ITI ICTSM Question Paper [PDF] Theory in Hindi 1st Year

ITI ICTSM Question Paper PDF in Hindi. These questions asked in previous year (2018) information & communication technology system maintenance CTS Theory exam. If you want to see the original paper, then you can also download the PDF. Whose link is given at the end of this post.

ITI ICTSM Question Paper

1. प्लास्टिक कचरा बिन के लिए रंग कोड क्या है?

a) लाल

b) नीला

c) हरा

d) पिला

उत्तर – d

2. पेट की चोट वाले व्यक्ति के लिए कौन सी कृत्रिम श्वसन विधि का उपयोग नही करना चाहिए?

a) शेफर विधि

b) मुहँ से नाक तक की विधि

c) नाक से मुहँ की विधि

d) मुहँ से मुहँ की विधि

उत्तर – a

3. अनिवार्य संकेतों का आकार क्या है?

a) वर्गाकार          

b) वृताकार          

c) त्रिकोणीय       

d) आयताकार

उत्तर – b

4. DPDT का पूर्ण रूप क्या है?

a) Dual Phase Dual Throw            

b) Double Pole Direct Throw

c) Direct Pole Double Throw       

d) Double Pole Double Throw

Ans. d

5. डिजिटल मल्टीमीटर का उपयोग करने का क्या लाभ है?

a) शुद्धता

b) रैखिक पैमाने

c) गैर-रैखिक पैमाने

d) लघुगणक मापक

उत्तर – a

6. विद्युत् इन्सुलेटर के रूप में किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?

a) गैलियम

b) पोर्सलिन

c) एल्युमीनियम

d) जर्मेनियम

उत्तर – b

7. विद्युत् धारा के प्रवाह में किस धातु की चालकता बहूत अच्छी होती है?

a) सोना

b) तांबा

c) चांदी

d) एल्युमीनियम

उत्तर – c

8. निरंतरता जांच के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

a) ओह्म मीटर

b) अम्मीटर

c) वोल्ट मीटर

d) मल्टीमीटर

उत्तर – d

9. निम्न में से किसके पास इलेक्ट्रान होते है?

a) प्रोटोन

b) न्यूट्रॉन

c) एटम

d) नुक्लयूस

उत्तर – c

10. प्रतिरोध का उपयोग क्या है?

a) धारा को बढ़ाना            

b) वोल्टेज को बढ़ाना        

c) वोल्टेज को ड्राप करना   

d) शक्ति को बढ़ाना

उत्तर – c

11. 100 ओह्म प्रतिरोध के लिए रंग कोड क्या है?

a) भूरा, काला, लाल          

b) काला, भूरा, काला        

c) भूरा, काला, भूरा           

d) भूरा, भूरा, भूरा

उत्तर – c

12. प्रतिरोधो का सटीक प्रतिरोध मान ज्ञात करने के लिए किस मीटर का उपयोग किया जाता है?

a) अम्मीटर

b) वोल्ट मीटर

c) ओह्म मीटर

d) वाट मीटर

उत्तर – c

13. कौन सी डिवाइस पहले निकाल दी जाती है जब हम लैपटॉप की मुरम्मत करते है?

a)  एलसीडी

b) कीबोर्ड

c) बैटरी

d) हार्ड डिस्क ड्राइव

उत्तर – c

14. ट्रांसफार्मर में स्टील और सिलिकॉन स्टील की सरंचना कैसे होती है?

a) स्टील 97% और सिलिकॉन 3%                 

b) स्टील 95% और सिलिकॉन 5%

c) स्टील 93% और सिलिकॉन 7% 

d) स्टील 90% और सिलिकॉन 10%

उत्त्तर – c

15. स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए किस प्रकार के कैपसिटर का उपयोग किया जाता है?

a) प्लास्टिक फिल्म प्रकार

b) सिरेमिक डिस्क प्रकार

c) इलेक्ट्रोलाइटिक टैंटलम प्रकार

d) इलेक्ट्रो एल्युमीनियम प्रकार

उत्तर – c

16. AC को DC वोल्टेज में परिवर्तित करने की प्रक्रिया का क्या नाम है?

a) इन्वेर्टिंग

b) रेक्टीफायिंग

c) एम्पलीफायिंग

d) डिमोड्यूलेशन

उत्तर – b

17. इन्टरनेट को ब्राउज करने के लिए लैपटॉप में किस वेब ब्राउज़र का उपयोग किया जाता है?

a) याहू

b) गूगल क्रोम

c) गूगल

d) बिंग

उत्तर – b

18. रेक्टीफायर सर्किट में AC से DC कनवर्टर के लिए कौन से सक्रिय घटक का उपयोग किया जाता है?

a) ट्रांसफार्मर      

b) डायोड             

c) कैपसिटर         

d) प्रतिरोध

उत्तर – b

19. कौन सा घटक रेक्टीफायर सर्किट में तरंगो को फ़िल्टर करता है?

a) DIAC

b) डायोड

c) TRIAC

d) कैपसिटर

उत्तर – d

20. जेनर डायोड में कौन सा पैरामीटर स्थिर होता है?

a) शक्ति                

b) धारा                                

c) वोल्टेज            

d) प्रतिरोध

उत्तर – c

21. निम्न में से कौन सा तीन टर्मिनल डिवाइस है?

a) डायोड

b) ट्रांजिस्टर

c) कैपसिटर

d) प्रतिरोध

उत्तर – b

22. आप एक ट्रांजिस्टर के दोषपूर्ण होने की पुष्टि कैसे कर सकते है?

a) सर्किट परीक्षण द्वारा                     

b) ओह्म मीटर परीक्षण द्वारा

c) फिजिकल परीक्षण द्वारा                               

d) वोल्टेज माप द्वारा

उत्तर – b

23. ट्रांजिस्टर परीक्षण के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

a) एमिटर

b) ओह्म मीटर

c) वोल्ट मीटर

d) करंट मीटर

उत्तर – b

24. दो टर्मिनल डिवाइस कौन सा है?

a) TRIAC              

b) DIAC                

c) SCR                   

d) UJT

Ans. b

25. संक्षिप्त नाम CVT का पूर्ण रूप क्या है?

a) Complex Virtual Technology

b) Constant Voltage Transformer

c) Composite Video Transmission

d) Complementary Voltage Terminal

Ans. b

26. वैरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (VLSI) IC पैकेज के अन्दर कितने ट्रांजिस्टर बनाये जाते है?

a) 1000 से अधिक

b) 1 से 10 ट्रांजिस्टर

c) 10 से 100 ट्रांजिस्टर

d) 100 से 1000 ट्रांजिस्टर

उत्तर – a

27. स्वचालित वोल्टेज स्टेबलाइजर में किस प्रकार के ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है?

a) ऑटो ट्रांसफार्मर

b) स्टेप अप ट्रांसफार्मर

c) आइसोलेशन ट्रांसफार्मर

d) स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर

उत्तर – a

28. बैटरी की रेटिंग किसमे की जाती है?

a) वोल्ट

b) एफिशिएंसी

c) एम्पियर ऑवर

d) वाट ऑवर

उत्तर – c

29. कौन सा डिवाइस DC करंट को AC करंट में बदलता है?

a) डायोड

b) इन्वर्टर

c) रेक्टीफायर

d) जेनर डायोड

उत्तर – b

30. ऑक्टल नम्बर (2374)8 के लिए डेसीमल रूपांतरण संख्या क्या है?

a) (1266)10

b) (1276)10

c) (1286)10

d) (1296)10

Ans. b

31. लैपटॉप समस्यस निवारण के दौरान हम प्रोसेसर से पहले _____ खोलते है?

a) एलसीडी

b) प्रोसेसर फैन

c) सिमोस बैटरी

d) बैजल

उत्तर – b

32. किस सर्किट को अपने ऑपरेशन के लिए फ्लिप-फ्लॉप की आवश्यकता होती है?

a) एम्पलीफायर सर्किट

b) दोलन सर्किट

c) मोड्युलेटर सर्किट

d) मेमोरी सर्किट

उत्तर – d

33. डिजिटल रजिस्टर में संग्रहित जानकारी क्या है?

a) एनालॉग वैल्यू

b) डिजिटल वैल्यू

c) डेसीमल वैल्यू

d) अल्फ़ान्यूमेरिक मान

उत्तर – b

34. नम्बर सिस्टम में BCD का पूर्ण रूप क्या है?

a) Binary Coded Decimal

b) Bit Coded Decimal

c) Byte Coded Decimal

d) Beep Code Decimal

Ans. a

35. वोल्टेज स्टेबलाइजर में किस प्रकार के रिले का उपयोग किया जाता है?

a) लेचिंग रिले

b) अंडर कट रिले

c) करंट सेंसिंग रिले

d) वोल्टेज सेंसिंग रिले

उत्तर – d

36. किस मेनू का उपयोग करके MS वर्ड में एक पिक्चर को इन्सर्ट किया जा सकता है?

a) टेबल                                

b) रेफरेंस             

c) क्लिप आर्ट      

d) इन्सर्ट

उत्तर – d

37. मौजूदा डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?

a) Ctrl + C

b) Ctrl + O

c) Ctrl + E

d) Ctrl + V

Ans. b

38. MS एक्सेल में किस सिम्बल का प्रयोग फार्मूला को सम्पादित करने के लिए किया जाता है?

a) ()

b) =

c) +

d) >

Ans. b

39. निम्नलिखित में से कौन सी इनपुट डिवाइस नही है?

a) टच स्क्रीन

b) माइक्रो फोन

c) स्कैनर

d) प्रिंटर

उत्तर – d

40. हार्ड डिस्क ड्राइव में आमतौर पर कई डिस्क होते है, जो _____ कहलाते है |

a) ट्रैक

b) सेक्टर

c) प्लेटर्स

d) सिलेंडर

उत्तर – c

41. जब आइकॉन पर डबल क्लिक करते है तो क्या होता है?

a) कुछ भी नही होगा

b) सम्बन्धित प्रोग्राम या फाइल खुलेगी

c) डेस्कटॉप आइकॉन बदल जायेंगे

d) स्टार्ट मेनू खुलेगा

उत्तर – b

42. ऑपरेटिंग सिस्टम ____ के अंतर्गत आता है |

a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

b) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

c) सिस्टम सॉफ्टवेयर

d) हार्डवेयर

उत्तर – c

43. सीडी रोम में फाइल की कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है |

a) जिपिंग

b) बर्निंग

c) मेलिंग

d) डीजीटाईजिग्न

उत्तर – b

44. किस प्रकार की फाइल कार्यकारी सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन के लिए है?

a) .sys

b) .exe

c) .doc

d) .xls

Ans. b

45. निम्न में से कौन सा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण नही है?

a) रेडहेट              

b) उबंटू                                

c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस                   

d) फेडोरा

उत्तर – c

46. लैपटॉप में स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है?

a) कीबोर्ड

b) टचपैड

c) USB

d) हार्ड डिस्क ड्राइव

उत्तर – b

47. वर्तमान लैपटॉप में किस प्रकार की बैटरी का उपयोग किया जाता है?

a) लिथियम आयन

b) लैड एसिड

c) निकिल मेटल हाइड्राइड

d) निकिल कैडमियम

उत्तर – a

ITI ICTSM Question Paper PDF Download in Hindi
ICTSM Practical Question Paper
ICTSM Engineering drawing question paper
ITI ICTSM MCQ Book PDF [Hindi] NIMI Question Bank
ICTSM 2nd Year Question Paper [ITI Trade Theory MCQ]
ITI ICTSM Question and answers [PDF] 200 Paper MCQ in Hindi
ICTSM 2nd Year MCQ [PDF] 140 Question in Hindi for ITI Paper
ITI Employability skills 100 most important Questions in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now