ITI Diesel Mechanic Questions and answers PDF in Hindi

ITI Diesel Mechanic Questions and answers PDF in Hindi. Objective Question Bank MCQ Book Download Free for CTS Theory Exam paper preparation. Helpful For ITI Mechanic Diesel, Auto Mechanic Two Wheeler Three Wheeler, Mechanic Diesel Marine, Mechanic Automobile Advance Diesel Engine, Mechanic Repair and Maintenance of Heavy Vehicle, Mechanic Repair & Maintenance of Light Vehicle, Technician Automotive Manufacturing, Mechanic Automobile Advance Petrol Engine.

ITI Diesel Mechanic Questions and answers

1. चार-स्ट्रोक इंजन ______ में एक पॉवर स्ट्रोक पैदा करता है?

a) क्रैंकशाफ़्ट के एक चक्कर

b) क्रैंकशाफ़्ट के दो चक्कर

c) क्रैंकशाफ़्ट के चार चक्कर

d) क्रैंकशाफ़्ट के आठ चक्कर

उत्तर – b

2. डीजल इंजन के बारे में कौन सा कथन सही नही है?

a) यह संपीडन इग्निशन इंजन है

b) यह स्पार्क इग्निशन इंजन है

c) यह समान क्षमता वाले पेट्रोल इंजन से मंद है

d) इसका दबाव अनुपात पेट्रोल इंजन से ज्यादा है?

उत्तर – b

3. एक इंजन में, स्ट्रोक की लम्बाई ______ के बराबर होती है?

a) क्रैंकशाफ़्ट का चौथा थ्रो

b) क्रैंकशाफ़्ट का आधा थ्रो

c) तीन बार क्रैंकशाफ़्ट का थ्रो

d) क्रैंकशाफ़्ट का दुगुना थ्रो

उत्तर – d

4. एक इंजन में, इनलेट वाल्व को क्या खोलता है?

a) लीवर

b) स्प्रिंग

c) कैम

d) गैस का दबाव

उत्तर – c

5. पेट्रोल इंजन में वायु-इंधन मिश्रण कहा जलता है?

a) इंजन सिलेंडर में        

b) इनलेट मेनिफोल्ड में

c) सिलेंडर ब्लाक में       

d) एग्जॉस्ट मेनिफोल्ड में

उत्तर – a

6. सिलेंडर की दिवार के साथ एक अच्छी सील सुनिश्चित करने के लिए पिस्टन पर क्या लगाया जाना आवश्यक होता है?

a) गैस्केट          

b) ओ रिंग        

c) पिस्टन रिंग   

d) पिस्टन पिन

उत्तर – c

7. इंजन का कौनसा भाग आयल पम्प को चलाता है?

a) क्रैंकशाफ़्ट

b) कैमशाफ़्ट

c) वाल्व चेन

d) पुश रॉड

उत्तर – b

8. डीजल इंजन में उपयोग के लिए किस प्रकार का एयर फ़िल्टर सबसे प्रभावी है?

a) वेट टाइप

b) ड्राई टाइप

c) आयल बाथ टाइप

d) व्हिर्ल टाइप

उत्तर – c

9. दो स्ट्रोल इंजन के बारे में कौन सा कथन सही नही है?

a) इसमें कोई वाल्व नही होता है

b) इसका क्रैंककेस सील नही किया जाता है

c) यह दो स्ट्रोक में एक चक्र पूरा करता है

d) हर बार पिस्टन द्वारा स्ट्रोक के शीर्ष पर पहुँचने पर यह प्र्वज्लित होता है

उत्तर – b

10. इनमे से कौन अधिक इंजन शक्ति का उत्पादन नही करेगा?

a) बढ़ी हुई घुमाव मात्रा

b) बढ़ा हुआ सम्पिडन अनुपात

c) सिलिंडरों में अधिक वायु/इंधन मिश्रण को प्रेरित करना

d) सिलेंडर में आने वाली हवा को गर्म करना

उत्तर – d

11. उपयोग हुई प्रज्वलित प्रणाली के आधार पर, एक डीजल इंजन को ______ भी कहा जाता है?

a) स्व-प्रज्वलित इंजन

b) सम्पिडन-प्रज्वलन इंजन

c) वायु-प्रज्वलन इंजन

d) वायुरहित प्रज्वलन इंजन

उत्तर – b

12. इनमे से कौन सा दो स्ट्रोक इंजन में प्रदान किये गये पोर्ट्स में से एक नही है?

a) इनलेट पोर्ट               

b) औक्सिलिअरी पोर्ट

c) ट्रान्सफर पोर्ट

d) एग्जॉस्ट पोर्ट

उत्तर – b

13. इनमे से कौन सा चार-स्ट्रोक साइकिल इंजन का सही अनुक्रम देता है?

a) इंडक्शन, पॉवर, कम्प्रेशन, एग्जॉस्ट

b) प्रेरण, निकास, सम्पिडन, शक्ति

c) प्रेरण, सम्पिडन, शक्ति, निकास

d) प्रेरण, शक्ति, निकास, सम्पिडन

उत्तर – c

14. डीजल इंजन में टैकोमीटर क्या मापता है?

a) इंधन की खपत

b) इंजन का आरपीएम

c) इंजन सिलेंडर में विकसित हुआ दबाव

d) निकास गैसों का तापमान

उत्तर – b

15. प्रयोग होने वाले इंजन हेड गैस्केट में एक MSL गैस्केट है | ‘MSL’ का पूर्ण रूप क्या है?

a) मिनिमम लेयर्स स्टील

b) मैक्सिमम लेयर्स स्टील

c) मल्टी लेयर्स स्टील

d) मेजर लेयर्स स्टील

उत्तर – c

16. क्रैंकशाफ़्ट के प्रत्येक ____ चक्कर पर कैमशाफ़्ट एक बार घूमता है

a) 1     

b) 2     

c) 3     

d) 4

Ans. b

17. वाल्वों को ठंडा रखने के लिए, कभी-कभी वाल्व के स्टेम को आंशिक रूप से ______ से भरा जाता है

a) सोडियम

b) पोटैशियम

c) कैल्शियम

d) कार्बन

उत्तर – a

18. शुष्क लाइनर और नम लाइनर के बिच, कौनसा आम तौर पर हटाने और फिर से लगाने में अधिक कठिन होता है?

a) शुष्क लाइनर को हटाना और फिरसे लगाना अधिक कठिन है

b) नम लाइनर को हटाना और फिरसे लगाना अधिक कठिन है

c) दोनों को ही समान रूप से हटाना और फिरसे लगाना कठिन है

d) अपुर्वनुमेय

उत्तर – a

19. क्रैन्कशाफ्ट से कैमशाफ़्ट को ड्राइव करने के लिए किस प्रकार की ड्राइव का उपयोग नही किया जाता है?

a) चेन ड्राइव

b) गियर ड्राइव

c) बेल्ट ड्राइव

d) इनमे से कोई नही

उत्तर – c

20. आमतौर पर एक इंजन में स्नेहक/लुब्रिकेंट का कार्य क्या होता है?

a) गतिमान भागों का घिसना कम करना

b) गतिमान भागों के बिच घर्षण के कारण पॉवर के नुकसान को कम करना

c) गतिमान भागों के तापमान को कम करना

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

21. स्नेहक के लिए किस प्रकार का तेल पम्प सबसे अधिक उपयोग किया जाता है?

a) गियर प्रकार का तेल  पम्प

b) रोटर प्रकार का तेल पम्प

c) वेन प्रकार का तेल पम्प

d) प्लंजर प्रकार का तेल पम्प

उत्तर – a

22. इनमे से कौन सा एक बेअरिंग सतहों पर तेल की आपूर्ति के तरीकों में से एक नही है?

a) दबाव द्वारा              

b) छिडकाव द्वारा

c) गुरुत्वाकर्षण द्वारा     

d) ग्रीज गन द्वारा

उत्तर – d

23. एक डीजल इंजन में इंधन फीड पम्प कहाँ स्थित होता है?

a) इंधन टैंक पर

b) इंजेक्टर पर

c) इंजेक्शन पम्प पर

d) इंधन टैंक के अंदर

उत्तर – c

24. 4-स्ट्रोक इंजन में कैमशाफ़्ट की गति क्रैन्कशाफ्ट की ______ होती है

a) आधी

b) समान

c) दुगनी

d) एक-चौथाई

उत्तर – a

25. इंजन सिलेंडर का हेड _____ से बना होता है

a) पीतल

b) स्टील

c) क्रोमियम

d) ढलवा लोहा

उत्तर – d

26. एक वाहन 1.4 लिटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होता है | 1.4 लिटर क्या दर्शाता है?

a) बोर व्यास

b) इंजन घन क्षमता

c) इंजन टार्क

d) हॉर्सपॉवर

उत्तर – b

27. एक उच्च माइलेज वाहन के रखरखाव की जाँच सूचि ______ आधार पर इंजन आयल के जाँच की सलाह देती है

a) दैनिक

b) सप्ताहिक

c) पक्ष में एक बार

d) मासिक

उत्तर – a

28. इंजन कुलिंग सिस्टम में रेडियेटर प्रेशर कैप का क्या कार्य होता है?

a) पानी के क्वथनांक को बढ़ाना                

b) पानी के क्वथनांक को कम करना

c) पानी के संचलन की गति बढ़ाना           

d) शल्क के गठन को रोकने के लिए

उत्तर – a

29. डीजल इंजन का वह भाग जो पॉवर स्ट्रोक के दौरान उर्जा को स्टोर करता है:-

a) क्रैन्कशाफ्ट

b) कनेक्टिंग रॉड

c) फ्लाईव्हील

d) वाइब्रेशन डैम्पर

उत्तर – c

30. डीजल इंजन में, वायु और इंधन का मिश्रण कहाँ होता है?

a) कारबोरेटर में

b) इंजेक्टर में

c) दहन कक्ष में

d) इनलेट पोर्ट में

उत्तर – c

31. इंजन स्नेहक प्रणाली में, प्रेशर रिलीफ वाल्व का कार्य ______ होता है

a) आइडलीन्ग दाब सेट करना

b) तेल दाब को सिमित करना

c) तेल दाब को कम करना

d) तेल दाब को अधिक करना

उत्तर – b

32. 4-स्ट्रोक इंजन में प्रति मिनट स्ट्रोक की संख्या क्या होगी, अगर यह प्रति मिनट 1000 चक्कर लगाता है?

a) 250

b) 500

c) 1000

d) 2000

Ans. b

33. एक पेट्रोल इंजन में, एयर-फ्यूल मिश्रण _____ में प्रज्वलित होता है

a) सिलिंडर

b) इनटेक मेनिफोल्ड

c) एग्जॉस्ट मेनिफोल्ड

d) सिलिंडर हेड

उत्तर – a

34. एक इंजन का स्ट्रोक ______ है

a) सिलेंडर का व्यास                              

b) सिलेंडर की लम्बाई

c) tdc और bdc के बिच की दुरी             

d) कनेक्टिंग रॉड की लम्बाई

उत्तर – c

35. एक डीजल इंजन में, हवा और इंधन _____ में एक साथ मिश्रित होता है

a) इंजेक्टर

b) कम्बस्चन चैम्बर

c) कार्बुरेटर

d) इनलेट पोर्ट

उत्तर – b

36. दो स्ट्रोक इंजन में पोर्ट्स को कहाँ प्रदान किया जाता है?

a) पिस्टन में

b) सिलिंडर वाल में

c) सिलिंडर शीर्ष में

d) क्रैंककेस में

उत्तर – b

37. एक आटोमेटिक इंजन में कम्प्रेशन रिंग्स की न्यूनतम संख्या ______ होती है

a) 1

b) 2

c) 3

d) 4

Ans. b

38. एक इंजन में कैमशाफ़्ट हमेशा ______ लगा होता है

a) क्रैंकशाफ़्ट के समानांतर

b) क्रैंकशाफ़्ट के लम्बवत

c) क्रैंकशाफ़्ट पर झुका

d) किसी भी स्थिति में

उत्तर – a

39. स्नेहक के किस गुण को वांछनीय  नही माना जाता है?

a) संक्षारण प्रतिरोधी होना चाहिए

b) फोम बनने चाहिए

c) उच्च क्वथनांक होना चाहिए

d) तापमान में परिवर्तन के साथ चिपचिपापन नही बदलना चाहिए

उत्तर – b

40. इनमे से कौन सा एक अर्द्ध-ठोस प्रकार का स्नेहक है?

a) ग्रेफाइट        

b) खनिज तेल

c) ग्रीज                        

d) माइका

उत्तर – c

ITI Diesel Mechanic Questions and answers PDF in Hindi [290 MCQ]
ITI Mechanic Diesel Best MCQ Book in Just Rs.19/- [850 Question in Hindi]
ITI Diesel Mechanic Question Paper PDF Download [Hindi] Theory
Diesel Mechanic ITI Book PDF [Hindi/English] Free Download
Diesel mechanic ITI Objective Questions
Employability skills ITI 100 Most important Question in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now