Draughtsman mechanical 2nd year question paper in Hindi. ITI Previous years CTS CBT theory exam questions. In 2023 Exams, All questions asked from Bharat Skills and NIMI Question Bank.
Draughtsman Mechanical 2nd Year Question Paper
1. स्टीम बायलर में निम्नलिखित में से किस माउंटिंग का उपयोग किया जाता है?
a) स्टॉप वाल्व
b) एयर प्री हीटर
c) सेफ्टी वाल्व
d) इकोनोमाइजर
उत्तर – c
2. कौन सी वायुचालित प्रणाली है?
a) साइकिल ब्रेक
b) ट्रक में एयर ब्रेक
c) कार का फ्यूल पम्प
d) एक आटोमेटिक हेड लाइट
उत्तर – b
3. बेंच वाईस की बॉडी बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ प्रयोग किया जाता है?
a) कास्ट आयरन
b) हाई स्पीड स्टील
c) हाई कार्बन स्टील
d) कास्ट स्टील
उत्तर – a
4. टेम्पलेट का उपयोग क्या है?
a) जॉब को लोकेट करना
b) जॉब पर मार्किंग करना
c) औजार को लोकेट करना
d) औजार को गाइड करना
उत्तर – b
5. डिस्क कैम का दूसरा नाम क्या है?
a) ग्रूव्ड कैम
b) प्लेट कैम
c) एंड कैम
d) सिलिंडरिकल कैम
उत्तर – बी
6. निम्नलिखित में से कौन-सा वाल्व का प्रकार नहीं है?
a) गेट वाल्व
b) ग्लोब वाल्व
c) बॉल वाल्व
d) एक्सेंत्रिक वाल्व
उत्तर – डी
7. वाईस क्लैंप का प्रयोग क्यों किया जाता है?
a) सर्फेस फिनिश को रोकने के लिए
b) जॉब को कस कर पकड़ने के लिए
c) कठोर जॉब के लिए
d) रेती के विरुद्ध मूवेबल जॉब को रोकने के लिए
उत्तर – बी
8. बेंच वाईस की स्पिंडल पर किस प्रकार की चूड़ियाँ कटी होती है?
a) बटरेस थ्रेड
b) वी थ्रेड
c) वर्गाकार थ्रेड
d) एक्मे थ्रेड
उत्तर – c
9. कार्बूरेटर में वायु के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित डिवाइस में से कौन सी प्रयोग की जाती है?
a) मीटरिंग सिस्टम
b) थ्रोटल वाल्व
c) चोक
d) फ्लोट चैम्बर
उत्तर – b
10. पेट्रोल इंजन के एयर फ्यूल अनुपात को निम्नलिखित में से कौन नियंत्रित करता है?
a) गवर्नर
b) कार्बूरेटर
c) फ्यूल पम्प
d) इंजेक्टर
उत्तर – बी
11. लेवलिंग बोल्ट किस लिए प्रयोग किये जाते है?
a) मशीन की रीगीदिटी के लिए
b) मशीन की उंचाई का मेल बैठाने के लिए
c) मशीन के लोड को सपोर्ट करने के लिए
d) मशीन की लम्बाई का मेल बैठाने के लिए
उत्तर – बी
12. ऑटोकैड में अनडू कमांड की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + R
b) Ctrl + Z
c) Ctrl + V
d) Ctrl + C
Ans. b
13. 3D का क्या मतलब है?
a) Four dimension
b) Three dimension
c) Two dimension
d) One dimension
Ans. b
14. प्रिंट कमांड का शॉर्टकट क्या है?
a) Ctrl + X
b) Ctrl + C
c) Ctrl + P
d) Ctrl + F
Ans. c
15. ब्रांच पाइप को जोड़ने के लिए किस प्रकार की पाइप फिटिंग का उपयोग किया जाता है?
a) प्लग
b) कपलर
c) टी
d) सॉकेट
उत्तर – c
16. UCS का पूर्ण रूप क्या है?
a) Universal Co-ordinate System
b) Use co-ordinate System
c) Usual co-ordinate system
d) Union co-ordinate system
Ans. b
17. पाइप के व्यास को कम करने के लिए किस प्रकार की पाइप फिटिंग का उपयोग किया जाता है?
a) निप्पल
b) रेड्युसिंग सॉकेट
c) कपलिंग
d) टी
उत्तर – b
18. शाफ़्ट दिशा बदलने के लिए किस प्रकार के गियर का उपयोग किया जाता है?
a) स्पर गियर
b) बेवल गियर
c) हेलिकल गियर
d) वर्म गियर
उत्तर – बी
19. पिस्टन रिंग का उद्देश्य क्या है?
a) कम्बशन प्रेशर को नियंत्रित करना
b) वियर एवं टियर को नियंत्रित करना
c) तापमान को नियंत्रित करना
d) एयर-फ्यूल अनुपात को नियंत्रित करना
उत्तर – a
20. फ्यूल इंजेक्टर का कार्य क्या है?
a) टैंक से डीजल लेना
b) फ्यूल को साफ़ करना
c) सिलेंडर में फ्यूल को इंजेक्ट करना
d) पिस्टन को क्रैंक शाफ़्ट से जोड़ना
उत्तर – c