Which ITI Course is best for government Job
नमस्कार दोस्तों, मैं सोनू आपका दोस्त, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आईटीआई के सबसे अच्छे कोर्स कौन से है सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए (Which ITI course is best for government job). ये सवाल हर उस विद्यार्थी के दिमाग में आता है जो आईटीआई में एडमिशन लेने की सोच रहा है की Best ITI course for government job क्या है | जिससे उसका भविष्य सुरक्षित हो जाये और उसे एक पक्की नौकरी मिल जाये |
आईटीआई में वैसे तो 140 से भी ज्यादा कोर्स है लेकिन सभी काम के नहीं है इनमे से कुछ पुराने हो चुके है और कुछ बिलकुल नए है जिनके लिए भारत में इंडस्ट्री भी तैयार नहीं है, ऐसे में एक अच्छे और सही कोर्स का चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है | लेकिन आप घबराइए नहीं मैं आपको बिलकुल सही सलाह दूंगा क्योंकि मैं खुद Govt. ITI Jind से प्लम्बर और कोपा ट्रेड से आईटीआई कर चूका हूँ |
Best ITI Courses for Govt. Job
1. Fitter : यहाँ परसबसे पहले मैंने फिटर ट्रेड को इसलिए लिखा है दोस्तों, क्योंकि फिटर ट्रेड एकमात्र ऐसी ट्रेड है जिसकी मागं सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में सबसे ज्यादा रहती है | इसकी डायरेक्ट भर्ती निकलती है आर्मी में, रोडवेज में, पुलिस में, ITBP में, PWD में इसके अलावा और भी बहूत सारे सरकारी विभाग है जिनमे इसकी मागं होती है | इसके अलावा दोस्तों मेरे फूफा जी भी फिटर ट्रेड से आईटीआई करके पानीपत थर्मल प्लांट गवर्नमेंट जॉब में कार्यरत है, मेरे मामा जी रोहतक सुगरमील (चीनी मिल) में कार्यरत है | इसके अलावा मेरा एक दोस्त है जो मर्चेंट नेवी में लगा हुआ है इसलिए अगर आप Best ITI Trade for government job ढूंढ रहे है तो फिटर सबसे बेस्ट है |
2. Electrician: इस ट्रेड को मैंने दुसरे नंबर इसलिए रखा है, क्योंकि दुनिया में कोयला, पेट्रोल, प्राकृतिक गैस इन सभी की मात्रा सिमित है और आज के समय में लोग पेट्रोल मोटरसाइकिल या गाड़ी की बजाय इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ी या बाइक को लेना पसंद करते है | इसके अलावा बिजली बिल महंगे होने के कारण लोग अब सोलर पैनल्स की तरफ जा रहे है | इस कोर्स की मागं सरकारी विभाग में तो होती है लेकिन प्राइवेट क्षेत्र में भी फिटर के बाद इसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है और इलेक्ट्रीशियन की मांग तो भविष्य में और भी ज्यादा बढने वाली है, और जब सैलरी की बात आती है तो आईटीआई के सभी कोर्सो में एक इलेक्ट्रीशियन की सैलरी सबसे ज्यादा रहती है लेकिन इसमें आपको मैथ और फिजिक्स काफी अच्छा होना चाहिए |
इसके बाद जो बची हुई ट्रेड है दोस्तों उनकी मागं इतनी ज्यादा नहीं होती है लेकिन फिर भी हम आपको यहाँ पर कुछ ट्रेड बता देते है जिनकी गवर्नमेंट जॉब निकलती है और आप उनमे डायरेक्ट आईटीआई के सर्टिफिकेट से ही अप्लाई कर सकते हो
- Welder
- Wireman
- Plumber
- Draughtsman Civil/Mechanical
- Painter
- Fireman
- Carpenter
- COPA
Note: कोपा ट्रेड की डायरेक्ट कोई भी सरकारी नौकरी नहीं निकलती है लेकिन एक वर्ष के कंप्यूटर डिप्लोमा के तौर पर यह कोर्स बिलकुल सही रहता है और मैंने भी कोपा ट्रेड से आईटीआई किया है |
ITI Course Admission Fees and Qualification Details
Top 10 ITI Best Trade
ITI Syllabus PDF Download [Hindi/English] All CTS Trade