Mock test ITI electrician in Hindi for online theory exam paper preparation. NIMI New Questions set NCVT. These are Most important Question for final exams.
Mock Test ITI Electrician
1. कौन से प्लायर का उपयोग तार के हुक और लूप बनाने में होता है ?
a) फ्लैट नोज प्लायर
b) लॉन्ग नोज प्लायर
c) राउंड नोज प्लायर
d) डायगोनल कटाई प्लायर
2. विद्युत उपकरण में लगी आग हेतु कौनसा अग्निशामक प्रयोग किया जाता है ?
a) Helon type
b) Foam type
c) Gascartridge type
d) Stored pressure type
3. BIS का पूर्ण रूप है
a) Board of Indian standard
b) Bureao of Indian Standard
c) Board ofInternational Standard
d) Bureau of international Standard
4. पीड़ित को बचाने हेतु क्या तात्कालिक कदम उठाना चाहिए, यदि वह अभी भी विद्युत शक्ति स्त्रोत से संपर्क में है?
a) हाथों द्वारा खींचे या धक्का दे
b) अपने प्राधिकारी को विद्युत झटके के बारे में जानकारी दें
c) किसी को उस व्यक्ति को छुड़ाने हेतु बुलाएँ
d) संयोजको को अलग करके शक्ति आपूर्ति को बंद करदें
5. गैल्वेनिकृत लोहे के लिए किस प्रकार के सोल्डरिंग फ्लक्स का उपयोग किया जाता है?
a) रेजिन
b) जस्ता क्लोराइड
c) साल अमोनिया
d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
6. मात्रा उत्पादन और टिनिंग कार्य हेतु कौन सी सोल्डरिंग विधि का प्रयोग किया जाता है ?
a) डीप सोल्डरिंग
b) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग
c) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग
d) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग
7. XLPE का पूर्ण रूप है ?
a) Cross Line Poly Ethylene
b) X’ess Line Phase Earthing
c) Cross Linked poly Ethylene
d) Excess Length Paper and Ebonite
8. भूमिगत केबल में सर्विंग परत का क्या उपयोग है?
a) केबल को नमी से बचाना
b) केबल को यांत्रिक क्षति से बचाना
c) धात्विक कवच को क्षरण से बचाना
d) आर्मरिंग को वायुमंडलीय स्थिती से बचाना
9. ताम्बे के परमाणु के आबंध चक्र में कितने इलेक्ट्रान होते है
a) 1
b) 2
c) 8
d) 18
10. Neon लैंप में विद्युत धारा का प्रभाव क्या कहलाता है?
a) उष्मीय प्रभाव
b) चुम्बकीय प्रभाव
c) रासायनिक प्रभाव
d) गैस आयनीकरण प्रभाव
ITI Electrician MCQ Book in Hindi (450 Question) 1st Year | Rs.12/- |
Electrician 2nd Year Best MCQ Book in Hindi (400 Question) | Rs.12/- |
ITI Question Paper Electrician Theory, Practical, Drawing and Math | Check |
ITI Electrician Question Bank PDF | Check |
ITI Electrician Book Download PDF [Free]