Structural fitter test questions and answers in Hindi. Helpful for Apprentice Exam and interview.
ये सभी प्रश्न Fitter Structural के पुराने क्वेश्चन पेपर से लिए गए है | वर्ष 2018 -19 में DGT ने आईटीआई फिटर स्ट्रक्चरल के जो अपरेंटिस के स्टूडेंट्स थे उनके ऑनलाइन AITT CBT एग्जाम में ये सभी प्रश्न पूछे थे |
Structural Fitter Test Questions and Answers
1. फाइलिंग करते समय वाईस में जॉब को पकड़ने की सबसे अच्छी स्थिति ______ होती है [DGT TT Fitter Structural 2019]
a) आँख के स्तर पर
b) कंधे के स्तर पर
c) कोहनी के स्तर पर
d) बाह के स्तर पर
उत्तर – c
2. ग्राइंडिंग व्हील पर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला bond _____ होता है [Fitter Structural 2019]
a) Vitrified
b) Carbon steel
c) Cast steel
d) Mild steel
Ans. a
3. भारतीय मानको के अनुसार ग्राइंडिंग व्हील का ‘M’ ग्रेड _______ समूह के अंतर्गत आता है [DGT Apprentice Test May 2019]
a) नरम
b) मीडियम
c) कठोर
d) बहूत कठोर
उत्तर – b
4. एक डाई एक कटिंग टूल है जिसका उपयोग ______ को काटने के लिए किया जाता है [AITT 109th 2019]
a) आंतरिक चूड़ियों
b) बाहरी चूड़ियों
c) दोनों आंतरिक और बाहरी चूड़ियों
d) न तो आंतरिक और न ही बाहरी चूड़ियों
उत्तर – b
5. पीतल ______ की मिश्र धातु है [Fitter Structural Apprentice Test 2019]
a) तांबा और टिन
b) तांबा और जस्ता
c) तांबा, जस्ता और टिन
d) जस्ता और टिन
उत्तर – a
6. मीट्रिक माइक्रोमीटर की न्यूनतम गणना क्या होती है? [AITT 2019]
a) 0.01 mm
b) 0.05 mm
c) 0.10 mm
d) 0.50 mm
Ans. a
7. दो शीट मेटल के टुकड़ों को एक ______ बनाने के लिए जोड़ा जाता है [AITT 2019]
a) सीम
b) हेम
c) नोच
d) क्लैंप
उत्तर – a
8. आर्क वेल्डिंग ट्रांसफार्मर _______ प्रकार का होता है [AITT 2018]
a) स्टेप अप ट्रांसफार्मर
b) स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर
c) ऑटो ट्रांसफार्मर
d) वन-टू-वन ट्रांसफार्मर
उत्तर – b
9. एक riveted जॉइंट में, प्लेटों के किनारों को बस एक दुसरे के ऊपर रखा जाता है और उन्हें रिवेट किया जाता है | इस जॉइंट को _____ कहते है [AITT 2019]
a) लैप जॉइंट
b) बट जॉइंट
c) एज जॉइंट
d) कार्नर जॉइंट
उत्तर – a
10. _______ में पानी मिलाने से एसिटिलीन निर्मित होती है [AITT 2018]
a) कैल्शियम क्लोराइड
b) कैल्शियम कार्बाइड
c) कैल्शियम कार्बोनेट
d) कैल्शियम bicarbonate
उत्तर – b
11. एक सहित में कई छिद्रों को पंच करने को ______ कहा जाता है [AITT 2019]
a) Perforating
b) Parting
c) Notching
d) Lancing
Ans. a
12. यदि तांबे या पीतल जैसे मृदु पदार्थ को काटा जाना है, तो लोहा काटने की आरी के ब्लेड की पिच क्या होनी चाहिए? [AITT 2018]
a) 1.8 mm
b) 1.4 mm
c) 1.0 mm
d) 0.8 mm
Ans. a
13. शीट के दो या दो से अधिक टुकड़ों में विभाजित करने को ______ कहा जाता है [AITT 2019]
a) Perforating
b) Parting
c) Notching
d) Lancing
Ans. b
14. हैवी ड्यूटी जैक में किस प्रकार के थ्रेड का उपयोग किया जाता है? [AITT 2019]
a) स्क्वायर थ्रेड
b) buttress थ्रेड
c) नकल थ्रेड
d) वी थ्रेड
उत्तर – a
15. किसी थ्रेड के दोनों किनारों से जुड़ने वाली शीर्ष सतह को ______ कहा जाता है [AITT 2019]
a) साइड
b) क्रेस्ट
c) रूट
d) डेप्थ
उत्तर – b
16. वह दुरी जिसके माध्यम से एक स्क्रू थ्रेड एक टर्न में अक्षीय रूप से आगे बढ़ता है, उसे _____ कहा जाता है [AITT 2019]
a) थ्रेड की पिच
b) थ्रेड की लीड
c) थ्रेड की गहराई
d) थ्रेड का व्यास
उत्तर – b
17. किसी छेनी से ग्रूव बनाया जा रहा है, ग्रूव के अंत तक पहुँचने पर आप धातु को एक गांठ के रूप में तोड़ने से कैसे बचेंगे? [AITT 2019]
a) अंत तक पहुँचने पर हलके बल से चिप करके
b) घुलनशील तेल का उपयोग करने
c) कम झुकाव के साथ छैनी को पकड़कर
d) विपरीत भाग से अंतिम भाग को चिप करके
उत्तर – d
18. हैक्सा ब्लेड की सामान्यत: प्रयुक्त होने वाली मानक लम्बाई _____ होती है [AITT 2019]
a) 100 mm
b) 150 mm
c) 200 mm
d) 250 mm
Ans. d
19. शहतीर क्या होते है? [AITT 2019]
a) नीवं में दिए गये बीम
b) ओपनिंग पर दिए गये बीम
c) छतों को सहारा देने के लिए दिए गये बीम
d) प्लिंथ लेवल पर दिए गये बीम
उत्तर – c
20. यदि लकड़ी जैसी सामग्री में आग लगी है, तो आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाला अग्निशामक यंत्र है:- [AITT 2019]
a) क्लास A अग्निशामक
b) क्लास B अग्निशामक
c) क्लास C अग्निशामक
d) क्लास D अग्निशामक
उत्तर – a
21. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त होने वाले किसी अग्निशामक यंत्र का संक्षिप्त नाम PASS है, इसका क्या मतलब है ? [AITT 2019]
a) Pull, Aim, Squeeze, Spread
b) Pull, Accuracy, Squeeze, Spread
c) Pin, Aim, Squeeze, Sweep
d) Pull, Aim, Squeeze, Sweep
Ans. d
22. इनमे से कौन सी वेल्डिंग प्रक्रिया में नॉन consumable इलेक्ट्रोड का उपयोग किया जाता है? [AITT 2019]
a) टिग वेल्डिंग
b) मिग वेल्डिंग
c) कार्बन डाइऑक्साइड वेल्डिंग
d) मैन्युअल मेटल आर्क वेल्डिंग
उत्तर – a
23. आर्क वेल्डेड बीड से स्लैग को हटाने के लिए क्या उपयोग किया जाता है? [AITT 2019]
a) क्रॉस पिन हैमर
b) चिपिंग हैमर
c) स्लेज हैमर
d) लकड़ी का हैमर
उत्तर – b
24. किस ओक्सी-एसिटिलीन फ्लेम में ऑक्सीजन की अधिकता होती है? [AITT 2019]
a) reducing फ्लेम
b) oxidising फ्लेम
c) न्यूट्रल फ्लेम
d) कार्बूराइजिंग फ्लेम
उत्तर – b
25. एसिटिलीन _____ के साथ पानी की प्रतिक्रिया द्वारा निर्मित होता है [AITT 2019]
a) सोडियम कार्बाइड
b) पोटैशियम कार्बाइड
c) कैल्शियम कार्बाइड
d) मैग्नीशियम कार्बाइड
उत्तर – c
26. मैन्युअल मेटल आर्क वेल्डिंग इलेक्ट्रोड एक सामग्री के साथ लेपित होते है जिसका नाम _____ है [AITT 2019]
a) कोट
b) कवर
c) बेस
d) फ्लक्स
उत्तर – d
27. आर्क वेल्डिंग के लिए किस प्रकार के ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है [AITT 2019]
a) स्टेप अप ट्रांसफार्मर
b) स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर
c) वन-टू-वन ट्रांसफार्मर
d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – b
28. वेल्डिंग इलेक्ट्रोड _____ की दो मानक लम्बाई में निर्मित होते है [AITT 2019]
a) 250 mm और 350 mm
b) 350 mm और 450 mm
c) 400 mm और 500 mm
d) 10 इंच और 12 इंच
उत्तर – b
29. एक वुडरफ ‘की’ का आकार क्या होता है? [AITT 2019]
a) शंकु के साथ गोल
b) एक वृत्त के खंड के रूप में
c) आयताकार
d) शंकु के साथ वर्गाकार
उत्तर – b
30. जो नियम वोल्टेज, विद्युत् धारा और प्रतिरोध के बिच सम्बन्ध बताता है, वह ______ है [AITT 2019]
a) ओह्म का नियम
b) फैराडे का नियम
c) बॉयल का नियम
d) पास्कल का नियम
उत्तर – a
31. एक एमिटर एक उपकरण है जिसका उपयोग ______ को मापने के लिए किया जाता है [AITT 2019]
a) विद्युत् धारा
b) वोल्टेज
c) प्रतिरोध
d) कंडक्टर
उत्तर – a
32. प्रत्यावर्ती धारा में फ्रीक्वेंसी की इकाई क्या है? [AITT 2019]
a) Coulomb
b) Watt
c) Hertz
d) Henry
Ans. c
33. चेन स्लिंग का उपयोग तब किया जाता है जब ______ [AITT 2019]
a) हलके लोड को उठाना हो
b) मध्यम लोड को उठाना हो
c) भारी लोड को उठाना हो
d) कोई भी लोड उठाना हो
उत्तर – c
34. ________ एक सतह से उच्च धब्बो को हटाने की विधि है [AITT 2018]
a) खुरचना
b) बाँध देना
c) खोदना
d) तोडना
उत्तर – a
35. ड्रिलिंग के दौरान यह पाया जाता है की चिप केवल एक लिप से लगातार बहती रहती है, इसका सम्भावित कारण है ____ [DGT TT Fitter Structural, May 2019]
a) असमान लिप कोण
b) अत्यधिक बिंदु कोण
c) असमान निकासी कोण
d) कटिंग एंगल धातु के ड्रिल किये जाने के अनुसार नहीं है
उत्तर – a
36. मानक पाइप फिटिंग _____ के अनुकुल चूड़ियों सहित मुहैया कराई जाती है [Fitter Structural AITT 2019]
a) BSW
b) BA
c) BSP
d) Metric
Ans. c
37. काउंटरबोरिंग _______ के लिए की जाती है [Fitter Structural 2019]
a) किसी छेद के किनारों को डिबर करना
b) सटीक आकार तक किसी छेद को बढ़ाने
c) किसी आंतरिक छेद के फिनिश
d) सॉकेट हेड स्क्रू को बैठाने
उत्तर – d
38. पाइप असेंबली में सन पैकिंग क्यों उपयोग की जाती है? [DGT Nov 2018]
a) कसी हुई फिटिंग
b) रिसाव रोकने के लिए
c) कार्य सुविधा के लिए
d) चूड़ियों के बिच का अन्तराल भरने के लिए
उत्तर – b
39. ट्विस्ट ड्रिल आमतौर पर ______ से बनाई जाती है [Fitter Structural Apprentice Test 2019]
a) हाई स्पीड स्टील
b) कार्बन स्टील
c) कास्ट स्टील
d) माइल्ड स्टील
उत्तर – a
40. एक जॉब को ड्रिल करते समय टंकी के पानी को शीतलक के रूप में प्रयोग क्यों नही किया जाता है? [AITT 109th 2019]
a) यह अपर्याप्त शीतलन प्रभाव देता है
b) यह जॉब के लिए संक्षारण का कारण बन सकता है
c) यह ड्रिल की कटाई क्रिया को घटाता है
d) यह जल्दी भाप बन जाता है
उत्तर – b
41. इनमे से कौन सा तरल स्नेहक है [AITT 2018]
a) मॉलिब्डेनम disulphide
b) वैक्स या मोम
c) ग्रीज
d) सिंथेटिक तेल
उत्तर – d
42. टेपर के कोण को सही मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है [AITT 2019]
a) बेवल गेज
b) बेवल प्रोट्रेक्टर
c) वर्नियर बेवल प्रोट्रेक्टर
d) टेपर गेज
उत्तर – c
43. एक ______ के दोनों सिरों पर चूड़ियाँ होती है [AITT 2019]
a) कैप स्क्रू
b) स्टड बोल्ट
c) मशीन पेंच
d) मशीन बेल्ट
उत्तर – b
44. एक riveted जोड़ _____ की वजह से अपनी सर्विस के दौरान विफल नहीं हो सकता [AITT 2018]
a) Tearing/फटने
b) Shearing/काटने
c) Bending/बंकन
d) Crushing/पिसाई
Ans. c
45. यह पेंच की चूड़ी का सबसे छोटा व्यास होता है [AITT 2018]
a) आंतरिक चूड़ी व्यास
b) माइनर व्यास
c) मेजर व्यास
d) बाह्य चूड़ी व्यास
उत्तर – b
46. शीट मेटल वर्कर के एन्विल को क्या माना जाता है? [AITT 2019]
a) मंद्रेल
b) स्टेक
c) ट्रेमेल
d) स्टील स्क्वायर
उत्तर – b
47. एक ही पंक्ति में दो आसन्न रिवेट्स के बिच केंद्र से केंद्र की दुरी, जिसे प्लेट के किनारे के समानांतर मापा जाता है उसे ______ कहा जाता है [AITT 2019]
a) लेड
b) मार्जिन
c) पिच
d) ओवरलैप
उत्तर – c
48. एक रेती की श्रेणी _____ से निश्चित की जाती है [AITT 2018]
a) दांतों के बिच जगह
b) क्रॉस-सेक्शन
c) चौड़ाई
d) लम्बाई
उत्तर – a
49. क्षतिग्रस्त बाह्य चूड़ियाँ _____ से संशोधित की जाती है [AITT 2018]
a) डाई नट
b) हाफ नट
c) वृतीय डाई
d) समायोज्य पेंच प्लेट डाई
उत्तर – a
50. वेल्डिंग में विकृति को कम करने के लिए कौन सी विधि का प्रयोग किया जा सकता है? [AITT 2018]
a) अति वेल्डिंग से बचना
b) स्किप वेल्डिंग का प्रयोग
c) आंतरायिक वेल्ड का प्रयोग
d) सभी विकल्प
उत्तर – d
51. इनमे से कौन सा माप उपकरण एक स्थायी प्रकार का उपकरण है? [AITT 2018]
a) स्टील पैमाना
b) माइक्रोमीटर
c) वर्नियर कैलिपर
d) बेवल चांदा
उत्तर – a
52. इंधन गैस फिटिंग _____ के साथ प्रदान की जाती है [AITT 2019]
a) लेफ्ट हैण्ड थ्रेड
b) राईट हैण्ड थ्रेड
c) मल्टी हैण्ड थ्रेड
d) स्क्वायर थ्रेड
उत्तर – a
53. एक बोल्ट जिसके शीर्ष सिरे पर वृतीय चक्र होता है और जिसका प्रयोग रस्सी या चेन को बाँधने के लिए होता है, ______ नाम से जाना जाता है [AITT 2019]
a) आई बोल्ट
b) U बोल्ट
c) शोल्डर बोल्ट
d) एलीवेटर बोल्ट
उत्तर – a
ITI Fitter Theory Book PDF [Free Download] Hindi/English
ITI Fitter Question Paper in Hindi [PDF]
Fitter Apprenticeship Exam Questions AITT MCQ
ITI Fitter Question Bank Tools Related MCQ in Hindi [PDF]