Input output device question answer in Hindi. Computer devices objective MCQ PDF questions and answers for all competitive exams Preparation. (SSC, CHSL, HSSC CET, MP Police etc.)
Input Output Device Question answer in Hindi
1. लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता है –
a) लेजर बीम
b) प्रकाशीय ड्रम
c) आवेशित स्याही टोनर
d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – d
2. दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस है –
a) मॉनिटर और प्रिंटर
b) कीबोर्ड और माउस
c) CD और फ्लोपी
d) स्कैनर व प्रिंटर
उत्तर – a
3. ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेकनीक है –
a) द्रैगिंग
b) द्रोपिंग
c) राईट क्लिक
d) लेफ्ट क्लिक
उत्तर – c
4. इनमे से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है –
a) जोस्टिक
b) मैग्नेटिक टेप
c) मैग्नेटिक डिस्क
d) मॉनिटर
उत्तर – d
5. निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट का एक माध्यम है –
a) स्कैनर
b) माउस
c) प्रिंटर
d) कीबोर्ड
उत्तर – c
6. कंप्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्दति है –
a) कीबोर्ड
b) स्कैनर
c) प्रिंटर
d) प्लोटर
उत्तर – a
7. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है –
a) माउस , कीबोर्ड, मॉनिटर
b) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर
c) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
d) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
उत्तर – d
8. स्कैनर स्कैन करता है
a) पिक्चर
b) टेक्स्ट
c) पिक्चर और टेक्स्ट दोनों
d) न तो पिक्चर न ही टेक्स्ट
उत्तर = c
9. कंप्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है –
a) माउस
b) जॉयस्टिक
c) कीबोर्ड
d) पेन ड्राइव
उत्तर – b
10. MICR में C का पूरा रूप है –
a) कोड
b) कलर
c) character
d) कंप्यूटर
उत्तर – c
11. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सा बटन किसी दुसरे बटन के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है –
a) फंक्शन
b) कण्ट्रोल
c) स्पेस बार
d) एरो
उत्तर – b
12. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लम्बाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते है ?
a) ASCII कोड
b) मैग्नेटिक कोड
c) OCR स्कैनर
d) बार कोड
उत्तर – d
13. लाइन प्रिंटर एक मिनट में कितने चिन्ह छापता है ?
a) 100 से 200
b) 5 से 50
c) 5 से 100
d) 200 से 2000
उत्तर – d
14. स्कैनर का स्वरूप निम्न में से किस मशीन से मिलता है ?
a) टाइप मशीन
b) फ्रेंकिंग मशीन
c) फोटो कोपिअर
d) साइक्लोस्टाइल
उत्तर – c
15. कंप्यूटर कीबोर्ड में कितने एरो के बटन होते है ?
a) एक
b) दो
c) तिन
d) चार
उत्तर = d
16. कंप्यूटर में माउस के निचे रखी स्लेट के आकार की वस्तु को क्या कहते है ?
a) माउस कवर
b) माउस पैड
c) माउस रक्ताक
d) माउस चालक
उत्तर – b
17. निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन है ?
a) प्रिंटर
b) मॉनिटर
c) माउस
d) a तथा b दोनों
उत्तर – d
18. डेटा किस रूप में हो सकता है ?
a) अलिखित
b) लिखित
c) अश्रव्य
d) चाक्षुक
e) a तथा b दोनों
उत्तर – e
19. कंप्यूटर तथा मानव का सम्पर्क ____ के द्वारा होता है
a) इनपुट एवं आउटपुट
b) इनपुट
c) आउटपुट
d) CPU
उत्तर – a
20. निवेश/निर्गम के प्रकार में कौन शामिल नहीं है ?
a) ध्वनी माध्यम
b) प्रकाश माध्यम
c) यांत्रिक माध्यम
d) द्रश्यमूलक माध्यम
उत्तर – b
21. निम्न में से कौन-सा माउस जैसा कार्य करता है ?
a) कीबोर्ड
b) स्कैनर
c) आइकॉन
d) ट्रैकबॉल
उत्तर – d
22. इनमे से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
a) माउस
b) कीबोर्ड
c) लाइट पेन
d) VDU
उत्तर – d
23. सर्वाधिक तेज गति प्रिंटर है –
a) लेजर प्रिंटर
b) जेट प्रिंटर
c) थर्मल प्रिंटर
d) डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर – a
24. LCD का पूरा नाम क्या होता है ?
a) Lead Crystal Device
b) Light Central Display
c) Liquid Central Display
d) Liquid Crystal Display
Ans. d
25. कंप्यूटर सिस्टम में ____ के माध्यम से टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा प्रवेश कराने की पद्दति सर्वाधिक सामान्य पद्दति है –
a) कीबोर्ड
b) स्कैनर
c) प्रिंटर
d) प्लोटर
उत्तर – a
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है ?
a) स्कैनर
b) माउस
c) प्रिंटर
d) कीबोर्ड
उत्तर – c
27. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस है ?
a) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर
b) key-बोर्ड , प्रिंटर मॉनिटर
c) माउस, प्रिंटर, मॉनिटर
d) प्लोटर, प्रिंटर, मॉनिटर
उत्तर – d
28. कंप्यूटर के मेमोरी में डाला गया कोई आंकड़ा या निर्देश को ____ माना जाता है
a) स्टोरेज
b) आउटपुट
c) इनपुट
d) सुचना
उत्तर – c
29. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गए कार्य को प्रदर्शित करता है ?
a) RAM
b) प्रिंटर
c) मॉनिटर
d) ROM
उत्तर – c
30. ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कंप्यूटर के किस भाग में दिखाई देते है ?
a) CPU
b) VDU
c) ALU
d) IBM
Ans. B
31. निम्न में से कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है ?
a) impact printer
b) Non Impact printer
c) Plotters
d) a तथा b दोनों
उत्तर – d
32. कंप्यूटर कीबोर्ड में F से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या कितनी होती है ?
a) नौ
b) दस
c) ग्यारह
d) बारह
उत्तर – d
33. कंप्यूटर कीबोर्ड का क्या काम है ?
a) छापना
b) टाइप करना
c) इनपुट करना
d) उपर्युक्त सभी
उतर – c
34. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को _____ कहते है
a) प्राइसेस
b) ओसीआर
c) स्कानेर्स
d) बारकोड
उत्तर – d
35. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
a) लेजर प्रिंटर
b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
c) लाइन प्रिंटर
d) प्लॉटर
उत्तर – b
36. कंप्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ?
a) इनपुट
b) आउटपुट
c) सॉफ्टवेयर
d) स्टोरेज
उत्तर – b
37. _____ एक प्रकार के सस्ते कैमरे होते है जो कंप्यूटर के साथ लगे रहते है और उनका उपयोग विडियोकॉन्फ्रेंसिंग, विडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रोडकास्ट के लिए होता है
a) वेबकैम
b) वेबपिक्स
c) ब्राउज़र
d) ब्राउज़र पिक्स
उत्तर – a
38. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Optical Character Recognition
b) Optical CPU Recognition
c) Optimal Character Rendering
d) Other Character Restoration
Ans. A
39. ग्राफिकल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैण्डर्ड पोइंटिंग डिवाइस के रूप में कौनसी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती है ?
a) कीबोर्ड
b) माउस
c) जोस्टिक
d) ट्रैकबॉल
उत्तर – b
40. निम्न में से कौनसा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
a) प्लॉटर
b) प्रिंटर
c) मॉनिटर
d) टचस्क्रीन
उत्तर – d