Auto Electrician Apprenticeship Question

Auto Electrician Apprenticeship Question

Auto Electrician Apprenticeship question and answers for ATS AITT exam paper preparation in Hindi. These Questions asked in 109th AITT Exam Paper.

1. कृत्रिम श्वसन क्रिया का सम्बन्ध ______ से है |

a) प्राथमिक उपचार

b) अग्निशमन

c) मानकीकरण

d) 5s अवधारणा

उत्तर – a

2. लकड़ी और धातु के सामग्री पर ड्रिलिंग छेद करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जा सकता है?

a) पोर्टेबल इलेक्ट्रिकल ड्रिलिंग मशीन

b) पिंसर

c) हेक्सा

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – a

3. सोल्डर का गलनांक सदैव जोड़ी जाने वाली धातुओं से ______ होता है |

a) निम्न

b) उच्चतर

c) बराबर

d) कोई नहीं

उत्तर – a

4. सोल्डरिंग प्रक्रिया के दौरान कौनसा पदार्थ ऑक्सीकरण को रोकता है?

a) फ्लक्स

b) सोल्डर

c) सोल्डरिंग आयरन बिट

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – a

5. किलों को निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है |

a) क्लॉ हैमर

b) मैलेट

c) सॉफ्ट हैमर

d) स्लेज हैमर

उत्तर – a

6. जब हॉर्न बटन को दबाया जाता है तब करेंट ____ से हॉर्न में बहता है |

a) बैटरी

b) डाइनेमो

c) स्टार्टर

d) हॉर्न बटन

उत्तर – a

7. DC मोटर ______ के सिद्धांत पर कार्य करता है|

a) फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम

b) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम

c) फ्लेमिंग के विद्युत-अपघटन के नियम

d) फ्लेमिंग के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रेरण के नियम

उत्तर – a

8. दो या दो से अधिक सेलो का संयोजन _____ कहलाता है |

a) बैटरी

b) डायोड

c) जनित्र

d) दिष्टकारी

उत्तर – a

9. सामान्यत: हॉर्न स्विच को वाहन में कहाँ स्थापित किया जाता है ?

a) स्टीयरिंग व्हील के केंद्र में

b) डैशबोर्ड पर

c) डैशबोर्ड पर या स्टीयरिंग व्हील के केंद्र में हो सकता है

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – c

10. जब किसी वाहन में ब्रेक को दबाया जाता है तो वाहन के प्रकाशीय तंत्र का कौनसा परिपथ सक्रिय होता है?

a) स्टॉप लाइट सर्किट

b) हेड लाइट सर्किट

c) फोग लाइट सर्किट

d) टॉप लाइट सर्किट

उत्तर – a

11. बैटरी _____ का एक स्त्रोत है |

a) DC voltage

b) AC Voltage

c) Sinusoidal voltage

d) Square wave voltage

Ans. a

12. DC मशीन के घूर्णी भाग को _____ के रूप में जाना जाता है |

a) आर्मेचर

b) स्टेटर

c) स्टार्टर

d) फील्ड विन्डिंग

उत्तर – a

Apprenticeship MCQ – ATS Question BankCheck
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now