MP Police Constable GK Question in Hindi PDF Download with 395 MCQ. ये सभी प्रश्न MP Police Constable Previous Year Question Paper (Peb) से लिए गए है | These are very important Questions of Madhya Pradesh Police Constable GK (General knowledge).
MP Police Constable GK Question in Hindi
1. मानवाधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
Ans. 10 दिसम्बर
2. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर है ?
उत्तर – बेंगलुरु
3. 1983 में जिस राष्ट्रिय पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था, वह _____ राष्ट्रिय पार्क है |
a) पनपाथा
b) संजय डुबरी
c) पेंच
d) कान्हा
उत्तर – c
4. भातीय संघ में कितने राज्य है ?
Ans. 29
5. किस अधिनियम ने भारत के राज्यों और क्षेत्रों की सीमाओं को व्यापक रूप से बदल कर, भाषाई रेखाओं के साथ उन्हें संगठित किया ?
उत्तर – राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956
6. सिस्टर निवेदिता के नाम से किसे जाना जाता है ?
a) मार्गरेट नोबल
b) सरोजनी नायडू
c) लेडी माउंटबेटन
d) एनी बेसेंट
उत्तर – a
7. ऑस्कर जितने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
a) ए आर रहमान
b) आमिर खां
c) सत्यजित रे
d) भानु अथैया
उतर – d
8. राष्ट्रिय बालिका दिवस _____ को मनाया जाता है
a) September 5
b) November 3
c) March 3
d) January 24
Ans. d
9. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की औसत साक्षरता दर थी
a) 24.33%
b) 58.19 %
c) 69.32%
d) 75.2%
Ans. c
10. वर्ष 1957 में पारित किया गया “SCRA” का पूरा नाम क्या है ?
a) Stock control Regulation Act
b) Security Contracts Regulation Act
c) Stock Contracts Regulation Act
d) Security Control Regulation Act
Ans. b
11. राष्ट्रिय ग्रामीण विकास संसथान _____ में स्थित है
a) शिमला
b) हैदराबाद
c) पटना
d) नई दिल्ली
उत्तर – b
12. राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है?
a) 6 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 3 वर्ष
d) 4 वर्ष
उत्तर – b
13. शब्द ‘ड्यूस’ किससे सम्बंधित है
a) क्रिकेट
b) हॉकी
c) फुटबॉल
d) टेनिस
उत्तर – d
14. उच्चतम न्यायलय के मूल अधिकार क्षेत्र में शामिल है
a) आतंकवाद सम्बन्धित मामले
b) भारतीय संघ की विभिन्न इकाईयों के बिच विवाद
c) आपराधिक मामले
d) राष्ट्रिय अखंडता के विषय में मुद्दे
उत्तर – b
15. दादा साहब फाल्के पुरस्कार निम्न के लिए प्रदान किया जाता है :
a) साहित्य
b) समाज कल्याण
c) ड्रामा
d) फिल्म
उत्तर – d
16. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद बोलने की स्वतंत्रता तथा अभिव्यक्ति के अधिकार की प्रत्याभूति करता है?
a) अनुच्छेद 22
b) अनुच्छेद 20
c) अनुच्छेद 19
d) अनुच्छेद 21
उत्तर – c
17. मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय का प्रधान आसन कहाँ है?
a) इंदौर
b) ग्वालियर
c) जबलपुर
d) भोपाल
उत्तर – c
18. केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
b) राष्ट्रपति
c) उप राष्ट्रपति
d) प्रधानमंत्री
उतर – b
19. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
a) May 1
b) May 17
c) December 10
d) June 5
Ans. a
20. भारत के उपराष्ट्रपति को –
a) राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्यों द्वारा चूना जाता है
b) मात्र राज्यसभा के सदस्यों द्वारा चूना जाता है
c) मात्र लोकसभा के सदस्यों द्वारा चूना जाता है
d) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
उत्तर – a
21. सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधिशो को किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
a) संसद
b) कानून मंत्री
c) राष्ट्रपति
d) प्रधान मंत्री
उत्तर – a
22. राष्ट्रिय सुरक्षा परिषद, भारत(NCC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
a) गांधीनगर
b) इलाहाबाद
c) मदुरै
d) मुंबई
उत्तर – d
23. राष्ट्रिय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 4 September
b) 24 September
c) 14 September
d) 16 September
Ans. c
24. विश्व में बैंको शाखाओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?
a) कनाडा
b) चीन
c) भारत
d) सयुंक्त राज्य अमेरिका
उत्तर – c
25. पुस्तक “गुलाम गिरी” के लेखक कौन है ?
a) बी. आर. अम्बेडकर
b) महाश्वेता देवी
c) ज्योतिबा फुले
d) कांशी राम
उत्तर – c
26. सविंधान के अनुच्छेद 80 में निर्धारित अनुसार, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है:
a) 250
b) 565
c) 525
d) 545
Ans. a
27. ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट जितने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
a) साईना नेहवाल
b) शिखा ओबेरॉय
c) कोनेरू हम्पी
d) सानिया मिर्जा
उत्तर – d
28. राष्ट्रिय जल संसाधन परिषद के अध्यक्ष कौन है ?
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) राष्ट्रपति जल संसाधन मंत्री
d) उप राष्ट्रपति
उत्तर – a
29. भारतीय रिजर्व बैंक एक ____ है
a) केन्द्रीय अधिकोष
b) व्यावसायिक अधिकोष
c) सहकारी अधिकोष
d) लीड अधिकोष
उत्तर – a
30. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु है –
a) 25 वर्ष
b) 21 वर्ष
c) 30 वर्ष
d) 35 वर्ष
उत्तर – c
31. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे लम्बे समय तक लगातार राष्ट्रपति शासन लगा रहा था ?
a) पंजाब
b) जम्मू कश्मीर
c) पुदुचेरी
d) मध्य प्रदेश
उत्तर – b
32. इन कंपनियों में से कौन सी भारी वाणिज्यिक वाहनों के ढ़ांचो का निर्माता नहीं है ?
a) टाटा मोटर्स
b) अशोक लेलैंड
c) वॉल्वो
d) मारुती सुजुकी
उत्तर – d
33. भारत में मौद्रिक निति _____ द्वारा नियंत्रित किया जाता है
a) वित्त मंत्री
b) केंद्र सरकार
c) भारतीय रिजर्व बैंक
d) वित्त मंत्रालय
उत्तर – c
34. रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार मिला था, उनके ____ कार्य के लिए
a) गीतांजली
b) रविन्द्र संगीत
c) गोरा
d) घरे-भैरे
उत्तर – a
35. भारत में हर वर्ष अप्रैल की 21 तारीख को ____ मनाया जाता है
a) सिविल सेवा दिवस
b) सुशासन दिवस
c) सेना दिवस
d) शिक्षक दिवस
उत्तर – a
36. निम्नलिखित में से डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्म भूमि कौन सी है ?
a) अम्बवाड़े
b) ठाणे
c) बड़ोदा
d) महू /Mhow
उत्तर – d
37. भारतीय सविंधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपती सविंधानिक तंत्र के टूटने पर किसी भी राज्य के शासन की बागडोर अपने हाथ में ले सकते है ?
a) अनुच्छेद 83
b) अनुच्छेद 352
c) अनुच्छेद 356
d) अनुच्छेद 343
उत्तर – c
38. भारत की पहली स्कोर्पियन वर्ग पनडुब्बी कौन सी है ?
a) INS Shalki
b) INS Khanderi
c) INS Shankul
d) INS Kalvari
Ans. d
39. ब्रिटिश ने उड़ीसा का नाम बदल के _____ कर दिया था |
a) ओडिशा
b) ओडिया
c) उडिया
d) ओहिया
उत्तर – a
40. भारतीय सविंधान के अभिभावक (Guardian) है –
a) भारतीय संसद
b) भारत का उच्चतम न्यायालय
c) भारत के प्रधानमंत्री
d) भारत का उच्च न्यायालय
उत्तर – b
41. “मूक नायक” इनके द्वारा लिखित है
a) बी आर अम्बेडकर
b) बीसी चटर्जी
c) विवेकानंद
d) अरबिंदो घोष
उत्तर – a
42. मिड डे मिल योजना में _____ कक्षाओं में पढने वाले स्कूली बच्चो को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शामिल किया गया है |
a) i-iv
b) i-vi
c) i-viii
d) i-vii
Ans. c
43. ‘दशकुमारचरित्र” किसने लिखी थी?
a) बस्वन्ना
b) केम्पेगोडा
c) दंडी /Dandin
d) कालिदास
उत्तर – c
44. निम्न में से कौन सा भारतीय सविंधान के समवर्ती सूचि में है
a) जनसँख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन
b) जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
c) कॉर्पोरेट कराधान
d) रक्षा
उत्तर – a
45. इस राज्य को पहले दक्षिण कौशल के रूप में जाना जाता था ?
a) कर्नाटक
b) आंध्रप्रदेश
c) छतीसगढ़
d) महाराष्ट्र
उत्तर – c
46. आयकर अधिनियम 1961 के तहत, ‘वरिष्ठ नागरिक’ को उस व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया गया है जो एक वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी समय ___ वर्ष की आयु का है
a) 54
b) 60
c) 65
d) 58
Ans. b
47. कथकली इस राज्य की एक प्रसिद्ध नृत्य शैली है:
a) केरल
b) कर्नाटक
c) आंध्रप्रदेश
d) तमिलनाडु
उत्तर – a
48. भारत का राष्ट्रिय गीत है
a) जन गण मन
b) सारे जहाँ से अच्छा
c) वन्दे मातरम
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – c
49. _____ एक अनुज्ञा-पत्र (Permit) है जो एक देश या संगठन के लिए कार्बन उत्सर्जन का निश्चित मात्रा में उत्पादन करने के लिए अनुमति देता है
a) कार्बन भंडार
b) कार्बन गोदाम
c) कार्बन नकल
d) कार्बन प्रत्यय/ Carbon credit
Ans. D
50. भारत का महान्यायवादी राष्ट्रपति द्वारा ____ के तहत नियुक्त किया जाता है
a) अनुच्छेद 165
b) अनुच्छेद 76
c) अनुच्छेद 148
d) अनुच्छेद 153
उत्तर – b
51. लोकसभा के महासचिव, जो अपने सचिवालय के मुख्य है, _____ द्वारा नियुक्त किये जाते है
a) वक्ता /The Speaker
b) राष्ट्रपति
c) संसदीय मामलो के मंत्री
d) उपराष्ट्रपति
उत्तर – a
52. _____ के उत्कृष्ट निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार को 1998 में आगा खान पुरस्कार दिया गया
a) विधान भवन
b) वल्लभ भवन
c) ताज-उल-मस्जिद
d) भारत भवन
उत्तर – a
53. सयुंक्त राष्ट्रों (UN) द्वारा अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में किसका जन्मदिन मनाया जाता है ?
a) जवाहर लाल नेहरु
b) महात्मा गाँधी
c) नेल्सन मंडेला
d) मार्टिन लूथर किंग
उत्तर – b
54. जहाँगीर आर्ट गैलरी कहाँ स्थापित है?
a) चेन्नई
b) मुंबई
c) बेंगलुरु
d) दिल्ली
उत्तर – b
55. राष्ट्रपति को किसके द्वारा चूना जाता है ?
a) सिर्फ विधान सभाओं द्वारा
b) सिर्फ लोकसभा
c) सिर्फ राज्यसभा
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – d
56. भारत के राष्ट्रिय गीत के रचयिता कौन थे?
a) शरत चन्द्र चटर्जी
b) बकिम चन्द्र चटर्जी
c) हरिवंश राय बच्चन
d) रविंदरनाथ ठाकुर
उत्तर – b
57. पहला राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार निम्न खिलाडी को प्रदान किया गया था :
a) लीएंडर पेस
b) विश्वनाथन आनंद
c) कपिल देव
d) लिम्बा राम
उत्तर – b
58. एक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
a) स्पीकर
b) राज्यपाल
c) राष्ट्रपति
d) प्रधानमंत्री
उत्तर – b
59. विश्व जल दिवस ____ को मनाया जाता है
a) 22 मार्च
b) 21 मार्च
c) 23 मार्च
d) 30 मार्च
उत्तर – a
60. किस सवैंधानिक संसोधन ने भारत में पंचायती राज की स्थापना की है ?
a) 22 वां संसोधन
b) 75 वां संसोधन
c) 65 वां संसोधन
d) 73 वां संसोधन
उतर – d
61.करेरा अभ्यारण इस साल में स्थापित हुआ था
a) 1988
b) 1981
c) 2000
d) 1991
Ans. b
62. वित्त आयोग को हर इतने वर्षो में नियुक्त किया जाता है:
a) 5 वर्ष
b) 3 वर्ष
c) 2 वर्ष
d) 4 वर्ष
उत्तर – a
63. शब्द ‘Chinaman’ इससे सम्बंधित है
a) फूटबाल
b) तैराकी
c) क्रिकेट
d) टेनिस
उत्तर – c
64. कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस _____ को मनाया जाता है
a) 25 अप्रैल
b) 30 जनवरी
c) 1 दिसम्बर
d) 3 जुलाई
उत्तर – b
65. भारत का सबसे पुराना संग्रहालय कौन सा है?
a) विक्टोरिया मेमोरियल
b) राष्ट्रिय संग्रहालय
c) भारतीय संग्रहालय
d) राष्ट्रिय रेल संग्रहालय
उत्तर – c
66. त्रिपुरा की राजधानी कौन सी है ?
a) इम्फाल
b) डिब्रूगढ़
c) अगरतला
d) कोहिमा
उत्तर – c
67. तैर कर इंग्लिश चैनल पार करने वाली पहली भारतीय महिला निम्न थी?
a) निशा मिलेट
b) बुला चौधरी
c) भक्ति शर्मा
d) अनीता सूद
उतर – b
68. भारत में सबसे पुराणी रिफाइनरी (असम में)कौन सी है
a) डिगबोई रिफाइनरी
b) IOC रिफाइनरी
c) मथुरा रिफाइनरी
d) RIL रिफाइनरी
उत्तर – a
69. चुनाव संग्रहालय _____ में स्थित है
a) दिल्ली
b) मुंबई
c) चेन्नई
d) कोलकाता
उत्तर – a
70. राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को _____ में पारित किया गया था
a) 2005
b) 2009
c) 2016
d) 2013
Ans. d
71. भारत में किस राज्य में सबसे कम जनसँख्या है
a) मिजोरम
b) सिक्किम
c) मेघालय
d) त्रिपुरा
उत्तर – b
72. ज्ञानपीठ पुरस्कार जितने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
a) प्रतिभा रे
b) आशापूर्णा देवी
c) महाश्वेता देवी
d) इंदिरा गोस्वामी
उत्तर – b
73. किस बांध के विरुद्ध नर्मदा बचाओ आन्दोलन प्रारंभ किया गया था ?
a) सरदार सरोवर बांध
b) बरगी बांध
c) तुंगभद्रा बांध
d) भाखड़ा नंगल बांध
उत्तर – a
74. मध्यप्रदेश के कौन नेता नेहरु के मंत्रीमंडल में पहले रक्षा मंत्री बने और बाद में ग्रह मंत्री बनें?
a) शिव बहादुर सिंह
b) रवि शंकर शुक्ला
c) कैलाशनाथ काटजू
d) शंकर दयाल शर्मा
उत्तर – c
75. खजुराहो नृत्य पर्व हर वर्ष मनाया जाता है | यह पर्व प्राय: किस माह में मनाया जाता है
a) दिसम्बर
b) जून
c) सितम्बर
d) फरवरी
उत्तर – d
76. भारत के महान्यायवादी (अटोर्नी जनरल) की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
a) सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश
b) प्रधानमंत्री
c) राष्ट्रपति
d) उपराष्ट्रपति
उतर – c
77. उत्तर प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
a) शारदा मुखर्जी
b) सरोजनी नायडू
c) एनी बेसेंट
d) विजयलक्ष्मी पंडित
उत्तर – b
78. खेल में उत्कृष्टता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
a) अर्जुन
b) ज्ञानपीठ
c) जमनालाल बजाज
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – a
79. विश्वामित्र पुरस्कार किसे दिया जाता है ?
a) शारीरिक प्रशिक्षक
b) खिलाडी
c) क्रीडा प्रशासक
d) कोच
उत्तर – d
80. शब्द ‘एशेज’ इससे सम्बंधित है:
a) क्रिकेट
b) हॉकी
c) फूटबाल
d) तैराकी
उत्तर – a