Fitter 2nd Year Theory PDF NIMI Question Bank in Hindi. ITI important Questions NIMI Pattern based MCQs. Helpful for Final Online/Offline CBT Exam paper preparation. All these question collected from Previous year Question papers and Bharat skills Question Bank.
Fitter 2nd Year Theory PDF NIMI Question Bank
1. आम प्रयोग होने वाले बोल्ट निम्न में से किस धातु के बनाये जाते है?
a) ढलवां लोहा
b) हाई कार्बन स्टील
c) माइल्ड स्टील
d) स्टेनलैस स्टील
उत्तर – b
2. काउंटर सिंक हैड रिवेट का कोण होता है –
a) 900
b) 1200
c) 300
d) 600
Ans. a
3. स्नैप हैड रिवेट की लम्बाई का सूत्र है –
a) L = T + 2d
b) L = T + 1.5 d
c) L = T + 0.6 d
d) L = T + 1.6 d
Ans. c
4. वुड रफ ‘की’ का प्रयोग किया जाता है –
a) शाफ़्ट और पुल्ली को जोड़ने के लिए
b) शाफ़्ट और टेपर सिरे पर हैण्ड व्हील फिट करने के लिए
c) शाफ़्ट और गरारी फीट करने के लिए
d) उपरोक्त सभी में
उत्तर – b
5. स्टड का नट एंड होता है –
a) लम्बाई में बड़ा
b) लम्बाई में छोटा
c) प्लेन होता है
d) व्यास में बड़ा होता है
उत्तर – a
6. शाफ़्ट और पुली को फिट करने के लिए प्रयोग स्क्रू
a) हैवी ड्यूटी असेंबली स्क्रू
b) लाइट ड्यूटी असेंबली स्क्रू
c) सैट स्क्रू
d) ग्रब स्क्रू
उत्तर – c
7. टेपर पिन की स्टैण्डर्ड टेपर होती है –
a) 1:100
b) 1:500
c) 2:100
d) 1:80
Ans. a
8. वह बोल्ट जिसका प्रयोग एंगल आयरन के साथ शीटों को क्लैंप करने के लिए किया जाता है –
a) शैक्ल बोल्ट
b) ऑय बोल्ट
c) हैड लैस बोल्ट
d) हुक बोल्ट
उत्तर – d
9. ‘की’ धातु के टुकड़े की बनी होती है | इसे शाफ़्ट और हब के बिच में ________ फिट किया जाता है |
a) शाफ़्ट की धुरी के साथ लम्ब रूप में
b) शाफ़्ट की धुरी के साथ समानांतर
c) शाफ़्ट की धुरी के साथ तिरछी
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – b
10. सैडल ‘की’ को फिट करने के लिए की वेज ______
a) शाफ़्ट और हब दोनों पर कटा होता है
b) केवल शाफ़्ट पर कटा होता है
c) केवल हब पर कटा होता है
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
11. हालो सैडल ‘की’ का प्रयोग किया जाता है
a) हैवी लोड में
b) मध्यम लोड में
c) लाइट लोड में
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – c
12. जिब हैड ‘की’ एक टेपर ‘की’ है जिसका हैड वर्गाकार तथा 300 पर चैम्फर होता है इस ‘की’ का प्रमुख लाभ है
a) यह टेपर में बनानी आसान है
b) इसे फिट करने में आसानी रहती है
c) इसका हैड फिट करने पर बाहर ही रहता है जिससे इसे निकालने व फिट करने में आसानी रहती है
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – c
13. वुडरफ ‘की’ वृतखंड के आकार की होती है और शाफ़्ट पर बनी key सीट की सीध में फिट होती है इसका प्रयोग किया जाता है
a) शाफ़्ट व गियर फिट करने
b) शाफ़्ट के साथ लम्ब रूप में फिट होती है
c) टेपर शाफ़्ट पर व्हील फिट करने के लिए
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
14. टेंजेटियल ‘की’ जोड़े में प्रयोग की जाती है यह 1200 के कोण पर स्थित होती है, इसका प्रयोग _____ में किया जाता है
a) फ्लाई व्हील रोलिंग मिल
b) ऑटोमोबाइल उद्योग में
c) हलके कार्यो के लिए
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – a
15. राउंड टेपर ‘की’ टेपर में होती है इसकी टेपर _______ होती है
a) 1:100
b) 1:50
c) 1:150
d) 1:200
Ans. b
16. Serrated Shaft फिट होती है –
a) रोलिंग मिल
b) ऑटोमोबाइल उद्योग में
c) पवन चक्की
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
17. वायर स्प्रिंग का प्रयोग किया जाता है
a) ढक्कनों को सही स्थिति में रखने के लिए
b) साइकिल शीट कवर
c) क्लॉक में
d) ऑटोमोबाइल व्हीकल में
उत्तर – a
18. कम्प्रैसिव लोड के लिए किस स्प्रिंग का प्रयोग किया जाता है
a) हैलिकल कम्प्रैशन स्प्रिंग
b) फ़्लैट एवं लीफस्प्रिंग
c) कम्प्रेशन स्प्रिंग
d) हैलिकल टेंशन स्प्रिंग
उत्तर – a
19. साइकिल कैरिअर में इस स्प्रिंग का प्रयोग किया जाता है
a) हैलिकल टार्शन स्प्रिंग
b) हैलिकल टेंशन प्रिंग
c) कोनिकल डिस्क स्प्रिंग
d) फ़्लैट स्प्रिंग
उत्तर – a
20. इस प्रकार के स्प्रिंग का प्रयोग वहां किया जाता है जहाँ पर स्थान सिमित होता है तथा भार अधिक होता है
a) हैलिकल टार्शन स्प्रिंग
b) हैलिकल टेंशन प्रिंग
c) कोनिकल डिस्क स्प्रिंग
d) फ़्लैट स्प्रिंग
उत्तर – c
21. इस प्रकार के स्प्रिंग टेंसाइल लोड के लिए प्रयोग किये जाते है
a) लीफ स्प्रिंग
b) वायर स्प्रिंग
c) हैलिकल टेंशन स्प्रिंग
d) कोनिकल डिस्क स्प्रिंग
उत्तर – c
22. निम्न में से कौन स्प्रिंग मटेरियल नहीं है
a) स्टेनलैस स्टील
b) सिलिकॉन मैगनीज स्टील
c) माइल्ड स्टील
d) फास्फोर ब्रोंज
उत्तर – c
23. वेल्डिंग ______ प्रकार का फास्टनर है
a) अस्थाई
b) अर्द्धस्थाई
c) स्थाई
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – c
24. कप हैड बोल्ट का दूसरा नाम है
a) चीज हैड बोल्ट
b) राउंड हैड बोल्ट
c) सिलिंडर हैड बोल्ट
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
25. सिलिंडरिकल हैड बोल्ट का दूसरा नाम _____ होता है
a) चीज हैड बोल्ट
b) राउंड हैड बोल्ट
c) सिलिंडर हैड बोल्ट
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – a
26. इस बोल्ट का प्रयोग वहां किया जाता है जहाँ पर बोल्ट हैड की उपरी सतह पार्ट की सतह से नीची रखनी होती है
a) चीज हैड बोल्ट
b) राउंड हैड बोल्ट
c) सिलिंडर हैड बोल्ट
d) काउंटर संक हैड बोल्ट
उत्तर – d
27. हैक्सागोनल सॉकेट हैड बोल्ट को _____ कहते है
a) चीज हैड बोल्ट
b) राउंड हैड बोल्ट
c) सिलिंडर हैड बोल्ट
d) सॉकेट हैड बोल्ट
उत्तर – d
28. मशीन टेबल पर वर्कपीस को क्लैंप करने के लिए इस बोल्ट का प्रयोग किया जाता है
a) चीज हैड बोल्ट
b) राउंड हैड बोल्ट
c) सिलिंडर हैड बोल्ट
d) टी-हैड बोल्ट
उत्तर – d
29. टैप बोल्ट की विशेषता यह है की _____
a) यह एक टैप है
b) इसमें प्रयोग करने के लिए नट की आवश्यकता नहीं है
c) इसमें हैड नहीं होता है
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
30. स्टड एक अस्थाई फास्टनर है इसके _____
a) ऊपर पूरी लम्बाई में चूड़ी होती है
b) इसके दोनों सिरों पर चूड़ियाँ होती है जबकि बिच का भाग प्लेन होता है
c) इसके एक तरफ हैड बना होता है
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – b
31. मशीन बोल्ट को फोर्जिंग करने उपरांत मशीन पर शुद्ध साइज़ में तैयार किया जाता है इसके प्रयोग हेतु _____
a) सुराख़ में क्लीयरेंस कम होता है
b) सुराख़ में क्लीयरेंस अधिक होता है
c) अधिक शुद्धता की आवश्यकता नही होती है
d) उपरोक्त सभी
उत्तर – a
32. स्प्लिट पिन एक लॉकिंग पिन है यह 16 साइजों में _____ व्यास में मिलती है
a) 2 से 12 mm
b) 0.6 से 20 mm
c) 1 से 15 mm
d) 0.5 से 12 mm
उत्तर – b
33. प्लेन वॉशर का बाहरी व्यास _____ रखा जाता है
a) 2D + 3 mm
b) 2D + 5 mm
c) 2D + 6 mm
d) 2D
Ans. a
34. सरक्लिप एक अस्थाई फास्टनर है इसका दूसरा नाम _____ होता है
a) रिंग
b) रिटेनिंग रिंग
c) वॉशर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
35. सरक्लिप ______ धातु के बनाये जाते है
a) माइल्ड स्टील
b) स्टेंलैस स्टील
c) स्प्रिंग स्टील
d) रॉट आयरन
उत्तर – c
36. निम्न में से पुल टाइप स्क्रेपर _____ है
a) फ़्लैट स्क्रेपर
b) हुक स्क्रेपर
c) बूल नोज स्क्रेपर
d) ट्राई एंगुलर स्क्रेपर
उत्तर – d
37. निम्न में से _____ धातु की रिवेट नहीं बनाई जाती है
a) कास्ट आयरन
b) तांबा
c) रॉट आयरन
d) माइल्ड स्टील
उत्तर – a
38. स्नैप हैड रिवेट का दूसरा नाम कप हैड रिवेट है इसका प्रयोग _____में किया जाता है
a) छोटे-छोटे कार्यों
b) बायलर
c) स्ट्रक्चरल वर्क
d) शीट मैटल वर्क
उत्तर – c
39. डॉवेल पिन एक _____ फास्टनर है
a) स्थाई
b) अस्थाई
c) अर्द्धस्थाई
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – b
40. डॉवेल पिन निम्न में से _____ धातु की नहीं बनाई जाती है
a) स्टेनलैस स्टील
b)स्प्रिंग स्टील
c) कास्ट स्टील
d) एल्युमीनियम
उत्तर – c