ITI Stenographer Hindi Question Paper PDF Download. This is previous year (2019) steno Hindi Question Paper. आईटीआई में स्टेनोग्राफी के स्टूडेंट्स का ये एग्जाम पहले ऑफलाइन होता था लेकिन अब 2022-23 में ऑनलाइन होता है | लेकिन प्रश्न अब भी पहले की तरह MCQ type ही पूछे जाते है| पहले विधार्थियों को प्रश्न पत्र मिलते थे लेकिन अब कंप्यूटर में ऑनलाइन पेपर होते है | इसलिए अब स्टूडेंट्स को Steno Theory Question Paper भी नहीं मिलते है |
ITI Stenographer Hindi Question Paper
1. भारतीय परम्परा में आशुलिपि का जनक किसे कहा जाता है?
a) डॉ जिमिति साईट
b) श्री गणेश
c) श्री जढसिलाल
d) ब्योलन डुप्लोयन
उत्तर – b
2. पिटमैन प्रणाली को प्रस्तुत कब किया गया है?
a) 1837
b) 1840
c) 1845
d) 1849
Ans. a
3. प्रशिक्षनार्थी आशुलेखक में आशुलिपि की डिक्टेशन लेते समय क्या गुण विद्यमान होना चाहिए?
a) आशुलिपि
b) टंकण ज्ञान
c) ध्यान केन्द्रित
d) अनुवाद ज्ञान
उत्तर – c
4. किस राजनीतिज्ञ के आने से हिंदी आशुलिपि को बढ़ावा मिला?
a) प० श्री जवाहर लाल नेहरु
b) महात्मा गाँधी
c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
d) मंगल पांडे
उत्तर – b
5. हिंदी भाषा में कुल कितनी व्यंजन ध्वनियाँ है?
a) 30
b) 33
c) 26
d) 35
Ans. b
6. ज्यामितीय चिन्हों से तीव्र गति से लिखने की कला क्या कहलाती है?
a) भाषा
b) संस्कृत
c) आशुलिपि
d) प्रतिलेखन
उत्तर – c
7. अनुवादित की जाने वाली सामग्री को की बोर्ड के किस और रखा जाना चाहिए?
a) बाई तरफ
b) दाई तरफ
c) मध्य में
d) सामने
उत्तर – b
8. आशुलिपि में स्वरों की तालिका में कितने स्वर दर्शाएँ गए है?
a) 10
b) 12
c) 11
d) 14
Ans. b
9. आशुलिपि में लघु स्वरों को निम्न में से किस प्रकार लिखा जाता है?
a) हलके डैश
b) हलके बिंदु
c) हलके डैश व हलके बिंदु
d) गहरे डैश व गहरे बिंदु से
उत्तर – c
10. जब दो स्वर एक साथ आ जाये तो उसे क्या कहा जाता है?
a) द्विध्वनिक स्वर
b) त्रिध्वानिक स्वर
c) द्विधानिक मात्रा
d) त्रिध्वनिक मात्रा
उत्तर – a
11. दीर्घ स्वरों का संकेत किस प्रकार किया जाता है ?
a) मोटे बिंदु व मोड डैश से
b) मोटे बिंदु व हलके डैश से
c) हलके बिंदु व हलके डैश से
d) हलके बिंदु व मोटे डैश से
उत्तर – a
12. एक व्यंजन रेखा से प्रकट किये जाने वाले शब्द को क्या कहते है?
a) संक्षिप्ताक्षर
b) शब्दाक्षर
c) शब्द चिन्ह
d) वाक्यांश
उत्तर – b
13. विंडो की डेस्कटॉप पर विभिन्न अनुप्रयोगों व डाक्यूमेंट्स को दर्शाया जाता है?
a) आइकॉन के द्वारा
b) लेबल के द्वारा
c) पेंट के द्वारा
d) कैलकुलेशन के द्वारा
उत्तर – a
14. निम्न में से क्या कंप्यूटर के हार्डवेयर पर चल के बाकि सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो को प्लेटफार्म प्रदान करता है?
a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
b) ऑपरेटिंग सिस्टम
c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
d) इनपुट डिवाइसेस
उत्तर – b
15. वैकल्पिक व्यंजन का प्रयोग क्यों किया जाता है?
a) शिर्घता के लिए
b) सुन्दरता के लिए
c) शुद्धत्ता के लिए
d) लिपि बदलने के लिए
उत्तर – a
16. यदि व्यंजन ह अकेला हो तो कैसे बनाया जाता है?
a) उर्ध्वगामी
b) अधोगामी
c) डैश
d) बिंदु
उत्तर – b
17. निम्न में से कौन सी ध्वनी के लिए बड़ा वृत्त प्रयोग होता है?
a) स, श
b) स्व, सस
c) स्तर
d) स्ट, स्व
उत्तर – b
18. निम्न में से कौन से अर्धस्वर है ?
a) क ख
b) व य
c) ज म
d) घ ज
उत्तर – b
19. व्यंजन रेखा स, श बनाई जाती है?
a) ऊपर से निचे
b) निचे से ऊपर
c) वक्र रूप में
d) हलके रूप में
उत्तर – a
20. सरल रेखा पर ल का हुक कैसे लगाया जाता है?
a) मध्य में
b) घंटी चलने की विपरीत दिशा
c) घडी चलने की दिशा
d) अन्य में
उत्तर – b
21. न हुक लगाया जाता है?
a) प्रारंभ में
b) अंत में
c) मध्य में
d) रेखा को काटकर
उत्तर – b
22. शन/षण हुक्स केवल _____ में लगाये जाते है |
a) अंत
b) मध्य दिशा
c) शुरू
d) व्यंजन को काटकर
उत्तर – a
23. किसी व्यंजन को दुगुना करने से उसमे तर/तार, दर/दार का योग होता है, इस नियम का नाम क्या है?
a) हार्विंग
b) डबलिंग
c) वाक्यांश
d) संक्षिप्ताक्षर
उत्तर – b
24. वह शब्द या अक्षर जो दुसरे शब्द के पूर्व लगने से उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते है वे क्या कहलाते है?
a) प्रत्यय
b) उपसर्ग
c) शब्द चिन्ह
d) शब्दाक्षर
उत्तर – b
25. व्यंजन न से प्रथम व द्वितीय स्थान पर कौन सा उपसर्ग लगता है?
a) नग व नज
b) नम व नर
c) नमी व नय
d) नव व नि
उत्तर – d
26. निम्न में से कौन सा कार्यालय का सही संधि विच्छेद होगा?
a) कार्य + आलय
b) कार्या + अलय
c) कार्य + अलय
d) कार्या + आलय
उत्तर – a
27. संस्था से सम्बंधित कानूनी मामलों की देखरेख का कार्य निम्न में से कौन सा अनुभाग रखता है?
a) सचिवीय अनुभाग
b) कार्मिक अनुभाग
c) लेखा अनुभाग
d) कानूनी सलाह अनुभाग
उत्तर – d
28. MS Excel में किसी भी फार्मूला का प्रयोग करने से पहले _____ लगाना अनिवार्य है
a) =
b) –
c) ()
d) *
Ans. a
29. कार्मिक विभाग का कौन सा कार्य है?
a) चैक इत्यादि की प्राप्ति व भुगतान
b) दैनिक प्रशासनिक कार्य
c) बाह्य पक्षों से सम्वाद
d) कर्मचारी प्रतिचयन व ट्रेनिंग
उत्तर – d
30. बड़े कार्यालयी यंत्रो को खरीदने के लिए अत्यधिक _____ की आवश्यकता होती है |
a) श्रम
b) पूंजी
c) सहयोग
d) समूह
उत्तर – b