ITI Fitter Questions and Answers PDF [1st year] 740 MCQ in Hindi

ITI Fitter Questions and answers PDF Theory MCQ 2023. Important NIMI Questions in Hindi for ITI 1st Year CBT Exam paper Preparation. All these questions collected from Bharat skills Question bank and previous years question paper. Helpful for CTS Driver cum Fitter, Fitter Steel Plant, Fitter Structural and Pipe fitter Trade students.

Fitter Theory Questions and Answers

1. व्यक्तिगत सुरक्षा कौनसी है?

a) मशीन को साफ़ रखें   

b) अपने काम पर ध्यान दो

c) फर्श को साफ रखना   

d) टूल्स को उनके उचित स्थान पर रखें

उत्तर – b

2. तत्काल जीवन रक्षक प्रक्रिया कौनसी है ?

a) प्राथमिक चिकित्सा    

b) चिकित्सक को बुलाना

c) गहन देखभाल           

d) चिकित्सा उपचार

उत्तर – a

3. निम्न में से कौन-सा दुर्घटना का कारण नहीं है |

a) खतरे के प्रति असावधानी

b) लापरवाही

c) सुरक्षा का आदर

d) उपकरणों का गलत प्रयोग

उत्तर – c

 4. कार्बन टेट्रा क्लोराइड और ब्रोमोक्लोरोडीफ्लोरो मीथेन से भरा हुआ कौनसा अग्निशामक यंत्र है?

a) कार्बन डाइऑक्साइड

b) हेलोन अग्निशामक

c) फोम अग्निशामक

d) ड्राई पाउडर

उत्तर – b

5. कौन सा यांत्रिक व्यावसायिक खतरों के अंतर्गत आता है?

a) शोर

b) विषैला

c) अकुशल कारीगर

d) Unguarded मशीनरी

उत्तर – d

6. घायल व्यक्ति के रक्तस्त्राव को कैसे रोकें?

a) पट्टी बांधना                          

b) मरहम लगाना

c) घाव पर टिंचर लगायें            

d) घाव पर दबाव दें

उत्तर – d

7. रेती के जिस भाग में हैंडल फिट होता है उसे कहते है |

a) शैंक

b) शोल्डर

c) टैंग

d) टार्क

उत्तर – c

8. आग लगने के तीन कारक क्या है?

a) इंधन, ऊष्मा, ऑक्सीजन

b) ऑक्सीजन, इंधन, नाइट्रोजन

c) ऊष्मा, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन

d) इंधन, कार्बन-डाइऑक्साइड, ऊष्मा

उत्तर –a

9. गोल्डन आवर्स की अवधि किसे कहा जाता है?

a) घटना के बाद के पहले 30 मिनट

b) पहले 30 मिनट

c) प्रवेश के पहले 45 मिनट

d) उपचार के बाद के पहले 60 मिनट

उत्तर – a

10. कार्यस्थल पर दुर्घटना से बचने का पहला कदम क्या है?

a) सुरक्षा उपकरण पहनकर

b) चीजों को अपने तरीके से करना

c) सुरक्षा सावधानियों का पालन करके

d) अत्यधिक कुशल काम करने के अभ्यास के साथ चीजें करना

उत्तर – c

11. फेरुल एक मैटल रिंग है जो रेती में फिट होती है |

a) हैंडल पर

b) टैंग पर

c) हील पर

d) पॉइंट पर उत्तर – a

12. ज्वलनशील और बहने वाले तरल आग के लिए किस अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया जाता है?

a) Foam extinguisher

b) Halon extinguisher

c) Dry powder extinguisher

d) Carbon dioxide extinguisher

Ans. a

13. प्राथमिक चिकित्सा के ABC में A क्या दर्शाता है?

a) Air way

b) Attention

c) Arresting

d) Atmosphere

Ans. a

14. जैविक कंपाउंड में मटेरियल को तोड़ने की प्रक्रिया क्या है जिसे खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

a) लैंड फिल्स

b) रीसाइक्लिंग

c) कम्पोस्टिंग

d) अपशिष्ट पदार्थ जलाना

उत्तर – c

15. बेकार कागज़ के लिए डिब्बे का कलर कोड क्या है?

a) लाल

b) नीला

c) काला

d) हरा

उत्तर – b

16. प्लास्टिक कचरा बिन के लिए कलर कोड क्या है?

a) लाल            

b) नीला           

c) हरा             

d) पिला

उत्तर – d

17. वर्ग ‘C’ में _____ से लगी आग होती है

a) लकड़ी व कागज

b) तरल पदार्थों

c) विद्युत्

d) गैस

उत्तर – d

18. वर्ग ‘D’ में _____ से लगी आग होती है |

a) विद्युत्

b) लकड़ी व कागज

c) गैस

d) तरल पदार्थों

उत्तर – a

19. विद्युत् से लगी आग को बुझाया जाता है|

a) पानी से

b) ड्राई पाउडर अग्निशामक से

c) सोडा एसिड अग्निशामक से

d) CTC अग्निशमन यंत्र द्वारा

उत्तर – d

20. गैस से लगी आग को निम्न में से किस से बुझाया जाता है |

a) पानी से

b) ड्राई पाउडर अग्निशामक से

c) सोडा एसिड अग्निशामक से

d) CTC अग्निशमन यंत्र द्वारा

उत्तर – b

21. काम करते समय यदि दुर्घटना हो जाये तो –

a) कार्य स्थल से भाग जाना चाहिए

b) दुर्घटना की सुचना तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारी को देनी चाहिए

c) दुर्घटनास्थल पर भीड़ लगा कर खड़े हो जाना चाहिए

d) इनमे से कोई नही

उत्तर – b

22. साधारण कैलिपर का साइज़ लिया जाता है –

a) इनकी टांगो की लम्बाई से

b) एक सिरे से दुसरे सिरे तक की लम्बाई से

c) रिवेट या कील के सेंटर से वर्किंग पॉइंट तक

d) दिए गए सभी

उत्तर – c

23. खांचे की चौड़ाई मापने के लिए निम्न में से किस कैलिपर का प्रयोग किया जाता है –

a) आउट साइड कैलिपर             

b) आड लैग कैलिपर

c) असमान टांग कैलिपर             

d) इनसाइड कैलिपर

उत्तर – d

24. ठोस पीतल को काटने के लिए हैक्सा ब्लेड की पिच होती है –

a) 1 mm         

b) 1.4 mm

c) 0.8 mm       

d) 1.8 mm

Ans. d

25. पतले ट्यूब को काटने के लिए हैक्सा ब्लेड की पिच होती है –

a) 1 mm

b) 1.4 mm

c) 0.8 mm

d) 1.8 mm

Ans. c

26. साधारण बैंच वाईस का साइज़ लिया जाता है –

a) वाईस की पूर्ण उंचाई से

b) jaw की अधिकतम ओपनिंग से

c) मूवेबल jaw की लम्बाई से

d) jaw की चौड़ाई से

उत्तर – d

27. बैंच वाईस को मेज/वर्क बेंच पर इसलिए लगाया जाता है –

a) ताकि बार को घुमाने में वर्क बैंच बाधक न हो

b) धातु का बुरादा मेज पर न गिरकर फर्श पर गिरता है

c) वाईस में लम्बे छड को सीधे लम्ब रूप में बाँधा जा सकता है

d) वाईस को स्थिर करने के वाल्ट को मेज/बैंच से ऊपर तक निकाला जा सकता है

उत्तर – c

28. स्टैण्डर्ड स्टील रूल _____ धातु की होती है –

a) माइल्ड स्टील            

b) स्टेनलेस स्टील           

c) अलॉय स्टील             

d) गन मेटल

उत्तर – b

29. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग जॉब चैक करने के लिए किया जाता है –

a) 900 के कोण में          

b) लम्बाई        

c) 450 के कोण में          

d) 300 के कोण में

उत्तर – a

30. इंचो की प्रणाली का प्रचलन निम्न में से किस देश में सबसे पहले प्रारंभ हुआ है?

a) अमेरिका      

b) जर्मनी          

c) इंग्लेंड          

d) भारत

उत्तर – c

31. साधारण कैलिपर द्वारा माप मापा जाता है –

a) अप्रत्यक्ष       

b) प्रत्यक्ष          

c) तुलनात्मक    

d) उपरोक्त दोनों

उत्तर – a

32. साधारण कैलिपर बनाये जाते है |

a) हाई कार्बन स्टील

b) माइल्ड स्टील

c) कास्ट स्टील

d) स्टेनलेस स्टील

उत्तर – b

33. सेण्टर पंच बनाया जाता है –

a) हाई कार्बन स्टील      

b) माइल्ड स्टील            

c) कास्ट स्टील              

d) स्टेनलेस स्टील

उत्तर – a

34. प्रीक पंच का पॉइंट ग्राइंड होता है |

a) 300  

b) 450  

c) 600  

d) 900

Ans. a

35. पिन पंच प्रयोग करते है |

a) डोवेल पिन या टेपर पिन को बाहर निकालने

b) गर्म धातुओं में सुराख़ करने

c) मार्किंग को पक्का करने

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – a

36. मार्किंग ऑफ टेबल की सतह पर engraved लाइन्स का उद्देश्य है –

a) माप लेने के लिए

b) जॉब की सेटिंग के लिए

c) टेबल की सतह की सुन्दरता बढाने के लिए

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – b

37. हैमर बाजार में मिलते है

a) पेन के अनुसार

b) भार के अनुसार

c) पेन के अनुसार व भार के अनुसार

d) मटेरियल के अनुसार

उत्तर – c

38. मशीन वाईस का गाइड नट बना होता है

a) कास्ट आयरन

b) माइल्ड स्टील

c) गन मेटल

d) पीतल

उत्तर – c

39. बेंच वाईस की जॉव प्लेट बनाई जाती है |

a) माइल्ड स्टील

b) टूल स्टील

c) कास्ट आयरन

d) फोर्जड स्टील

उत्तर – b

40. हैक्सा ब्लेड का साइज़ लिया जाता है |

a) दोनों सुराखों की अंदरूनी दुरी से

b) दोनों सुराखों की बाहरी दुरी से

c) दोनों सुराखों के केन्द्रों की दुरी से

d) ब्लेड की एक सिरे से दुसरे सिरे की दुरी से

उत्तर – c

41. हैक्सा ब्लेड बनाये जाते है |

a) हाई स्पीड स्टील        

b) कार्बन स्टील             

c) स्प्रिंग स्टील              

d) माइल्ड स्टील

उत्तर – a

42. पतली पाइप काटने के लिए प्रयोग किया जाता है |

a) कोर्स पिच ब्लेड

b) फाइन पिच ब्लेड

c) मध्यम पिच ब्लेड

d) स्तैगर्ड सैट

उत्तर – b

43. नाइफ एज रेती के क्रॉस सेक्शन का कोण होता है |

a) 200

b) 400

c) 100

d) 300

Ans. c

44. इस प्रकार के दातें रेती के फेस पर तेज नुकीले व एक कतार में होते है इनका प्रयोग लकड़ी, चमड़ा और अन्य नरम पदार्थों को रेतने के लिए करते है | इस रेती को कहते है |

a) सिंगल कट रेती

b) डबल कट रेती

c) रास्प/रुक्षकट रेती

d) कर्व कट रेती

उत्तर – c

45. निम्न में से किस हैमर का प्रयोग भारी फोर्जिंग कार्य में किया जाता है |

a) बॉल पिन हैमर

b) क्रॉस पिन हैमर

c) स्ट्रेट पिन हैमर

d) स्लैज हैमर

उत्तर – d

46. किस ग्रेड की रेती द्वारा अधिक मात्रा में धातु तुरंत हटाई जाती है |

a) डैड स्मूथ रेती

b) स्मूथ रेती

c) रफ रेती

d) सेकंड कट रेती

उत्तर – c

47. हैमर का कौन सा भाग नरम होता है |

a) पिन             

b) चिक            

c) फेस              

d) आई होल

उत्तर – b

48. स्टील रूल बनाया जाता है |

a) फोर्जड स्टील

b) स्टेनलेस स्टील

c) हाई कार्बन स्टील

d) एलाय स्टील

उत्तर – b

49. कॉम्बिनेशन सेट के जिस हैड से कोई भी कोण चैक किया जाता है उसे _____ कहते है |

a) स्क्वायर हैड

b) प्रोट्रेक्टर हैड

c) सेंटर हैड

d) रूल

उत्तर – b

50. स्ट्रेट एज बनाये जाते है |

a) पीतल          

b) स्टील या कास्ट आयरन

c) प्लास्टिक      

d) लकड़ी

उत्तर – b

ITI Fitter Questions and answers PDF Download [740 MCQ in Hindi]
ITI Employability skills Book PDF [Hindi/English] Free Download
ITI Fitter Question paper PDF Free Download
Fitter Apprenticeship Exam Questions AITT MCQ
ITI Engineering Drawing Book [PDF] Free Download
Pipe Fitter Question and answer in Hindi [Question Paper MCQ]
Structural Fitter Test Questions and Answers [Hindi] Paper MCQ