Operating System MCQ in Hindi [PDF] 100 Questions and Answers

Operating System MCQ in Hindi. Most important objective multiple choice Questions and answers with pdf download for competitive exams.

Operating System MCQ in Hindi

1. जब कोई कंप्यूटर पहली बार स्टार्ट या रीस्टार्ट होता है, तो _____ नामक एक विशेष प्रकार का पूर्ण लोडर निष्पादित होता है ?

a) Compile and Go loader

b) Boot loader

c) Bootstrap loader

d) Relating loader

Ans. c

2. क्लाइंट सर्वर नेटवर्क को लागु करने के लिए निम्न में से कौनसी ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है ?

a) MS DOS

b) Windows 95

c) Windows 98

d) Windows 2000

Ans. d

3. आमतोर पर MS DOS में, प्राथमिक हार्डडिस्क ड्राइव में कौनसा ड्राइव अक्षर होता है ?

a) A

b) B

c) C

d) D

Ans. c

4. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य क्या है?

a) computer के संसाधनो को बहुत कुशलता से प्रबंधित करता है

b) निष्पादन के लिए कार्यो को शेड्यूल करने का ख्याल रखता है

c) डेटा और निर्देशों के प्रवाह का प्रबंधन करता है

d) दिए गए सभी

Ans. d

5. ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य कौन सा नहीं है ?

a) Memory management

b) Disk management

c) Application management

d) Virus Protection

Ans. d

6. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के बिच नेटवर्किंग का समर्थन नहीं करता है ?

a) Windows 3.1       

b) Windows 95        

c) Windows 2000    

d) Windows NT

Ans. a

7. File system “NTFS” का क्या अर्थ है ?

a) New Type File System                           

b) Never Terminated File System

c) New Technology File System              

d) Non Terminated File System

Ans. c

8. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम लम्बे फाइल नामों का समर्थन नहीं करता है?

a) OS/2

b) Windows 95

c) MS-DOS

d) Windows NT

Ans. c

9. OS शुरू होने पर कौन सी फाइल स्वचालित रूप से निष्पादित करने के लिए आदेश रखती है ?

a) command.com

b) any batch file

c) autoexec.bat

d) config.sys

Ans. c

10. फाइलों को निष्पादित करने के लिए एक्सटेंशन क्या होना चाहिए ?

a) exe

b) bat

c) com

d) दिए गए सभी

Ans. d

11. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक उद्देश्य है:

a) कंप्यूटर हार्डवेयर का सबसे कुशल उपयोग करने के लिए

b) लोगो को कंप्यूटर का उपयोग करने की अनुमति लेने के लिए

c) सिस्टम प्रोग्रामर नियोजित रखने के लिए

d) कंप्यूटर का उपयोग करना आसान बनाने के लिए

Ans. a

12. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक काम है-

a) Manage Commands

b) Manage Users

c) Manage Programs

d) Manage Resources

Ans. d

13. निम्नलिखित में से किसे सीधे हार्डवेयर पर बनाया गया है ?

a) Computer Environment

b) Application software

c) Operating System

d) Database System

Ans. c

14. कंप्यूटर बूट होने पर कंप्यूटर पर पहला प्रोग्राम कौन सा चलाया जाता है ?

a) System Software            

b) Operating system

c) System operations          

d) None

Ans. b

15. Windows 7 में निम्न में से कौन सा फाइल प्रारूप समर्थित है ?

a) NTFS        

b) BSD          

c) EXT           

d) दिए गए सभी

Ans. a

16. IBM ने 1981 में अपना पहला PC जारी किया था उस समय कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे लोकप्रिय था ?

a) MS-DOS

b) PC-DOS

c) OS/360

d) CP/M

Ans.d

17. एक अनुवादक के रूप में सबसे अच्छा वर्णन किया गया है

a) application software

b) system software

c) hardware component

d) दिए गए सभी
Ans. b

18. एक माइक्रो कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रक्रिया को शुरु करना क्या कहलाता है ?

a) Cold Booting

b) Booting

c) Warm booting

d) Boot recording

Ans. b

19. MS DOS में किस कमांड का प्रयोग blank फ्लॉपी डिस्क की सतह को क्षेत्रो में विभाजित करने और प्रत्येक को एक अनूठा पता assign करने के लिए किया जाता है ?

a) FORMAT command

b) FAT command

c) VER command

d) CHKDSK command

Ans. a

20. एक अनुवादक जो उच्च स्तर की भाषा में लिखे गए एक सम्पूर्ण प्रोग्राम को पढता है और इसे मशीन भाषा कोड में परिवर्तित करता है :

a) assembler            

b) translator

c) compiler                

d) system software

Ans. c

21. निम्न में से कौन सा माइक्रो कंप्यूटर पर इस्तेमाल किया जाने वाला सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?

a) MS-DOS               

b) PC-DOS   

c) Unix                      

d) दिए गए सभी

Ans. d

22. Operating system है :

a) A collection of hardware components

b) A collection of input-output devices

c) A collection of software routines

d) दिए गए सभी

Ans. c

23. यदि आप नहीं जानते की आप अपने कंप्यूटर में MS DOS का कौन सा संस्करण use कर रहे है तो आप किस कमांड का उपयोग करेंगे ?

a) FORMAT command

b) DIR command

c) VER command

d) DISK command

Ans. c

24. उस प्रोग्राम को क्या कहते है जो कंप्यूटर को प्रयोग योग्य बनाते है ?

a) application software

b) system software

c) Firm ware

d) Shareware

Ans. b

25. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?

a) Word Processing

b) Spreadsheet

c) UNIX

d) Desktop Publishing

Ans. c

26. यदि हार्ड डिस्क के लिए एक से अधिक रीसायकल बिन हो तो –

a) आप प्रत्येक रीसायकल बिन के लिए अलग आकार निर्धारित कर सकते है

b) आप अपनी हटाई गयी फाइलों को स्टोर करने के लिए किसी एक रीसायकल बिन का का उपयोग करना चुन सकते है

c) आप उनमे से किसी एक को डिफ़ॉल्ट रीसायकल बिन बना सकते है

d) None

Ans. a

27. यदि सिस्टम में date और टाइम गलत है, तो आप इसे कहाँ से रिसेट करेंगे ?

a) write          

b) Calendar

c) Write file   

d) Control Panel

Ans. d

28. Microsoft Window एक ______ है |
a) Operating System           

b) Graphic Program

c) Word Processing            

d) Database Program

Ans. a

29. निम्नलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर नहीं है ?

a) Windows NT

b) Page Maker

c) WinWord XP

d) Photoshop

Ans. a

30. निम्नलिखित में से किस पोग्राम का प्रयोग बड़ी फाइलों को एक छोटी फाइल में बदलने के लिए किया जाता है ?

a) WinZip

b) WinShrink

c) WinStyle

d) Heetson

Ans. a

31. निम्नलिखित में से कौन सा रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?

a) Lynx

b) MS DOS

c) Windows XP

d) Process Control

Ans. d

32. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज संस्करण 64 बिट प्रोसेसर का समर्थन करता है ?

a) Windows 98

b) Windows 2000

c) Windows XP

d) Windows 95

Ans. c

33. कंप्यूटर बूट होने और GUI लोड करने के बाद कौन सा प्रोग्राम चलता है ?

a) Desktop Manager

b) File Manager

c) Windows Explorer

d) Authentication

Ans. d

34. निम्न में से किस विंडो में स्टार्ट बटन नहीं है ?

a) Windows Vista

b) Windows 7

c) Windows 8

d) None

Ans. c

35. इनमे से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

a) DOS

b) Linux

c) Windows

d) Oracle

Ans. d

36. Linux एक ______ ऑपरेटिंग सिस्टम है

a) Open Source       

b) Microsoft

c) Windows              

d) Mac

Ans. a

37. आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे छोटा फाइल नाम दे सकते है ?

a) PS/2                      

b) DOS          

c) Windows              

d) Windows NT

Ans. b

38. ऑपरेटिंग सिस्टम की सेवाओं तक पहुचने के लिए कौन सा इंटरफ़ेस प्रदान किया जाता है ?

a) System calls

b) API

c) Library

d) Assembly instructions

Ans. a

39. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
a) kernel एक प्रोग्राम है जो ऑपरेटिंग सिस्टम के केन्द्रीय कोर का गठन करता है

b) बूटिंग के दौरान स्मृति में लोड करने के लिए kernel ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला हिस्सा है

c) kernel विभिन्न मोडुल से बना है जो ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने में लोड नहीं किया जा सकता है

d) kernel पुरे कंप्यूटर सत्र के दौरान स्मृति में बनी हुई है

Ans. c

40. Operating system द्वारा निम्न में से कौन सी त्रुटी को संभाला जायेगा ?

a) बिजली की विफलता                  

b) प्रिंटर में कागज की कमी

c) नेटवर्क में कनेक्शन विफलता      

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

Operating System MCQ in Hindi [PDF Download] 100 Question
Computer Architecture MCQ in Hindi [PDF]
Computer Question in Hindi [3000 MCQ] PDF for Competitive exam