ITI Workshop Calculation and Science MCQ PDF [Hindi] 2023

ITI Workshop Calculation and Science MCQ PDF in Hindi. WCS New Question bank provided by DGT. Helpful for CTS 2023 Exam paper preparation.

ITI Workshop Calculation and Science MCQ

1. जनरेटर और मोटर के काम में विद्युत प्रवाह का कौन सा प्रभाव लागू होता है?

a) तापीय प्रभाव            

b) रासायनिक प्रभाव

c) चुम्बकीय प्रभाव        

d) भौतिक प्रभाव

उत्तर – c

2. कौन सा संबंध सही नहीं है?

a) 1 डाईन × 1 सेमी = 1 अर्ग

b) 1 न्यूटन × 1मीटर = 1 जूल

c) 1 जूल = 107 अर्ग

d) 1किलोग्राम मीटर = 8.9 जूल

उत्तर – d

3. 1 बार वायुमंडलीय दबाव _________ के बराबर है।

a) 1000,000 पास्कल

b) 100,000 पास्कल

c) 10,000 पास्कल

d) 1000 पास्कल

उत्तर – b

4. 1 B.T.U. =

a) 252 Calories

b) 522 Calories

c) 225 Calories

d) 250 Calories

Ans. a

5. इन में से कौन सी इक्वेशन ओम के नियम के लिए है?

a) W =Fd         

b) V = IR         

c) R = IV          

d) PE = mgh

Ans. b

6. मशीनों के काम में घर्षण को कम करने में इनमें से क्या मदद करता है?

a) बेल्ट ड्राइव का उपयोग

b) मशीन की घटती गति

c) बॉल और रोलर बेअरिंग का उपयोग

d) मशीन की बढती गति

उत्तर – c

7. थर्मल गुणों, जैसे की हिट कैपेसिटी या एक इंधन द्वारा उत्पादित गर्मी, मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

a) पाइरोमीटर  

b) हाइड्रोमीटर  

c) कैलोरीमीटर

d) मैनोमीटर

उत्तर – c

8. न्यूटन के किस कानून को “लॉ और inertia” भी कहते है?

a) न्यूटन का पहला लॉ ऑफ़ मोशन

b) न्यूटन का दूसरा ला ऑफ़ मोशन

c) न्यूटन का तीसरा लॉ ऑफ़ मोशन

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – a

9. समतल कोण की इकाई क्या है?

a) डिग्री

b) रेडियन

c) steradian

d) mole

उत्तर – b

10. “साइनाइडिंग” और “नाइट्राइडिंग” __________ के दो तरीके हैं|

a) Hardening/कठोर बनाना

b) Normalising/सामान्य बनाना

c) Annealing/धातु पर धातु चढाने की कला

d) Case hardening/प्रष्ट कठोरण

उत्तर – d

11. किसी पिंड का संवेग = _______

a) द्रव्यमान x त्वरण

b) द्रव्यमान x वेग

c) त्वरण x वेग

d) भर x वेग

उत्तर – b

12. स्टेनलेस स्टील के मुख्य मिश्र धातु तत्व है :-

a) क्रोमियम और निकल

b) क्रोमियम और टंगस्टन

c) निकल और वनैडियम

d) निकल और टंगस्टन

उत्तर – a

13. पीतल का मिश्र धातु ______ है |

a) ताम्बा और टिन

b) सीसा और टिन

c) ताम्बा और जस्ता

d) ताम्बा और चांदी

उत्तर – c

14. लम्बाई की SI इकाई है: –

a) मिली मीटर

b) सेंटीमीटर

c) डेसीमीटर

d) मीटर

उत्तर – d

15. तापमान का SI मात्रक है:-

a) सेल्सियस

b) फ़ारेनहाइट

c) केल्विन

d) रंकिने

उत्तर – c

16. किसी circle की परिधि पर किसी भी दो बिन्दुओं के बिच circle का भाग कहलाता है

a) सेगमेंट

b) सेक्टर

c) tangent

d) आर्क

उत्तर – a

17. बिजली के उपकरणों के लिए प्रतिरोध तार के रूप में नाइक्रोम का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है | इसमें होते है:-

a) सीसा और क्रोमियम

b) टिन और ताम्बा

c) क्रोमियम और ताम्बा

d) निकेल और क्रोमियम

उत्तर – d

18. धूसर ढलवां लोहा ______ होता है |

a) भंगुर                       

b) नमनीय

c) आघातवर्धनीय          

d) कठोर

उत्तर – a

19. किस कास्ट आयरन में कार्बन ग्रेफाइट के रूप में होता है?

a) सफेद कास्ट आयरन   

b) लचीला कास्ट आयरन

c) ग्रे कास्ट आयरन        

d) नोडुलर कास्ट आयरन

उत्तर = c

20. एक पुली के केंद्र और किनारे पर व्यास में अंतर को _______ कहते है |

a) हेड

b) क्राउन

c) झुकाव

d) शिखर

उत्तर – b

21. इनमे से कौनसा घर्षण के कारण नुकसान को कम करने का एक उदाहरण नहीं है?

a) सतह चिकना बनाना

b) चिकनाई का उपयोग करना

c) रोलिंग घर्षण को फिसलन घर्षण में बदलना

d) फिसलन घर्षण को रोलिंग घर्षण में बदलना

उत्तर – c

22. प्लेन कोण की पूरक एस आई इकाई _____ है |

a) डिग्री

b) मिनट

c) रेडियन

d) सेकंड

उत्तर – c

23. एक कोण जो 180 से अधिक परन्तु 360 से कम हो, वह ________ कहलाता है |

a) रिफ्लेक्स कोण          

b) न्यून कोण

c) obtuse कोण           

d) सीधा कोण

उत्तर – a

24. दबाव (Pressure) का नियम है:-

a) Force x Area

b) Force/Area

c) Force + Area

d) Force – Area

Ans. b

25. निम्नलिखित में से लोहे का शुद्ध रूप कोनसा है?

a) wrought आयरन

b) कास्ट आयरन

c) पिग आयरन

d) इस्पात/Steel

Ans. a

26. निम्नलिखित में से कौनसा धातु का भौतिक गुण नहीं है?

a) रंग

b) भार

c) तनन सामर्थ्य

d) चालकता

उत्तर – c

27. किसी वस्तु के द्रव्यमान के निर्धारण के लिए सूत्र क्या है? (जहाँ w = भार, m = द्रव्यमान, g = गुरुत्वाकर्षण बल)

a) m = w/g

b) w = m/g

c) m = 1/2W*g

d) w = g/m

Ans. a

28. घर्षण को ______ के उपयोग से बढाया जा सकता है |

a) रेत

b) पानी

c) स्नेहक

d) बॉल बियरिंग्स

उत्तर – a

29. विद्युत् धारा किस S.I. इकाई ______ होती है |

a) एम्पियर       

b) वोल्ट

c) ओह्म            

d) वाट

उत्तर – a

30. निम्नलिखित में से कौनसा एक कुचालक पदार्थ है ?

a) रबड़

b) आयरन

c) एल्युमीनियम

d) स्टील

उत्तर – a

31. एक ठोस पदार्थ के इकाई द्रव्यमान को ठोस अवस्था से तरल अवस्था में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को _____ के रूप में जाना जाता है, जबकि तापमान स्थिर रहता है |

a) गुप्त ऊष्मा

b) छोटी ऊष्मा

c) गुप्त शीतलन

d) फ्यूजन की गुप्त ऊष्मा

उत्तर – d

32. 0.8 से 1.5% कार्बन युक्त इस्पात _____ के रूप में जाना जाता है |

a) उच्च कार्बन इस्पात

b) निम्न कार्बन इस्पात

c) मृदु इस्पात

d) माध्यम कार्बन इस्पात

उत्तर – a

33. इस्पात, कार्बन और ______ का मिश्र धातु है |

a) लौह

b) एल्युमीनियम

c) प्लैटिनम

d) ताम्बा

उत्तर – a

34. 0.35 से 0.6 % कार्बन युक्त इस्पात को ______ के रूप में जाना जाता है |

a) उच्च कार्बन इस्पात

b) निम्न कार्बन इस्पात

c) मध्यम कार्बन इस्पात

d) टूल इस्पात

उत्तर – c

35. इनमे से कौनसा बिजली का संचालन कर सकता है?

a) फाइबर        

b) फेल्ट            

c) ग्रेफाइट        

d) पोर्सिलेन

उत्तर – c

36. एक पदार्थ का वह गुण जिसके कारण वह थोडा स्थायी विरूपण होने के साथ ही टूट जाता है, उसे _____ कहा जाता है|

a) भंगुरता

b) इलास्टिसिटी

c) plasticity

d) तन्यता

उत्तर – a

37. निम्न में से किस धातु को गैल्वेनाइज करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

a) टिन

b) जस्ता

c) लेड

d) ताम्बा

उत्तर – b

38. एक फ्यूज बिजली के सर्किट में _______ प्रदान करता है |

a) शोर्ट सर्किट सुरक्षा

b) ओवरलोड सुरक्षा

c) शोर्ट सर्किट और ओवरलोड दोनों से सुरक्षा

d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – c

39. घर्षण किसी ऑब्जेक्ट की ऊर्जा को काइनेटिक उर्जा से ______ में बदलती है |

a) इलेक्ट्रिक उर्जा

b) संग्रहित उर्जा

c) ताप उर्जा

d) वायु उर्जा

उत्तर – c

40. किसी वस्तु के भार के निर्धारण के लिए सूत्र क्या है? (जहाँ W = भार, M = द्रव्यमान, g = गुरुत्वाकर्षण बल)

a) W = m*g

b) W = m/g

c) W = 1/2m*g

d) W = g/m

Ans. a

ITI Workshop Calculation and Science MCQ PDF Download in Hindi [250 Question]
ITI Employability skills Best MCQ E-Book in Just Rs.19/- [1500 Questions in Hindi]
ITI workshop calculation and science MCQ PDF