइड शोर्टर किस मेनू में होता है ?
a) Insert
b) View
c) File
d) Edit
Ans. b
32. प्रस्तुति में किसी स्लाइड को डिलीट करने के लिए विकल्प है ?
a) Edit > delete slide
b) Right click on slide from slide pan > delete slide
c) A और B दोनों
d) File > Delete
Ans. c
33. PowerPoint में मूवीज और साउंड कमांड किस मेनू में है ?
a) Insert menu
b) slide show
c) Tools
d) View
Ans. a
34. PowerPoint में नई प्रेजेंटेशन फाइल बनाने के लिए सही विकल्प है |
a) File > New
b) Ctrl + N
c) Standard toolbar > New button > click
d) उपरोक्त सभी
Ans. d
35. Custom एनीमेशन में कौन से इफ़ेक्ट सेट कर सकते है ?
a) Entrance effect
b) Emphasis effect
c) Exit effect और मोशन paths
d) उपरोक्त सभी
Ans. d
36. गतिपथ ( Motion Path ) का प्रभाव का पूर्वावलोकन करने के लिए custom एनीमेशन टास्क पेन (कार्यफलक) पर बने किस बटन पर क्लिक करते है ?
a) Play button
b) Preview button
c) Price button
d) Motion button
Ans. a
37. वर्तमान स्लाइड (Current slide) से प्रस्तुती शुरू करने के लिए किस शॉर्टकट key का use होगा ?
a) F5
b) Shift + F5
c) Alt + F5
d) Ctrl + F5
Ans. b
38. PowerPoint में कार्यफलक (Task pane) को show एंड hide करने के लिए ______ शॉर्टकट कुंजी है
a) Ctrl + F1
b) F1
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + F3
Ans. a
39. Task panes पर स्लाइड डिजाईन के अंतर्गत ____ विकल्प मौजूद होते है
a) Design Template
b) Color Schemes
c) Animation Schemes
d) उपरोक्त सभी
Ans. d
40. Hide slide option ________ Menu में है
a) Slide show
b) Tools
c) Windows
d) Insert
Ans. a