Cable Jointer Apprenticeship Question – AITT MCQ

Cable Jointer Apprenticeship Question

Cable Jointer Apprenticeship Question and answers for AITT ATS 2022 exam paper preparation in Hindi.

1. इनमे से कौन से चिन्ह आयताकार और पृष्ठभूमि में हरे रंग के होते है ?

a) सूचनात्मक चिन्ह

b) चेतावनी चिन्ह

c) आवश्यक चिन्ह

d) निषेधात्मक चिन्ह

उत्तर – a

2. इनमे से कौनसे चिन्ह त्रिभुजाकार और प्रष्ठभूमि में पीले रंग के होते है ?

a) चेतावनी चिन्ह

b) सूचनात्मक चिन्ह

c) आवश्यक चिन्ह

d) निषेधात्मक चिन्ह

उत्तर – a

3. जल प्रकार के अग्निशामक ______ श्रेणी की आग्नि बुझाने में प्रयोग किये जाते है |

a) A

b) B

c) C

d) D

Ans. a

4. निम्नलिखित में से क्या विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर कार्य करता है?

a) विद्युत प्रेस

b) गैल्वेनोमीटर

c) बैटरी

d) फोटो डायोड

उत्तर – a

5. 1 वाट, ______ हॉर्सपॉवर के बराबर होता है |

a) 1/746

b) 1/1000

c) 1/943

d) 1/315

Ans. a

6. एक हॉर्सपावर, _____ वाट के बराबर होता है |

a) 746

b) 1000

c) 943

d) 315

Ans. a

7. धातु की पतली शीटों को ______ का प्रयोग कर काटा जाता है |

a) स्निप

b) पाइप कटर

c) वायर स्ट्रिपर

d) फ्लैट फाइल

उत्तर – a

8. तारों के इन्सुलेशन को _______ द्वारा हटाया जाता है |

a) वायर स्ट्रिपर

b) पाइप कटर

c) स्निप

d) फ़्लैट फाइल

उत्तर – a

9. ____ स्विच को न्यून समयावधि हेतु दबाया जाता है |

a) बेल

b) स्लाइड

c) नाइफ

d) रोटरी

उत्तर – a

10. scriber _____ टूल का एक प्रकार है |

a) मार्किंग

b) कटिंग

c) स्ट्राइकिंग

d) रिवेटिंग

उत्तर – a

11. सेण्टर पञ्च _____ टूल का एक प्रकार है |

a) मार्किंग

b) कटिंग

c) स्ट्राइकिंग

d) रिवेटिंग

उत्तर – a

12. किसी ट्रांसफार्मर बॉडी में कम से कम ______ अर्थिंग की आवश्यकता होती है |

a) 2

b) 3

c) 4

d) 5

Ans. a

13. डीसी परिपथो हेतु _____ रंग वाली नॉब MCB का प्रयोग किया जाता है |

a) काले

b) नीले

c) हरे

d) लाल

उत्तर – a

14. आजकल प्रयोग में की जाने वाली सर्विस केबल मुख्यत: _____ होती है |

a) PVC cables

b) Weather Proof cables

c) VIR cables

d) CTS cables

Ans. a

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now