ICTSM 2nd year question paper. CTS NCVT information and communication technology system maintenance (NSQF) Trade theory previous years second semester important MCQ Questions and answers in Hindi.
ICTSM 2nd Year Question Paper
1. लिनक्स में ‘who’ कमांड का क्या उपयोग है?
a) लॉग इन यूजर
b) लॉगआउट यूजर
c) लॉग इन पासवर्ड
d) लॉगआउट पासवर्ड
Ans. a
2. लिनक्स और यूनिक्स पर फाइलों और डायरेक्टरी को डिलीट करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
a) del
b) mv
c) cp
d) rm
Ans. d
3. फैक्स मशीन में कौन से प्रिंटर का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है?
a) थर्मल प्रिंटर
b) डेजी व्हील प्रिंटर
c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
d) LED प्रिंटर
Ans. a
4. लेजर प्रिंटर में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?
a) इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्ज
b) महीन बूंदों का छिडकाव
c) गर्मी संवेदी
d) बॉल हेड
Ans. a
5. QR Code का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Quick Result Code
b) Quadratic Response Code
c) Quick Response Code
d) Quick Relay Code
Ans. c
6. मॉनिटर में OLED का फुलफोर्म क्या है?
a) Original Light Emitting Diode
b) Organic Light Emitting Diode
c) Original Least Emitting Diode
d) Original Limited Electric Discharge
Ans. b
7. LCD प्रोजेक्टर में RGB क्या है ?
a) Red Green Block
b) Red Green Blue
c) Red Gray Brown
d) Red Green Brown
Ans. b
8. किस डिवाइस में टचपैड इनबिल्ड है?
a) डेस्कटॉप
b) लैपटॉप
c) सर्वर
d) वर्कस्टेशन
Ans. b
9. कौन सा उपकरण विद्युत् उर्जा को ध्वनी उर्जा में परिवर्तित करता है?
a) स्पीकर
b) MIC
c) प्रिंटर
d) स्कैनर
Ans. a
10. यूपीएस का पूर्ण रूप क्या है?
a) Uninterruptible Power Supply
b) Unused Power supply
c) Unwanted Power supply
d) Uninstall Power Supply
Ans. a
11. SMF बैटरी का पूर्ण रूप क्या है?
a) Special Multi Free
b) Sealed Maintenance Free
c) Special Mains Free
d) Sealed Multi Free
Ans. b
12. टेलीफोन लाइनों पर डेटा भेजने और प्राप्त करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
a) रूटर
b) हब
c) स्विच
d) मॉडेम
Ans. d
13. DMA का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Digital Memory Access
b) Direct Memory Adder
c) Direct Memory Access
d) Digital memory Adder
Ans. c
14. कंप्यूटर गतिविधि का सुपरवाइजर किसे कहा जाता है?
a) मेमोरी
b) ऑपरेटिंग सिस्टम
c) I/O उपकरण
d) कण्ट्रोल यूनिट
Ans. b
15. SSD ड्राइव का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Single State Drive
b) Solid State Drive
c) Single Signal Drive
d) Solid Signal Drive
Ans. b
16. बिजली के झटके के मामले में पहली कार्रवाई क्या है?
a) डॉक्टर को बुलाओ
b) दुसरे का सहारा लो
c) विद्युत् शक्ति का स्विच बंद करें
d) सीधे खींचे
Ans. c
17. ओपन सोर्स मोबाइल OS कौन सा है?
a) Black berry OS
b) iphone OS
c) Android OS
d) Microsoft OS
Ans. c
18. WWW का पूर्ण रूप क्या है?
a) World Wide Web
b) World Wide Writer
c) Website Wind Writer
d) World Wide Web
Ans. d
19. ईमेल में BCC का पूर्ण रूप क्या है?
a) Block Carbon Copy
b) Bit Carbon Copy
c) Brown Carbon Copy
d) Blind Carbon Copy
Ans. d
20. ऑनलाइन हमलों, डिलीट और मालवेयर से डेटा की सुरक्षा को क्या कहा जाता है?
a) शारीरिक सुरक्षा
b) साइबर सुरक्षा
c) साइबर हमला
d) वायरस
Ans. b