Electronics Mechanic Steel Plant MCQ [Hindi] Question Paper

Electronics Mechanic Steel Plant MCQ with answers in Hindi. These Questions are most important because these Questions asked in 2018-19 AITT (All India Trade Test) Online CBT Exam. This exam conducted by DGT on National level for Apprentice students.

Electronics Mechanic Steel Plant MCQ

1. निम्नलिखित में से कौन बिजली का सबसे अच्छा सुचालक है? [Electronics Mechanic Steel Plant 2019]

a) एल्युमीनियम

b) चांदी

c) तांबा

d) लोहा

उत्तर – c

2. इलेक्ट्रॉनिक मल्टीमीटर क्या मापता है? [AITT 2018]

a) वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध

b) वोल्टेज और धारा

c) धारा और शक्ति

d) उर्जा और शक्ति

उत्तर – a

3. ओवरलोड विद्युत् सॉकेट को सम्भालने के परिणामस्वरूप इनमे से किसकी सबसे अधिक सम्भावना है? [Electronics Mechanic Steel Plant 2019]

a) शीतदंश

b) अस्बेस्तोसिस

c) दम घुटना

d) विद्युत् झटका

उत्तर – d

4. दुर्घटनाओं के कारण क्या है? [AITT 2018]

a) उचित सुरक्षा विधि के ज्ञान की कमी

b) उपकरणों का अनुचित प्रयोग

c) बहूत कम रौशनी

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

5. विद्युत् सप्लाई के तार से चिपके व्यक्ति को कैसे दूर करते है? [AITT 2018]

a) सुखी लकड़ी या रबर के दस्ताने से

b) उसका हाथ पकडकर

c) गीली लकड़ी से

d) लोहे के छड से

उत्तर – a

6. घरेलू तारों और छोटी इकाइयों के लिये _____ का उपयोग किया जाना चाहिए [AITT 2019]

a) MCB
b) ACB

c) OCB
d) MCCB

Ans. a

7. कटिंग टूल को कितने समूहों में विभाजित किया जा सकता है? [AITT 2018]

a) 2

b) 3

c) 4

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – a

8. केमिकल प्लांट में रखे गये हैंडी अग्निशामक में होता है [AITT 2019]

a) ड्राई केमिकल पाउडर

b) कार्बन डाइऑक्साइड

c) ऑक्साइड

d) फोम

उत्तर – a

9. दो इंटरसेक्टिंग शाफ़्ट को जोड़ने के लिए हम क्या उपयोग करते है? [AITT 2018]

a) स्पर गियर

b) हेलिकल गियर

c) वर्म एवं व्हील

d) बेवल गियर

उत्तर – d

10. श्रेणी A आग में ______ कारण लगी आग शामिल है [AITT 2019]

a) लकड़ी

b) तेल

c) ट्रांसफार्मर

d) रसायन

उत्तर – a

11. निम्नलिखित में से कौन सा एक इन्सुलेटर है? [AITT 2018]

a) लकड़ी

b) तांबा

c) लोहा

d) सोना

उतर – a

12. व्हिटस्टोन ब्रिज एक _____ है [AITT 2018]

a) AC ब्रिज

b) DC ब्रिज

c) उच्च वोल्टेज ब्रिज

d) शक्ति अपव्यय ब्रिज

उत्तर – b

13. आग _____ का मिश्रण है [AITT 2019]

a) इंधन, प्रकाश और ऑक्सीजन

b) इंधन, गर्मी और ऑक्सीजन

c) इंधन, गर्मी और कार्बन डाइऑक्साइड

d) इंधन, प्रकाश और नाइट्रोजन

उत्तर – a

14. काम करने का सुरक्षित तरीका क्या है? [AITT 2019]

a) एक प्रभावी और सही तरीके से काम करना

b) प्राचीन तरीके से काम करना

c) जल्दबाजी से काम करने का तरीका

d) सामान्य रूप से काम करने का तरीका

उत्तर – a

15. कैपसिटर का उपयोग कहाँ किया जाता है? [AITT 2018]

a) मोटरों में

b) स्पार्किंग कम करने में

c) DC सर्किट में

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

16. निम्नलिखित में से कौन सा सेल लैड एसिड सेल का उदाहरण है? [AITT 2018]

a) प्राइमरी सेल

b) सेकेंडरी सेल

c) ड्राई सेल

d) कोई नही

उत्तर – b

17. प्रतिक्रियाशील शक्ति ______ में व्यक्त की जाती है [AITT 2018]

a) वाट

b) वोल्ट एम्पीयर रिएक्टिव

c) वोल्ट एम्पियर

d) कोई नहीं

उत्तर – b

18. DC जनरेटर का शाफ़्ट किस धातु का बना होता है? [AITT 2018]

a) तांबा

b) ढलवां लोहा

c) माइल्ड स्टील

d) कार्बन

उत्तर – c

19. ट्रांसफार्मर की रेटिंग _____ में मापी जाती है [AITT 2018]

a) kVA

b) kW

c) HP

d) BHP

Ans. a

20. शोर्ट सर्किट टेस्ट का उपयोग _____ को निर्धारित करने के लिए किया जाता है [AITT 2018]

a) लोह ह्रास

b) हिस्टैरिसीस ह्रास

c) ताम्र ह्रास

d) एडी करंट ह्रास

उत्तर – c

21. निम्नलिखित में से किसका उपयोग क्षतिग्रस्त या जंग लगे थ्रेड्स को ठीक करने के लिए किया जाता है? [AITT 2019]

a) डाई नट

b) सर्कुलर स्प्लिट डाई

c) टू पीस डाई

d) डाई प्लेट

उत्तर – a

22. टूटे हुए टैप को हटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? [AITT 2019]

a) टैप डिस्पोसर

b) टैप रिंच

c) टैप एक्सट्रैक्टर

d) टैप नट

उत्तर – c

23. डबल कट फाइल का उपयोग कहाँ किया जाता है? [AITT 2019]

a) लकड़ी

b) गत्ता

c) चमड़ा

d) स्टील

उत्तर – d

24. OR गेट में कितने इनपुट होते है? [AITT 2018]

a) केवल एक इनपुट

b) केवल दो इनपुट

c) दो या अधिक 

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – c

25. जिन पदार्थो में मुक्त इलेक्ट्रानो की एक बड़ी संख्या होती है और कम प्रतिरोध देते है, _____ कहलाते है [AITT 2019]

a) इन्सुलेटर

b) प्रेरक

c) कंडक्टर

d) सेमी-कंडक्टर

उत्तर –c

26. इनमे से कौन थाईरिस्टर समूह का सदस्य नहीं है? [AITT 2018]

a) SCR

b) GTO

c) BJT

d) TRIAC

Ans. c

27. एक सुचालक का गुण जिसके कारण इसमें से करंट गुजरता है [AITT 2019]

a) Reluctance

b) Conductance

c) Admittance

d) Inductance

Ans. b

28. चालकता के व्युत्क्रम को कहते है [AITT 2019]

a) प्रवेश

b) प्रतिरोध

c) अनिच्छा

d) प्रतिघात

उत्तर – b

29. किसी वस्तु के तापमान को _____ से व्यक्त किया जाता है [AITT 2018]

a) डिग्री कोण

b) डिग्री तापमान

c) कैलोरी

d) जूल

उत्तर – b

30. निम्न में से सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला लेवल स्विच कौन सा है? [AITT 2018]

a) धारिता स्विच

b) फ्लोट स्विच

c) चालकता स्विच

d) अल्ट्रासोनिक स्विच

उत्तर – b

31. यदि प्रतिरोधो की संख्या श्रिंखला में जुडी हुई है, तो समतुल्य प्रतिरोध ______ हो जाता है [AITT 2019]

a) घट

b) बढ़

c) एक समान रहती है

d) घटने के लिए बढ़

उत्तर – b

32. ओह्म का नियम _____ पर लागु नहीं होता है [AITT 2019]

a) रेखीय सर्किट

b) निर्वात नली

c) कार्बन प्रतिरोधक

d) उच्च वोल्टेज सर्किट

उत्तर – b

33. DCS का मुख्य लाभ क्या है? [AITT 2018]

a) कंट्रोलर का छोटा आकार

b) अधिक विश्वसनीय

c) विशेष प्रोग्रामिंग के लिए हाई लेवल की जानकारी आवश्यक नहीं

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

34. निम्नलिखित में से मेमोरी की भण्डारण क्षमता की इकाई कौन सी है? [AITT 2018]

a) गीगा बाइट

b) किलो बाइट

c) मेगा बाइट

d) सभी विकल्प

उत्तर – d

35. फैराडे के नियम के अनुसार, EMF का क्या मतलब है? [AITT 2019]

a) Electromagnetic field

b) Electromagnetic force

c) Electromagnetic friction

d) Electromotive force

Ans. d

36. निम्न में से कौन सी CNC मशीन है? [AITT 2018]

a) CNC लेथ

b) CNC प्लाज्मा कटर

c) CNC इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज मशीन

d) सभी विकल्प

उतर – d

37. निम्नलिखित में से कौन सा DC पॉवर सप्लाई स्त्रोत हो सकता है? [AITT 2018]

a) बैटरी

b) शुष्क सेल

c) फुल वेव रेक्टीफायर

d) सभी विकल्प

उत्तर  – d

38. अर्थ वायर या ग्राउंड वायर ______ से बना होता है [AITT 2018]

a) तांबा

b) एल्युमीनियम

c) लोहा

d) गैल्वेनाइज्ड स्टील

उत्तर – d

39. केबल में दोष का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण आयोजित किया जाता है? [AITT 2018]

a) मुर्रे लूप टेस्ट

b) वरले लूप टेस्ट

c) दोनों

d) कोई नहीं

उत्तर – c

40. API गुरुत्वाकर्षण ______ में मापा जाता है [AITT 2019]

a) गुरुत्वाकर्षण मीटर पैमाना

b) हाइड्रोमीटर पैमाना

c) रिचेर पैमाना

d) कोई नहीं

उत्तर – b

41. माउस की सेटिंग _____ द्वारा बदली जा सकती है [AITT 2018]

a) कण्ट्रोल पैनल द्वारा

b) विंडोज एक्स्प्लोरर द्वारा

c) एक्सेल द्वारा

d) इनमे से कोई नही

उत्तर – a

42. निकल आयरन सेल की पॉजिटिव प्लेटें ____ से बनी है [AITT 2019]

a) निकल हाइड्रोक्साइड

b) lead पेरोक्साइड

c) फेरस हाइड्रोक्लोरिक

d) पोटैशियम हाइड्रोक्साइड

उत्तर – a

43. इन्टरनेट क्या है? [AITT 2018]

a) एक नेटवर्क

b) विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल संग्रह

c) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क का अंत:सम्बन्धन

d) कोई नहीं

उत्तर – b

44. ड्राई सेल का emf लगभग होता है [AITT 2019]

a) 0 वोल्टेज

b) 0.5 वोल्टेज

c) 1 वोल्टेज

d) 1.5 वोल्टेज

उत्तर – d

45. द्वितीय सेल है [AITT 2019]

a) लैड एसिड सेल

b) एल्कलाइन सेल

c) दोनों

d) कोई नहीं

उत्तर – c

ITI Theory Books Free Download [PDF]
ITI Practical Book Free Download [PDF]
ITI Electronics mechanic Question bank [PDF]
ITI Electronic Mechanic MCQ Book in Hindi (350 Question) 1st year in Just Rs.12/-