Basic Cosmetology ITI Question Paper [Previous Year MCQ]

Basic cosmetology ITI question paper. Previous Year 2023 CTS CBT theory NCVT exam MCQ in Hindi. In this exam all the questions asks from Bharat skills and NIMI Question bank.

  1. Nail Technician का मुख्य कार्य क्या है?

a) नाख़ून का रखरखाव

b) बालों को स्टाइल देना

c) बाल काटना

d) मेकअप का रखरखाव

उत्तर – a

2. टूल्स को sterlize करने के लिए पानी में कितने मिनट तक उबाला जाता है?

a) 10

b) 12

c) 13

d) 20

Ans. d

3. ब्लैक हेड्स किस प्रकार की त्वचा पर देखे जाते है?

a) सुखी त्वचा

b) तैलीय त्वचा

c) सामान्य त्वचा

d) सन्वेदनशील त्वचा

उत्तर – बी

4. Acne का दूसरा नाम क्या है?

a) ब्लैक हेड

b) वाइट हेड

c) पिम्पल

d) मिलिया

उत्तर – c

5. आइब्रो को शीघ्रता से बनाने के लिए प्रयोग होने वाली विधि क्या है?

a) थ्रेडिंग

b) त्वीज़िंग

c) plucking

d) ब्लीचिंग

उत्तर – a

6. मैनीक्योर और पेडीक्योर के घोल में क्या सबसे कम मिलाते है?

a) पेरोक्साइड

b) अमोनिया

c) शैम्पू

d) डेटोल

उत्तर – बी

7. सामान्यत: एक कोस्मेटोलोजिस्ट को नेल पोलिश के लिए कितने कोट लगाने चाहिए?

a) 1

b) 2

c) 3

d) 4

Ans. b

8. मैनीक्योर शब्द किस भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है?

a) इंडियन

b) फ्रेंच

c) लैटिन

d) ग्रीक

उत्तर – c

9. पैरो की सुन्दरता को बढाने के लिए सबसे पहले कौन सी प्रक्रिया प्रयुक्त की जाती है?

a) मैनीक्योर

b) पेडीक्योर

c) फेसिअल

d) फूट मसाज

उत्तर – बी

10. नाख़ून एक महीने में कितना बढ़ता है?

a) ½ inch

b) 1/3 inch

c) 1/5 inch

d) 1/8 inch

Ans. d

11. हेड मसाज के बाद भाप लेने से क्या होता है?

a) डैंड्रफ दूर होता है

b) बाल तैलीय हो जाते है

c) स्कैल्प के रोम छिद्र खुल जाते है

d) मानसिक थकान दूर होती है

उत्तर – c

12. हम शैम्पू क्यों करते है?

a) कंडीशनर निकालने के लिए

b) धुल और गंदगी हटाने के लिए

c) खोपड़ी की ड्राईनेस बढाने के लिए

d) बालों पर सुरक्षा कवच बनाने के लिए

उत्तर – बी

13. ड्रायर को एक ही जगह पर काफी देर तक चलाने पर क्या होगा?

a) बाल झड जायेंगे

b) बाल चमकदार होंगे

c) बाल गंदे हो जायेंगे

d) बाल जल जायेंगे

उत्तर – डी

14. बाल की बाहरी परत को क्या कहते है?

a) medulla

b) कार्टेक्स

c) क्यूटीकल

d) हेयर शाफ़्ट

उत्तर – c

15. यौगिक डाइट को किस नाम से जाना जाता है?

a) सात्विक डाइट

b) तामसिक डाइट

c) बैलेंस डाइट

d) राजसिक डाइट

उत्तर – a

16. सात्विक भोजन में क्या आता है?

a) मीठे फल

b) चाय

c) खट्टी चीजें

d) नशीले पदार्थ

उत्तर – a

17. आँखों को विशिष्ट आकार देने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

a) Eye shadow

b) Eye liner

c) Artificial eye lashes

d) Eye glitters

Ans. c

18. त्वचा पर मेकअप करने के पश्चात उसे क्यों उतारना चाहिए?

a) दूसरा मेकअप करने के लिए

b) त्वचा तैलीय न हो जाये इसलिए

c) त्वचा रोम छिद्र बंद न हो जाये

d) इनमे से कोई नही

उत्तर – c

19. मेकअप में आईलाइनर का प्रयोग क्यों किया जाता है?

a) आँखे छोटी दिखाने के लिए

b) आँखों को बड़ा दिखाने के लिए

c) आँखे पतली दिखाने के लिए

d) आँखों को रंगने के लिए

उत्तर – b

20. मेहँदी डिजाईन कहाँ पर बनाये जाते है?

a) हाथ और पैरों पर

b) बालों पर

c) सिर पर

d) छाती पर

उत्तर – a

21. किन देशों में हिना डिजाईन की जाती है?

a) भारत, पाकिस्तान, रोम

b) भारत, पाकिस्तान, पोलैंड

c) भारत, पाकिस्तान, मोरक्को

d) भारत, पाकिस्तान, अमेरिका

उत्तर – c

22. हेयर स्टाइलिंग किन कारणों पर निर्भर करती है?

a) सिर की स्थिति पर

b) बालों की लम्बाई पर

c) बालों का मुलायमपन

d) उपरोक्त सभी

उत्तर – d

23. स्ट्रेटनिंग प्रक्रिया में बालों की स्मूथनिंग को बनाये रखने के लिए किस उत्पाद का प्रयोग किया जाता है?

a) हेयर सीरम

b) सिर का मास्क

c) कंडीशनर

d) नर्म शैम्पू

उत्तर – बी

ITI Basic Cosmetology MCQ Book PDF [Hindi] NIMI Question Bank
ITI Basic cosmetology Questions and answers [PDF]