ITI Dress Making Question Paper [PDF] CTS Theory in Hindi

ITI Dress Making Question Paper in Hindi PDF. CTS Dressmaking previous year paper’s MCQ. This paper was offline in ITI in the year 2018. By solving all the questions of this paper, we have written in this post, if you want to see the original paper, then you can also download the PDF. Whose link is given at the end of this post.

ITI Dress Making Question Paper

1. कपड़े की मुख्य भूमिका क्या है?

a) समारोह

b) सुरक्षा

c) प्रोद्योगिकी

d) आश्रय

उत्तर – b

2. मशीन द्वारा कपड़े इकठ्ठा करने के लिए कौन से अटैचमेंट का उपयोग किया जाता है?

a) बाइंडर अटैचमेंट            

b) फोल्डर अटैचमेंट

c) गाइड अटैचमेंट              

d) फूट अटैचमेंट

उत्तर – d

3. एज को खत्म करने के लिए कभी कभी सीवन के लिए विशेष प्रयोजन के लिए किस मशीन का उपयोग किया जाता है?

a) डबल सुई मशीन            

b) जिग जैग मशीन

c) ओवरलॉक मशीन          

d) बटन सिलाई

उत्तर – c

4. क्रोस और सीधी आकृति की सिलाई के लिए कौन सी मशीन है?

a) ओवर लॉक मशीन         

b) जिग जैग मशीन

c) फ़्लैट लॉक मशीन          

d) चेन ऑफ़ लूप्स मशीन

उत्तर – b

5. सजावटी उद्देश्य के लिए किस मशीन का उपयोग किया जाता है?

a) जिग जैग मशीन

b) हाथ मशीन

c) ओवर लॉक मशीन

d) सिंगल सुई लॉक सिलाई मशीन

उत्तर – a

6. ट्रेडमिल सिलाई मशीन के लिए किस तेल का उपयोग किया जाता है?

a) ग्रीस तेल

b) चिकनाई वाला तेल

c) नारियल का तेल

d) मिट्टी का तेल

उत्तर – b

7. सिलाई करते समय कपड़े को आगे बढ़ने में कौन सा भाग मदद करता है?

a) प्रेसर फूट         

b) स्टॉप मोशन फूट

c) फीड डॉग        

d) सिलाई रेगुलेटर

उत्तर – c

49. मनुष्य द्वारा कौन सा फाइबर बनाया जाता है?

a) कपास

b) रेशम

c) ऊन

d) पॉलिएस्टर

उत्तर – d

9. कंटूर डार्ट की अन्य भिन्नता क्या है?

a) फुल डार्ट

b) फ्रेंच डार्ट

c) डबल पॉइंटेड डार्ट

d) वेस्ट डार्ट

उत्तर – a

48. प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य क्या है?

a) सफाई

b) स्वास्थ्य की देखभाल

c) रिकवरी को बढ़ावा देना

d) सुरक्षित फर्नीचर

उत्तर – c

11. विपरीत दिशा में दो सिंगल द्वारा किया गये प्लीट्स का नाम क्या है?

a) नाइफ प्लीट्स                

b) सिम्पल प्लीट्स

c) बॉक्स प्लीट्स                

d) रिवर्स प्लीट्स

उत्तर – c

12. बेसिक हेम कितने प्रकार के है?

a) 1        

b) 2       

c) 3        

d) 5

Ans. c

13. बायस स्ट्रिप्स का कोण क्या है?

a) 400    

b) 450   

c) 600    

d) 750

Ans. b

14. कपड़े कमर रेखा को कसने और ढीला करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

a) हेम                   

b) गथेरिंग            

c) केसिंग              

d) प्लाट

उत्तर – c

15. किस ट्रिम का उपयोग भारी सीम के लिए किया जाता है?

a) ग्रेडिंग

b) ट्रिमिंग

c) कतरन

d) नोत्चिंग

उत्तर – a

16. फ्रिल्स का उद्देश्य क्या है?

a) फिनिशिंग

b) सजाना

c) फास्टनिंग

d) ट्रिमिंग

उत्तर – b

17. प्लीट्स के सबसे सामान्य रूपों में से क्या है?

a) बॉक्स प्लीट्स

b) इनवर्टेड प्लीट्स

c) नाइफ प्लीट्स

d) इनवर्टेड बॉक्स प्लीट्स

उत्तर –  c

18. 450 कोण स्ट्रिप का नाम क्या है?

a) ताना

b) वेफ्ट

c) सीधा

d) बायस

उत्तर – d

19. स्लैंक पॉकेट किस गारमेंट में उपयोग किया जाता है?

a) पतलून             

b) कमीज             

c) बनियान          

d) टी शर्ट

उत्तर – a

20. कौन सा जिप निर्माण बाएं और दायें भाग में शामिल हो सकता है और आसानी से अलग हो सकता है?

a) लेप्ड                 

b) दर्शनीय

c) ओपन एंड       

d) फ्लाई फ्रंट

उत्तर – c

21. जिपर प्लैकेट को सिलाई करने के लिए किस सीम का उपयोग किया जाता है?

a) फ्रेंच

b) लैप्ड

c) सिम्पल

d) बाउंड

उत्तर – b

22. जो गारमेंट में अधिक कार्यात्मक उद्देश्य के रूप में माना जाता है?

a) प्लीट

b) जेब

c) पैच लेबल

d) कॉलर बैंड

उत्तर – b

23. गोल चेहरे के लिए कौन सा नेक डिजाईन उपयुक्त है?

a) चौकोर नेक

b) U-नेक

c) V नेक

d) क्लोज नेक

उत्तर – c

24. जो पतली और लम्बी नेक आकृति के लिए उपयुक्त है?

a) फ्लैल्ट कॉलर

b) स्टैंडिंग कॉलर

c) स्कूप नेक

d) चौकौर नेक

उत्तर – b

47. सिलाई के समय निचला धागा टूटने का सबसे सम्भावित कारण है |

a) बोबिन की चाल सही न होना

b) सुई का सही फीटिंग न होना

c) स्विच रेगुलेटर का शून्य पर सेट न होना

d) थ्रोट प्लेट

उत्तर – a

26. चूड़ी क्या है?

a) पेंट                   

b) सिलवटें

c) तंग                   

d) संकीर्ण

उत्तर – b

27. शर्ट सिलाई में अंतिम ऑपरेशन कौन सा है?

a) हेमिंग                              

b) पोकिंग संलग्न

c) बटन छेद बनाना           

d) कॉलर संलग्न

उत्तर – c

46. प्रेस क्लॉथ का रंग कैसा होना चाहिए ?

a) सफेद

b) भूरा

c) लाल

d) बैंगनी

उत्तर –  a

29. एक कपड़े पर पैटर्न की व्यवस्था से आपका क्या मतलब है?

a) लेआउट

b) ड्राफ्टिंग

c) ड्राइंग

d) डिजाइनिंग

उत्तर – a

30. व्यावसायिक पैटर्न कैसे तैयार किया जाता है?

a) मानक मापन

b) व्यक्तिगत मापन

c) लगभग            

d) पुराने कपड़ों का मापन करके

उत्तर – a

45. प्रेस को सदैव ______ पर रखा जाता है |

a) आयरन पैड

b) जमीन

c) पिन कुशन

d) कूड़े दान

उत्तर – a

32. शांत रंग कौन सा है?

a) लाल

b) हरा

c) पिला

d) नारंगी

उत्तर – b

33. माप का उपयोग क्या है?

a) प्रेसिंग

b) पैकिंग

c) सही फिटिंग

d) लेबलिंग

उत्तर – c

34. एक प्रकार का लेडीज टॉप कौन सा है?

a) स्कर्ट

b) ब्लाउज

c) कीमोनो

d) प्लाज्जो

उत्तर – b

35. कोरल ड्रा में सभी को सेलेक्ट करने के लिए किस शोर्ट कट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

a) Ctrl + C

b) Ctrl + A

c) Ctrl + S

d) Ctrl + V

Ans. b

36. तैयार कपड़ों से अनावश्यक धागे काटने की प्रक्रिया क्या है?

a) काम्बिंग

b) फोल्डिंग

c) आयरनिंग

d) ट्रिमिंग

उत्तर – d

37. किसी गारमेंट का सफल पहलु क्या है?

a) फिट

b) डिजाईन

c) शैली

d) आकार

उत्तर – a

38. एक भारतीय पारम्परिक पोशाक कौन सी है?

a) स्कर्ट-शर्ट         

b) शर्ट-पैंट

c) पजामा            

d) साड़ी-ब्लाउज

उत्तर – d

39. कमर के चारो और लिपटी हुई एक अनस्टिचड जेंट्स ड्रेस कौन सी है?

a) पैंट

b) पतलून

c) पयजामा

d) धोती

उत्तर – d

44. कटिंग के समय बचे वेस्ट टुकडो को सदैव _____ में रखा जाता है |

a) कूड़े दान

b) जमीन

c) पिन कुष्ण

d) आयरन पैड

उत्तर – a

41. किन दागों को हटाना आसान है ?

a) ताजा दाग

b) कठिन दाग

c) पुराना दाग

d) खुन का दाग

उत्तर – a

42. कपड़े धोने की प्रक्रिया में पहला कदम क्या है?

a) छाटना

b) वाश

c) फोल्ड

d) ड्राई

उत्तर – a

43. किसी कंपनी में आने वाले और बाहर जाने वाले उत्पादों या सामग्रियों की गुणवत्ता की निगरानी कौन करता है?

a) गुणवत्ता नियंत्रक

b) सुपरवाइजर

c) मेनेजर

d) सिलाई ऑपरेटर

उत्तर – a

ITI Dress Making Question Paper in Hindi PDF
ITI Dress Making Best MCQ Book in Just Rs.12/- (400 Question in Hindi)
Dress Making Question Bank [PDF]
ITI Dress Making Book PDF [Hindi/English] Theory + Practical
ITI Employability skills 100 most important Questions in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now