Design tools and programming language MCQ in Hindi. Objective Questions with Answers PDF for all Computer Related Competitive Exams.
Design Tools and Programming Language MCQ in Hindi
1. ओरेकल है –
a) एक प्रचालन तंत्र
b) पेजमेकर सॉफ्टवेयर
c) एक हार्डवेयर
d) एक डाटा बेस सॉफ्टवेयर
उत्तर – d
2. छोटे बच्चो को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
a) पायलट
b) सी
c) लोगो
d) कोबोल
उत्तर – c
3. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है ?
a) व्यवसाय
b) रेखाचित्र
c) विज्ञानं
d) वाणिज्य
उत्तर – c
4. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है ?
a) FORTRAN
b) BASIC
c) COBOL
d) PASCAL
Ans. C
5. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है :
a) BASIC
b) FORTRAN
c) COBOL
d) PASCAL
Ans. B
6. सारे कंप्यूटरों में लागु होती है :
a) बेसिक भाषा
b) कोबोल भाषा
c) मशीनी भाषा
d) fortran भाषा
उत्तर – c
7. इन्टरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है
a) बेसिक
b) कोबोल
c) जावा
d) पास्कल
उतर – c
8. मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लीकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोक्रप्रिय लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है ?
a) कोबोल
b) जावा
c) बेसिक
d) असेम्बलर
उत्तर – b
9. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
a) बेसिक
b) हाई लेवल लैंग्वेज
c) असेंबली लैंग्वेज
d) मशीन लैंग्वेज
उत्तर – d
10. नियमों के उस सेट को ____ कहते है जो कंप्यूटर को बताता है की क्या ऑपरेशन करना है ?
a) प्रोसीजर लैंग्वेज
b) स्ट्रक्चर
c) नेचुरल लैंग्वेज
d) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
उत्तर – d
11. गलती एक अल्गोरिथम है, जिससे गलत परिणाम निकलते है, इसे ____ कहते है |
a) लॉजिकल एरर
b) सिंटेक्स एरर
c) प्रोसिजरल एरर
d) कम्पाइलर एरर
उत्तर – a
12. मशीन लैंग्वेज _____ का प्रयोग करती है
a) न्यूमेरिक कोड
b) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
c) जावा लैंग्वेज
d) CPU प्रोसेसिंग कोड
उत्तर – a
13. इनमे से कौन कंप्यूटर भाषा नहीं है –
a) BASIC
b) FORTRAN
c) COBOL
d) IBM
Ans. D
14. FORTRAN भाषा का प्रयोग किया जाता है –
a) फोटो बनाने में
b) व्यवसाय में
c) गणित में
d) शिक्षा में
उत्तर – c
15. प्रोग्राम के लिए विकसित की पहली उच्च स्तरीय भाषा है
a) BASIC
b) FORTRAN
c) LOGO
d) COBOL
Ans. B
16. कौन-सी कंप्यूटर भाषा नहीं है –
a) ROM
b) LOGO
c) C
d) JAVA
Ans. A
17. LOGO भाषा का प्रयोग किया जाता है –
a) व्यवसाय में
b) गणित में
c) बच्चो की शिक्षा में
d) सरल भाषा लिखने में
उत्तर – c
18. BASIC भाषा का प्रयोग किया जाता है –
a) व्यवसाय में
b) गणित में
c) बच्चो की शिक्षा में
d) सरल भाषा को सिखाने में
उत्तर – d
19. उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में बदलता है –
a) कम्पाइलर
b) इंटरप्रेटर
c) दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – c
20. असेम्बलर का कार्य है –
a) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
b) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
c) असेंबली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
d) असेंबली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
उत्तर – c
21. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कंप्यूटर भाषा नहीं है –
a) बेसिक
b) कोबोल
c) सी
d) फ़ास्ट
उत्तर – d
22. अनुदेशों का समूह हो कंप्यूटर को क्या करना है, यह बताता है, उसे कहते है –
a) मेंटर
b) instructure
c) कम्पाइलर
d) प्रोग्राम
उत्तर – d
23. _____ का उपयोग करते हुए पहले कंप्यूटर प्रोग्राम किये गए थे ?
a) असेंबली लैंग्वेज
b) मशीन लैंग्वेज
c) सोर्स कोड
d) ऑब्जेक्ट कोड
उतर – b
24. 1964 में किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया ?
a) निकोलस बर्थ
b) जॉन.जी. कैमि
c) ग्रेस पूरी होपर
d) जिम क्लार्क
उत्तर – b
25. पास्कल:
a) कंप्यूटर की एक भाषा है
b) कंप्यूटर की इकाई है
c) कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है
d) कंप्यूटर एक एक प्रकार है
उत्तर – a
26. ____ वे वर्ड्स है जिसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है
a) कण्ट्रोल वर्ड्स
b) कण्ट्रोल स्ट्रक्चर
c) रिज़र्व वर्ड्स
d) फिक्स वर्ड्स
उत्तर – c
27. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
a) चार्ट
b) हल चार्ट
c) फ्लोचार्ट
d) मिक्स चार्ट
उत्तर – c
28. भाषा जिसे कंप्यूटर समझता है और निष्पादित करता है, वह है –
a) अमेरिकन भाषा
b) फ्रेंच भाषा
c) संस्कृत भाषा
d) मशीन भाषा
Ans. d
29. कंप्यूटर भाषा कोबोल किसके लिए उपयोगी है ?
a) व्यावसायिक कार्य
b) ग्राफिक कार्य
c) वैज्ञानिक कार्य
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
30. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है
a) अमरीकन भाषा
b) मशीनी भाषा
c) गुप्त प्रच्छल भाषा
d) उपर्युक्त तीनो
Ans. b